दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर चलती कार में शिक्षिका की हत्या 50 लाख कर्ज लौटाने का मामला

फिरोजाबाद में एक शिक्षिका की हत्या एक महिला ने इसलिए कर दी कि उसे 50 लाख रुपए वापस न करना पड़े।महिला अपने हिस्ट्रीशीटर साथी और दो अन्य के साथ मिलकर चलती हुई कार में दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर शिक्षिका की हत्या कर दी।

0 202

दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर चलती कार में शिक्षिका की हत्या 50 लाख कर्ज लौटाने का मामला

Murder of a teacher in a moving car by tying her neck with a dupatta, a case of returning loan of Rs 50 lakh.Vishva Bharti : Akhilesh Ray : UP : Firojabad : यूपी के फिरोजाबाद में एक शिक्षिका की हत्या इसलिए कर दी गई कि उससे 50 लाख रुपए लिए गए कर्ज को वापस न लौटना पड़े।महिला अपने हिस्ट्रीशीटर साथी और दो अन्य के साथ मिलकर चलती हुई कार में दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर शिक्षिका की हत्या कर दी थी।उसके शव को पुन्नछा गांव के निकट झाड़ियों में फेंक दिया।पुलिस एक आरोपी को नौरंगी घाट के नजदीक से गिरफ्तार करके इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।हत्या में उपयोग की गई कार भी बरामद कर ली है।

दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर चलती कार में शिक्षिका की हत्या 50 लाख कर्ज लौटाने का मामला

यह भी पढ़ें  : अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को दी कुर्सी पीड़िता 10 घंटे चौकी में बैठाई गई इंचार्ज निलंबित

दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर चलती कार में शिक्षिका की हत्या 50 लाख कर्ज लौटाने का मामला।आपको बता दें कि यह मामला फिरोजाबाद मे थाना नसीरपुर का है।एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने इस का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि 26 अगस्त मे थाना दक्षिण के जोशियान चंद्रवार गेट की शिक्षिका कमलेश का शव थाना नसीरपुर में पुन्नछा के निकट झाड़ियां में पड़ा हुआ पाया गया था।

इस मामले में शिक्षिका के बेटे ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा यादव के विरुद्ध केस दर्ज कराया था।इस मामले में एसओजी और सर्विलांस सहित कई पुलिस की टीमों को लगा दिया गया था।रविवार को पुलिस हत्या के एक आरोपी बिल्लू उर्फ सागर पुत्र राम प्रकाश को पकड़ने में सफल हो गई।आरोपी नगला गोकुल थाना बसई मोहम्मदपुर का रहने वाला है।पुलिस उसके पास से हत्या में प्रयोग की गई आई10 कार भी बरामद कर लिया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरी चौराहे पर उसकी बाइक रिपेयरिंग की दुकान है।उसकी दुकान पर आरोपी का साला टीटू उर्फ संदीप यादव ग्राम नगला केहरी थाना घिरोर जिला मैनपुरी का निवासी काम करता था।उसकी दोस्ती नगला एदल आसफाबाद की रहने वाली सीमा से हो गई थी।

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस से कहा कि बिल्लू सीमा के यहां दूध देने आता जाता था।आरोपी का भी सीमा के घर आना-जाना होता रहता था। शिक्षिका कमलेश भी सीमा के घर आती जाती थी।इस मामले की मुख्य आरोपी आंगनबाड़ी के काम के साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करती है।इस काम में बिल्लू भी उसके साथ लगा था।

