जमीन विवाद में बड़े बेटे ने सेवानिवृत दरोगा की गला घोट कर हत्या कर दी

मृतक की छोटी बहू प्रेमलता ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि उसके ससुर के पास 11 बीघा जमीन थी। उसके पति की मृत्यु के बाद उसके ससुर ने नौ बीघा जमीन उसके दो बेटों यस और हर्ष के नाम कर दी थी। इसी से उसका जेठ हेमंत नाराज था।

0 236

जमीन विवाद में बड़े बेटे ने सेवानिवृत दरोगा की गला घोट कर हत्या कर दी

छोटी बहू प्रेमलता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

“In a land dispute, the elder son strangled a retired inspector to death.Vishva Bharti : Ayush Pandey : Kanpur : कानपुर के मूसानगर थाना के भरतौली गांव में, सोमवार की शाम को जमीन के विवाद में बड़े बेटे ने अपने पिता सेवानिवृत्ति दरोगा की गलाघोंट कर हत्या कर दी। दरोगा का शव गांव के बाहर गौशाला के नजदीक सड़क के किनारे पड़ा मिला।मृतक की बहू ने अपने जेठ के विरुद्ध हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। हत्यारोपी बड़े बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

जमीन विवाद में बड़े बेटे ने सेवानिवृत दरोगा की गला घोट कर हत्या कर दी

यह भी पढ़ें  : “बेटी का एकमात्र सहारा,एक महिला की मस्जिद में हत्या,एक युवक पुलिस हिरासत में,पूछताछ जारी।

जमीन विवाद में हत्या से पहले मूसानगर थाना के भरतौली के रहने वाले सेवानिवृत्ति दरोगा खुशीराम 72 वर्ष मंडी परिषद स्थित मकान में अपनी छोटी बहू प्रेमलता के साथ रहते थे। सोमवार की दोपहर में वह गांव आए थे।शाम पांच बजे के लगभग यहां की गौशाला के नजदीक सड़क के किनारे उनका शव पड़ा हुआ पाया गया।घटना की जानकारी मिलते ही एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति एएसपी राजेश पांडेय और सीओ भोगनीपुर देंवेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए।

मृतक दरोगा की छोटी बहू प्रेमलता ने पुलिस से कहा कि उसके पति प्रमोद की वर्ष 2018 में मृत्यु हो गई थी।तभी से उसके ससुर मंडी परिषद के नजदीक नए मकान में रहने लगे थे। उसके दो बेटे हर्ष व यश और बेटियां कीर्ती एवं वैष्णवी हैं।

प्रेमलता ने पुलिस को बताया कि उसके ससुर के पास 11 बीघे जमीन थी। उसके पति की मृत्यु के बाद उसके ससुर ने उसमें से 9 बीघा जमीन उसके दो बेटों यस और हर्ष के नाम कर दी थी। तभी से उसका जेठ हेमंत कुमार उनसे नाराज रहने लगा।सोमवार की सुबह जमीन की हिस्सेदारी को लेकर लड़ाई झगड़ा भी हुआ था।

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी हेमंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी ने पूछताछ में कहा है कि उसके पिता ने उसके छोटे भाई की विधवा बहू के दो बेटों के नाम नौ बीघा जमीन कर दी थी। जो जमीन बच गई थी उसे वह बटाई पर दे रहे थे। उसने उनसे ऐसा करने से रोका तो विवाद हो गया गुस्से में उसने गमछे से गला घोट कर उनकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें  : “बेटी का एकमात्र सहारा,एक महिला की मस्जिद में हत्या,एक युवक पुलिस हिरासत में,पूछताछ जारी।

YOU MUST READ 

1. “दर्शन कर लौट रहे,श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग,आठ लोग जीवित जल गए,दो दर्जन से ज्यादा झुलसे।

2. “जयमाल पड़ने से पहले,दूल्हे की मौत,भीषण सड़क हादसे में,एक ही परिवार के,सात लोगों की गई जान।

3. “प्रेम संबंध के बाद, हेड कांस्टेबल पर, शादी का दबाव बनाना, नर्स की हत्या का बना कारण।

4. “आईएमएस बीएचयू की जांच में बड़ा खुलासा, कोवैक्सीन पर शोध,अधूरा पाया गया।

5. “एटा में किशोर ने,आठ बार डाला वोट,अब होगा पुनर्मतदान,आरोपी हिरासत में,पोलिंग पार्टी के कार्मिक निलंबित।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More