- होली पर बिहार में शराब की तस्करी नाकाम: लंभुआ स्टेशन से 70 हजार की शराब के साथ 3 गिरफ्तार
- जीआरपी की सतर्कता से बड़ा खुलासा, बिहार ले जाई जा रही थी अवैध शराब
अखिलेश कुमार द्विवेदी : सुलतानपुर। होली के त्योहार पर मुनाफा कमाने के लिए बिहार में अवैध शराब की तस्करी की कोशिश को जीआरपी ने नाकाम कर दिया। लंभुआ रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब 70 हजार रुपये की शराब बरामद हुई है। यह शराब बिहार ले जाने की तैयारी में थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता से यह योजना फेल हो गई।
यह भी पढ़ें : सीतापुर: कार की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, चालक के 1.72 लाख रुपये गायब!… देखें Video
स्टेशन पर संदिग्धों की तलाश में पकड़े गए तस्कर

लंभुआ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के वाराणसी छोर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन युवक संदिग्ध हालत में दिखे। जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली, तो 344 टेट्रा पैक और 40 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। यह शराब 12 बैग में भरी गई थी, जिसे ट्रेन के जरिए बिहार भेजा जाना था।
गिरफ्तार आरोपियों का खुलासा
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कर ली है। इनमें से दो युवक बिहार के पटना जिले के रहने वाले हैं – वैभव राज (19) और रौशन कुमार (20), जबकि तीसरा आरोपी अमन तिवारी (25) सुलतानपुर के जयसिंहपुर का निवासी है। पूछताछ में इन तस्करों ने बताया कि वे अलग-अलग ठेकों से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं।
होली पर अधिक मुनाफे की थी योजना
गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे होली के मौके पर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए बड़ी मात्रा में शराब लेकर जा रहे थे। उन्होंने यह भी कबूला कि इससे पहले भी वे कई बार इसी तरह शराब की तस्करी कर चुके हैं।
विशेष अभियान के तहत हुई कार्रवाई
रेलवे पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा थी। इस अभियान के तहत डीएसपी रेलवे अमित सिंह के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में उप-निरीक्षक अभिषेक मिश्रा की टीम ने यह सफलता हासिल की।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : सीतापुर: कार की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, चालक के 1.72 लाख रुपये गायब!… देखें Video