डायल-112 पर शिकायत की मिली सजा जड़ा थप्पड़ कहा निर्माण होगा जो करना हो वह कर लो

डायल 112 पर शिकायत करना एक युवक को महंगा पड़ गया।बस्ती में युवक ने जमीन बंटवारे के विवाद के बीच,डायल 112 पर शिकायत करके पुलिस बुलाई थी।जब डायल 112 के दीवान वहां पहुंचे।उन्होंने युवक को थप्पड़ जड़ दिया। कहा निर्माण होगा जो करना है वह कर लो।

0 143

डायल-112 पर शिकायत की मिली सजा जड़ा थप्पड़ कहा निर्माण होगा जो करना हो वह कर लो

Complaint on dial-112 received punishment, slapped and said construction will be done, do whatever you want to do.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP : Basti : यूपी में जब भी किसी को कोई संकट खड़ा होता दिखाई पड़ता है।वह तत्काल डायल 112 पर कॉल करता है।फिर मामला चाहे जो हो।यहां जमीन को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में, पीड़ित के डायल 112 पर कॉल करने से पुलिस सहायता के लिए तत्काल पहुंच गई। लेकिन यहां बस्ती जिले में,पुलिस के पहुंचने पर मामला उलट गया।

डायल-112 पर शिकायत की मिली सजा जड़ा थप्पड़ कहा निर्माण होगा जो करना हो वह कर लो

यह भी पढ़ें : हाई वोल्टेज ड्रामे से युवक ने छकाया स्वयं पर पेट्रोल छिड़क लेट गया हाईवे पर 

डायल-112 पर शिकायत की मिली सजा,डायल 112 के दीवान ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया।उससे कहा निर्माण जरूर होगा जो करना है वह कर लो।रोते हुए पीड़ित का परिवार के किसी सदस्य ने वीडियो बना लिया।फिर वायरल कर दिया।यहां वायरल वीडियो की पुष्टि विश्व भारती न्यूज़ पोर्टल नहीं करता है।पीड़ित हुए युवक ने, मामले की तहरीर पुलिस को देकर न्याय की मांग की है।

गौर थाना क्षेत्र के बेलवा राजा गांव में शनिवार को,यहां के रहने वाले विजय कुमार यादव ने गौर पुलिस को दी हुई तहरीर में बताया कि, परिवार में उसके विपक्षी से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है।इसका मामला माननीय न्यायालय में अभी लंबित है।फिर भी उसके विपक्षी जोर जबरदस्ती से जमीन पर निर्माण करा रहे हैं।

इसको लेकर उसने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया।जब मौके पर पीआरबी गौर की पुलिस टीम वहां पहुंची।इसमें तैनात दीवान महेंद्र नाथ ने उसे गंदी-गंदी गालियां दी,और थप्पड़ जड़ दिया। फिर बोले कि जमीन पर निर्माण कार्य होगा जो भी करना हो वह कर लो।इस बीच परिवार के किसी सदस्य ने इस घटना का वीडियो बना लिया था।फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

पीआरबी गौर मे दीवान महेंद्र नाथ ने कहा कि कॉलर की सूचना पर वह बेलवाराजा गांव गए थे।उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की थी। कालर को चांटा मारने की बात बिल्कुल गलत है।इस मामले में प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर ने जानकारी दी कि,पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था।दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। पीआरबी के दीवान के द्वारा,युवक को थप्पड़ मारने की जांच करवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें : हाई वोल्टेज ड्रामे से युवक ने छकाया स्वयं पर पेट्रोल छिड़क लेट गया हाईवे पर 

YOU MUST READ 

1  रोजगार बांट रहे योगी यूपी के युवाओं के लिए लेकर आ रहे हैं बंपर भर्तियां खत्म करेंगे बेरोजगारी

2  मानसून इस बार रुकने का रिकॉर्ड बनाएगा विदा होने के असार नहीं ला नीना से रिकॉर्ड सर्दी 

3  युवाओं के मानव श्रृंखला बना जल भराव के बीच मृतक को शवदाह पहुंचाने पर सराहना

4  रेलवे ट्रैक से गुजर रहीं छात्राओं में एक ट्रेन की चपेट में आई जल भराव से बचने के प्रयास में मौत 

5  शराब पीने के बाद दोस्तों के साथ सोने के लिए दबाव बनाता है उसका पति – पीड़ित महिला 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More