कलेक्टर साहब पैसा उधार दे दो पटवारी को देनी है रिश्वत नहीं है पैसे युवक ने डीएम से मांगी मदद

सरगुजा में पटवारी को रिश्वत देने के लिए एक युवक ने कलेक्टर से पैसा उधार मांगा।पीड़ित शख्स ने डीएम को बताया कि उसके पास रिश्वत देने के लिए इस समय पैसे नहीं है। जबकि जमीन का नक्शा बनवाने के लिए पटवारी ने उससे रिश्वत मांगी है।युवक कलेक्टर से आठ हजार पांच सौ रूपये उधार मांग रहा है।

0 315

कलेक्टर साहब पैसा उधार दे दो पटवारी को देनी है रिश्वत नहीं है पैसे युवक ने डीएम से मांगी मदद

पीड़ित ने कलेक्टर से 8500 रूपये एक माह के लिए उधार मांगे

नक्शा बनाने के लिए पटवारी ने मांगी रिश्वत 

Collector sir, lend the money, Patwari has to give bribe, there is no money, the young man asked for help from DM.Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : New Delhi Desk Chhatishgadh : Sarguja : छत्तीसगढ़ के सरगुजा में यहां कलेक्ट्रेट में आयोजित हुए जनता दर्शन में एक व्यक्ति अपना आवेदन लेकर पहुंचा और उसने कलेक्टर से एक माह के लिए आठ हजार पांच सौ रूपये उधार मांगे।पीड़ित ने कलेक्टर को बताया कि उसके पास नक्शा बनवाने के लिए पटवारी को रिश्वत देने के लिए पैसे नहीं है। उसकी इस मांग से डीएम सहित सभी अधिकारी हैरान हो गए।

कलेक्टर साहब पैसा उधार दे दो पटवारी को देनी है रिश्वत नहीं है पैसे युवक ने डीएम से मांगी मदद

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न वितरण सात नवंबर से 25 नवंबर तक होगा -डीएसओ

बता दें कि सरगुजा कलेक्ट्रेट में पहुंचे व्यक्ति ने जनता दर्शन में प्रार्थना पत्र देकर आठ हजार पांच सौ रुपयों की उनसे मांग की।पीड़ित व्यक्ति ने डीएम को बताया कि उसे इतनी बड़ी रकम पटवारी को नक्शा बनवाने के लिए रिश्वत में देनी है। जो उसके पास इस समय नहीं है। उसके पास जो कुछ भी था वह पहले ही पटवारी को दे चुका है।अब पैसा बिल्कुल नहीं बचा है।उसने डीएम से बताया कि एक महीने के लिए 8500 रूपये उधार दे दो।

नक्शा बनाने के लिए पटवारी ने मांगी रिश्वत 

सरगुजा में मंगलवार को कलेक्ट्रेट मे जनता दर्शन के बीच अंबिकापुर शहर के मोमिनपुरा के रहने वाले मुस्तकीम ने डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा। पीड़ित व्यक्ति ने कलेक्टर को दिए गए प्रार्थना पत्र में 8500 रूपये एक माह के लिए उधार मांगे।उसने डीएम को बताया कि उसे नक्शा बनवाने के लिए पटवारी को 8500 रूपये रिश्वत देना है।उसके पास इतनी बड़ी रकम इस समय नहीं है।और जो कुछ था वह पटवारी को पहले ही दे चुका है।

पीड़ित मुस्तकीम ने डीएम से बताया कि कई महीने बीत गए हैं। उसने अपने हलके के पटवारी श्रवण पांडेय से अपनी जमीन का नक्शा बनवाने के लिए उनके पास आवेदन किया था।तभी से वह पटवारी के ऑफिस के चक्कर लगा रहा है। लेकिन उसका नक्शा अभी तक नहीं बन पाया है।पीड़ित का आरोप है कि पटवारी इसके लिए उनसे 10 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी।

पीड़ित ने कलेक्टर से 8500 रूपये एक माह के लिए उधार मांगे

आपको बता दें कि पीड़ित मुस्तकीम ने डीएम से कहा कि उसके पास इतनी बड़ी रकम नहीं है कि वह 10 हजार रूपये की रिश्वत पटवारी को दे सके।उसने अब तक ढाई हजार रुपए पटवारी को दिए हैं। लेकिन वह अभी 8500 रूपये उसे नहीं दे सका है।उसने कलेक्टर को यह भी बताया कि उसने पटवारी से रुपए न होने की बात भी बताइ है लेकिन वह मान नहीं रहे हैं।

पीड़ित व्यक्ति ने डीएम से कहा कि जब वह रूपयों का इंतजाम नहीं कर सका है तो आपके पास 8500 रूपये एक माह के लिए उधार मांगने आया है।पीड़ित मुस्तकीम ने कलेक्टर से बताया कि वह आपसे लिए गए उधार के पैसे एक महीने के भीतर ही वापस कर देगा।

पीड़ित मुस्तकीम के प्रार्थना पत्र पर अंबिकापुर के एसडीएम फागेश सिन्हा ने इस मामले में जांच करवाने की बात बताई है।उन्होंने कहा कि पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत पीड़ित ने कलेक्टर को प्रार्थना पत्र देकर किया है। पटवारी के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न वितरण सात नवंबर से 25 नवंबर तक होगा -डीएसओ

YOU MOST READ 

1  विपक्षी उम्मीदवारों की जमानते जब्त करवा दें फूलपुर में कमल का फूल खिला दें- निर्मला पासवान

2  सीएम योगी को दूसरी बार फिर मिली जान से मारने की धमकी गोरखपुर के युवक ने दी धमकी

3  पूर्व सीएम और आईपीएस का आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने वाला शाकिर गिरफ्तार बैंक अकाउंट सीज 

4  काशी में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद पति फरार बाद में उसकी भी लाश पाई गई

5  लाठी चार्ज के विरोध में गाजियाबाद जिला जज का पुतला फूंक कर वकीलों ने विरोध जताया 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More