नाबालिग बेटे का गुस्सा बाइक की चाबी ना मिलने पर हेड कांस्टेबल पिता पर चाकू से हमला -मौत
Minor son’s anger over not getting bike keys, head constable father attacked with knife – death .Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Bulandshahar : नाबालिक बेटे को उस समय बहुत गुस्सा आ गया जब,उसके हेड कांस्टेबल पिता ने उसको बाइक की चाबी नहीं दी।वह अपने गुस्से को संभाल नहीं सका,और चाकू से पिता पर हमला कर दिया।इससे उनकी मौत हो गई। बुधवार की रात को चाबी ना मिलने पर नाराज हुए बेटे ने, अपने कांस्टेबल पिता के छाती पर चाकू से ताबड़तोड़ कई हमले कर दिये।आपको बता दें कि हेड कांस्टेबल की तैनाती बुलंदशहर के पावर कॉरपोरेशन के विजिलेंस थाने में थी। पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया,पुलिस ने कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हॉउस भेज दिया।
नाबालिग बेटे का गुस्सा बाइक की चाबी ना मिलने पर हेड कांस्टेबल पिता पर चाकू से हमला -मौत
नाबालिग बेटे का गुस्सा,कोतवाली देहात क्षेत्र में यमुना पुरम कॉलोनी के रहने वाले प्रवीण कुमार (48)वर्ष,यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल थे।अभी उनकी तैनाती पावर कारपोरेशन के विजिलेंस थाने पर थी।जबकि उनकी पत्नी सविता देवी,खुर्जा क्षेत्र में एक जूनियर हाई स्कूल में शिक्षिका के पद पर तैनात हैं।उनके केवल एक ही बेटा है। जिसकी उम्र 15 वर्ष है।वह शहर के एक बड़े स्कूल में हाई स्कूल की पढ़ाई करता है।
पुलिस ने बताया कि,बुधवार की शाम को आरोपी बेटे ने कांस्टेबल पिता से बाइक की चाबी मांगी थी। प्रवीण के मना कर देन पर उसे बहुत गुस्सा आ गया।वह इस बात से इतना नाराज हुआ कि,पास में पड़े हुए सब्जी काटने वाला चाकू उठा लिया,और पिता के छाती पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए।
इसके बाद गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने,कांस्टेबल को गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर गए।लेकिन वहां इलाज के समय उन्होंने दम तोड़ दिया।इस घटना की सूचना जब कोतवाली पुलिस को मिली।वह तत्काल मौके पर पहुंच गई,और वहां घटना स्थल पर जांच पड़ताल किया।
पुलिस में सबसे पहले नाबालिक पुत्र को हिरासत में लिया,और उससे हत्या में प्रयोग हुए चाकू को बरामद कर लिया। इस मामले पर कोतवाली देहात के प्रभारी ने बताया कि, आरोपी को हिरासत में रखा गया है।कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर,उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि,नाबालिक पुत्र को बाइक की चाबी ना मिलने पर,हेड कांस्टेबल पिता से नाराज होकर,उसने उनकी छाती पर चाकू से कई बार हमला किया।जिससे उनकी मृत्यु हो गई।आरोपी पुलिस की हिरासत में है।अभी तक तहरीर नहीं मिली है। जैसे ही तहरीर मिल जाएगी। केस दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
YOU MOST READ
1 मां की इज्जत बेटे ने लूटी एक पत्नी की तरह बनकर रहने को बोला कोर्ट से उम्र कैद की सजा
2 खूब लड़ा पिटबुल डॉगी कोबरा को पटक पटक कर मारा मालिक के बच्चों की जान बचा ली
3 छात्रा से युवक ने दुष्कर्म किया दूसरे ने बनाई वीडियो ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए वसूल लिए
4 13 साल की लड़की को झांसी पहुंचते ही हार्ट अटैक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने आई थी वह
5 खूबसूरत लड़की पर दिल हार बैठे मुंशी और वकील लव ट्रायंगल में गई एसीपी के बेटे की जान