स्लैब धसने से पांचवी मंजिल के डक्ट पर दो डॉक्टरों के साथ बैठी लेडी डॉक्टर नीचे जा गिरी मौत

तीन डॉक्टरों के पैनल ने डॉक्टर दीक्षा तिवारी के शव का पोस्टमार्टम किया।सूत्रों ने बताया कि लेडी डॉक्टर के पूरे शरीर पर 36 चोट के निशान पाए गए हैं।डक्ट से गिरने पर उसके सिर की हड्डी टूटी हुई पाई गई।दोनों तरफ की छः पसलियां टूट कर फेफड़ों में घुसी हुई मिली। जिस कारण फेफड़े फट गए और ज्यादा रक्तस्राव होने से उसकी मृत्यु हो गई।

0 94

स्लैब धसने से पांचवी मंजिल के डक्ट पर दो डॉक्टरों के साथ बैठी लेडी डॉक्टर नीचे जा गिरी मौत

भाई गौरव ने आरोप लगाया है कि साथी डॉक्टरों ने दीक्षा को स्लैब से नीचे फेंका है

“Due to the slab collapse, a lady doctor sitting with two doctors on the duct of the fifth floor fell down, died.Vishva Bharti : Ayush Pandey : Kanpur : डॉक्टर दीक्षा तिवारी 26 वर्ष कानपुर में जीएसबीएम मेडिकल कॉलेज मे परीक्षा भवन की पांचवी मंजिल के डक्ट पर अपने दो डॉक्टर दोस्तों के साथ बैठी थी।अचानक स्लैब धसने से वह पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई।तीनों डॉक्टर की इंटर्नशिप इसी साल पूरी हुई थी।उन्होंने 2023 में एमबीबीएस किया था।तीनों का अलग-अलग अस्पतालों में मेडिकल अफसर के पद पर चयन हुआ है।

स्लैब धसने से पांचवी मंजिल के डक्ट पर दो डॉक्टरों के साथ बैठी लेडी डॉक्टर नीचे जा गिरी मौत

यह भी पढ़ें  : फॉर्च्यूनर कार और 30 लाख रुपए न मिलने पर नव विवाहिता की हत्या कर दीआईएएस की तैयारी कर रही थी वह

स्लैब धसने से : मेडिकल अफसर के पद परचयन होने की खुशी में तीनों डॉक्टर ने बुधवार की रात को एक दोस्त के कमरे में पार्टी का आयोजन किया और उसी के बाद मेडिकल कॉलेज चले गए।तीनों डॉक्टर पांचवी मंजिल पर बने डक्ट के स्लैब में बैठकर बात करने लगे। अचानक स्लैब धंस गया और डॉक्टर दीक्षा पांचवी मंजिल से नीचे गिर पड़ी।जबकि उसके परिजनों ने दोनों डॉक्टर दोस्तों पर उसे नीचे फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस उनको हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने जानकारी दी कि डॉक्टर दीक्षा तिवारी बरेली की रहने वाली और उसके सहपाठी डॉक्टर मयंक सिंह कल्याणपुर के रहने वाले हैं दोनों मेरठ मेडिकल कॉलेज मे मेडिकल अफसर के पद पर चयनित हुए थे। जबकि मुजफ्फरनगर के डॉ हिमांशु का कानपुर मेडिकल कॉलेज में इसी पद पर चयनित किए गए हैं। इसी उपलक्ष्य में डॉक्टर दीक्षा ने पार्टी दी थी।स्लैब अचानक धंस गया और डॉक्टर दीक्षा पांचवी मंजिल से नीचे जा गिरी।

बुधवार की रात को आर्य नगर स्थित डॉक्टर हिमांशु के कमरे में तीनों ने पार्टी की और वहां से मेडिकल कॉलेज स्थित परीक्षा भवन की पांचवी मंजिल पर चले गए।तीनों डॉक्टर डक्ट के ऊपर बने स्लैब पर बैठकर बातें करने लगे। उसी समय अचानक स्लैब धंस गया इससे डॉक्टर दीक्षा पाँचवी मंजिल के स्लैब से नीचे जा गिरी।

दोनों डॉक्टर साथियों ने डॉक्टर दीक्षा को हैलट लेकर गए।डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। स्वरूप नगर की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसके परिजनों एवं अधिकारियों को सूचना दी।पुलिस का कहना है कि डक्ट की स्लैब बहुत कमजोर थी।जबकि डॉक्टर दीक्षा के भाई ने बताया कि उसे फेंका गया है।

एडिशनल सीपी हरीश चन्दर एवं डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम के अलावा फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया।पुलिस और फोरेंसिक टीम के अनुसार डॉक्टर दीक्षा जिस डक्ट पर बैठी हुई थी वह बहुत कमजोर थी।इसलिए यह घटना हो गई।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दीक्षा के भाई गौरव ने आरोप लगाया है कि छत पर रगड़ के निशान पाए गए हैं।इससे ऐसा लगता है कि डॉक्टर दीक्षा को घसीट कर डक्ट से नीचे फेंका गया है।आरोप लगने के बाद पुलिस ने डॉ हिमांशु और डॉक्टर मयंक को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है।

डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने कहा कि डॉक्टर दीक्षा तिवारी के शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया। इनमें सीएचसी शिवराजपुर के डॉक्टर प्रभाकर त्रिपाठी,डफरिन अस्पताल की डॉक्टर कल्पना एवं स्कूल हेल्थ डिस्पेंसरी के डॉक्टर आलोक मिश्रा रहे हैं।

आरएस गौतम ने बताया कि सूत्रों के अनुसार डॉक्टर दीक्षा के पूरे शरीर में 36 चोट के निशान पाए गए हैं और डक्ट से गिरने पर उसके सिर की हड्डी टूटी हुई पाई गई है।दोनों तरफ की छह पसलियां टूटकर फेफड़ों में घुसी हुई पाई गई है।इससे फेफड़े फट गए थे और अधिक रक्तस्राव हो जाने के कारण मृत्यु होना बताया जा रहा है।

डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि सूत्रों का कहना है कि शरीर से एल्कोहल की मात्रा भी पाई गई है।स्वाब, स्लाइड,और बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है।पुलिस उसे जल्द ही लैब जांच के लिए भेजेगी। घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की गई है।डॉक्टर दीक्षा की मौत प्रथम दृष्टिया दुर्घटना लग रही है।फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दीक्षा के साथी डॉक्टरों से,पूछताछ हो रही है।

यह भी पढ़ें  : फॉर्च्यूनर कार और 30 लाख रुपए न मिलने पर नव विवाहिता की हत्या कर दी आईएएस की तैयारी कर रही थी वह

YOU MUST READ 

1. विवाह मंडप पहुंचने से पहले ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बस पलटी आठ घायल शादी का जश्न पड़ा फीका

2. हीट वेब से 24 घंटे के भीतर हरियाणा में तीन लोगों की मौत हो गई यहां पारा 50 के करीब बना हुआ है

3. 12 प्रदेशों में बीजेपी के खिलाफ बह रही है चुनावी बयार गलत साबित हो सकते हैं सरकार समर्थित चुनावी सर्वेक्षण

4. राहुल की गारंटी मोदी जी पर भारी 4 जून को केंद्र की सत्ता का परिवर्तन होने की प्रबल संभावना

5. कार दुर्घटना में युवती की मौत के बाद बहन की प्री वेडिंग सेरेमनी रोकी गई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More