आरोपी ने बताया कि मुख्य आरोपी ने शिक्षिका कमलेश से प्रॉपर्टी डीलिंग में निवेश करने के नाम पर 2019 से आज तक 50 लाख रुपए उधार ले लिए थे।शिक्षिका को अपनी बेटी की शादी करनी थी।इसलिए वह सीमा से अपने रुपए मांग रही थी।लेकिन सीमा उधार लिए गए रुपए को हड़पने लिए बिल्लू उसका साला टीटू और हिस्ट्रीशीटर हरिशंकर उर्फ हरिओम निवासी नगला गोकुल थाना बसई मोहम्मदपुर के साथ मिलकर शिक्षिका कमलेश की हत्या की योजना बना ली।शिक्षिका को मारने के लिए सीमा ने हरिशंकर व टीटू को एक-एक लाख रुपए की सुपारी दी थी।

जन्माष्टमी के दिन बनी योजना के अनुसार सीमा ने हरिशंकर बिल्लू को आई 10 कार लेकर असफाबाद रेलवे ब्रिज के नीचे बुला लिया।इसमें शिक्षिका को बैठा लिया।फिर मटेसना रोड पर कुछ दूर आगे पहुंचकर उसमें टीटू को भी बैठा लिया।

फिर चकरपुर गांव के दूसरी छोर पर पहुंचकर सुनसान जगह देखी।वहीं पर हरिशंकर टीटू व सीमा तीनों मिलकर शिक्षिका के दुपट्टे से उसके गले में फंदा डालकर उसे मौत के घाट उतार दिया।इस बीच बिल्लू कार चला रहा था।शिक्षिका की हत्या करने के बाद थाना नसीरपुर के पुनच्छा के निकट सुनसान क्षेत्र में उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया।फिर कार को धुलाकर उसे गैराज में खड़ा कर दिया।

कमलेश की सीमा से योगा के बीच मुलाकात हुई

सीमा यादव और शिक्षिका 2019 में योगा के बीच मिले थे।यह मुलाकात धीरे-धीरे दोनों के बीच घनिष्ठ रिश्ते में बदल गए।सीमा ने शिक्षिका को अपनी बातों के जाल में फंसा लिया। उससे लाखों रुपए ले लिए।सीमा ब्याज पर रुपए भी लेती थी।

एसपी देहात ने जानकारी दी कि सीमा आंगनबाड़ी कार्यकत्री होने के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करती थी।वह ब्याज पर रुपए भी लेती थी।सीमा ने शिक्षिका को ब्याज के रूप में अधिक पैसा दिलाने के नाम पर पांच साल के भीतर करीब 35 लाख रुपए उससे ले लिए थे।इसका ब्याज बनकर कुल धनराशि 50 लाख रुपए हो गई थी। सीमा शिक्षिका को रुपए देने के बहाने बुलाकर ले गई थी।

पुलिस ने फरार अभियुक्तों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया

एसएसपी सौरभ दीक्षित ने 10-10 हजार रुपए का इनाम फरार हुए तीनों अभियुक्तों पर घोषित किया है। जो भी अभियुक्तों की सूचना देगा उसे 10 हजार का इनाम दिया जाएगा।इस हत्याकांड के खुलासे में थाना प्रभारी नसीरपुर राजीव कुमार उप निरीक्षक रितिक शर्मा जतिन पाल व कांस्टेबल अनुराधा चौधरी एवं वीरेश कुमार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें  : अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को दी कुर्सी पीड़िता 10 घंटे चौकी में बैठाई गई इंचार्ज निलंबित

YOU MUST READ 

1  महसी में वन्य जीव भेड़िया आतंक प्रभावित क्षेत्रों में योगी के अफसर और विधायक देर रात भ्रमण करते रहे

2  एनआईए आईजी की बेटी की लोहिया विधि विश्वविद्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

3  कोडिंग प्रक्रिया वही कोडिंग जांच कई चरणों में अभ्यर्थी राइटिंग नमूने देंगे संशोधित परिणाम घोषित -PCSJ

4  बर्थडे केक पिस्टल से काटा फिर अंधाधुंध फायरिंग कर मनाया जश्न वीडियो वायरल

5  प्यार के नशे में एक युवक बुर्का पहन कर प्रेमिका से मिलने आ गया उसकी खूब धुनाई हुई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More