विवाहिता ने लिखा मम्मी पापा मुझे माफ करना फिर लगा दी शास्त्री पुल से गंगा में छलांग
प्रयागराज में फूलपुर थाना इलाके में हीरावलपुर सरेला गांव की रंजन( 29) ने शनिवार को दोपहर साढ़े तीन बजे टेंपो कर शास्त्री पुल पहुंची।फिर दारागंज की तरफ से डिवाइडर पर चढ़ गई। वह कुछ देर तक डिवाइडर पर टहलती रही अचानक पुल की रेलिंग पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा दी।
विवाहिता ने लिखा मम्मी पापा मुझे माफ करना फिर लगा दी शास्त्री पुल से गंगा में छलांग
The married woman wrote, Mom and Dad, forgive me, then jumped into the Ganga from Shastri Bridge. Vishva Bharti : Vijay Kumar patel : UP : Prayagraj : यूपी के प्रयागराज में, दारागंज के शास्त्री पुल से, शनिवार की दोपहर में,विवाहिता रंजना पटेल 29 वर्ष,पत्नी पवन पटेल हिरावलपुर सरेला की निवासी ने,प्रतापपुर-फूलपुर गंगा मे छलांग लगा दी।गंगा में छलांग लगाने से पहले, विवाहिता ने अपने मम्मी पापा के नाम,एक सुसाइड नोट भी लिखा था।पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है।गंगा में छलांग लगाते हुए विवाहिता को देख,जल पुलिस ने उसे बाहर निकाल लिया।जल पुलिस ने विवाहिता के परिवार वालों को घटना की जानकारी पहुंचाई। सूचना मिलने पर,परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए।
विवाहिता ने लिखा मम्मी पापा मुझे माफ करना फिर लगा दी शास्त्री पुल से गंगा में छलांग
विवाहिता ने लिखा मम्मी पापा मुझे माफ करना फिर लगा दी शास्त्री पुल से गंगा में छलांग। आपको बता दें कि,प्रयागराज में फूलपुर थाना इलाके में हीरावलपुर सरेला गांव की रंजना ( 29) ने शनिवार को दोपहर साढ़े तीन बजे टेंपो कर शास्त्री पुल पहुंची।फिर दारागंज की तरफ से डिवाइडर पर चढ़ गई।वह कुछ देर तक डिवाइडर पर टहलती रही और अचानक पुल की रेलिंग पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा दी।
आपको बता दें कि,गंगा में गस्त कर रहे जल पुलिस के प्रभारी,जनार्दन प्रसाद सैनी,गोताखोर अनिल,निरंजन,अर्जुन,प्रदीप, नवीन,और मनीष ने,संयुक्त प्रयास से,रंजना को पानी से बाहर निकाल लिया।इसके बाद महिला को,दारागंज पुलिस को सौंप दिया।दारागंज पुलिस ने,महिला के परिवार के लोगों को, इसकी जानकारी दी।सूचना मिलते ही परिवार के लोग,वहां पहुंच गए।रंजना को बहुत समझा बुझाकर,परिजन उसे अपने साथ घर ले गए।
आपको बता दें कि,गंगा में छलांग लगाने से पहले,रंजना ने एक सुसाइड नोट भी,अपने मम्मी पापा के नाम लिखा था।इसमें इस घटना के लिए,उसने अपने पति और ननद को जिम्मेदार ठहराया था।उसने लिखा कि,पति की इच्छा है,कि वह दूसरी शादी करेगा,तो कर ले।
आपको बता दें कि,रंजना पटेल ने लिखे हुए सुसाइड नोट में कहा कि,मम्मी पापा मुझे माफ कर देना। मुझसे बहुत बड़ी गलती होने जा रही है।यहां घर में रानी की मामी से,बहुत परेशान रहती हूं।पता नहीं क्या कारण है कि,वह मुझे इतना अधिक परेशान करती है,लेकिन उसके पति पवन को कुछ मत कहना।
आपको बता दें कि,रंजन ने लिखा मम्मी पापा आपसे केवल इतना ही कहना है कि,वर्षा और अलका की शादी,यहां इस घर में न करना। इनकी शादी अमीर,और खेती देखकर न करना। इन लोगों की शादी केवल अच्छा परिवार,और समझदार व्यक्ति देखकर करना। पति की भी यही इच्छा है,कि दूसरी शादी करूंगा,तो वह कर ले।
YOU MUST READ
1 दिन के दोपहर में, चाय की दुकान पर,जीजा ने साले की चाकू से गोद कर,उसकी हत्या कर दी।
2 स्वास्थ्य विभाग मे डिप्टी डायरेक्टर,गंगा में डूबे, उनको बचाने गोताखोर,पैसों की मांग करते रहे।
3 महसी में भेड़िए की हिंसा पर,योगी सरकार के मंत्री अब एक्शन मोड मे,हर दिन हो रहे मंत्रियों के दौरे।
5 प्रेमिका की शादी कहीं और होते देख,नर्सरी संचालक ने, प्रेमिका के भाई को मार डाला।