25 अगस्त की रात 11:59 बजे तक चयनित अभ्यर्थी बीएचयू डैशबोर्ड पर फीस जमा करें सीटों का आवंटन शुरू
बनारस के बीएचयू में स्नातक मे दाखिले के लिए सीटों का आवंटन शुरू कर दिया गया है। अलॉटमेंट लेटर भेजा गया है।अभी दो और राउंड होंगे।बीएचयू प्रशासन के अध्यक्ष के अनुसार,तीसरे चरण का अनुमानित सीट आवंटन 27 अगस्त एवं चौथे चरण का आवंटन संभवत 31 अगस्त को होगा।
25 अगस्त की रात 11:59 बजे तक चयनित अभ्यर्थी बीएचयू डैशबोर्ड पर फीस जमा करें सीटों का आवंटन शुरू
“By 11:59 pm on 25th August, selected candidates should deposit the fees on BHU dashboard, allotment of seats will start. Vishva Bharti : Akhilesh Rai : Varanashi : बीएचयू प्रशासन ने स्नातक मे दाखिले के आवंटन का दूसरा राउंड शुरू कर दिया है। छात्रों के दाखिले के लिए बनी कमेटी ने अलॉटमेंट लेटर छात्र-छात्राओं के ईमेल पर भेज दिया है।चयनित हुए छात्रों को अब 25 अगस्त की रात 11:59 बजे तक अपनी फीस हर हाल में जमा कर देनी होगी।
25 अगस्त की रात 11:59 बजे तक चयनित अभ्यर्थी बीएचयू डैशबोर्ड पर फीस जमा करेंसीटों का आवंटन शुरू
यह भी पढ़ें : नेपाल के पूर्व सांसद और मंत्री के पुत्र जिला पंचायत सदस्य की लाश नदी में मिली
25 अगस्त की रात 11:59 बजे तक चयनित अभ्यर्थी बीएचयू डैशबोर्ड पर फीस जमा करें सीटों का आवंटन शुरू।बीएच यू में अभ्यर्थियों के लिए स्नातक में दाखिला पाने की प्रक्रिया अभी दो राउंड और चलेगी।इस बार विश्वविद्यालय में स्नातक मे दाखिला लेने के लिए चार राउंड में सीटों के आवंटन का निर्णय हुआ है।अभी तक पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हुई है। इसके लिए समर्थ डैशबोर्ड पर 5500 अभ्यर्थियों ने अपनी सीट को पाने के लिए फीस जमा कर दी थी।लेकिन 4000 सीटें अभी बची हुई हैं।
इसलिए बीएचयू के केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर भास्कर भट्टाचार्य की निगरानी में बृहस्पतिवार की शाम को छः बजे से दूसरे राउंड के सीट आवंटन की प्रक्रिया को शुरू करने का निर्णय लिया गया था।इसको देखते हुए अभ्यर्थी स्टूडेंट पोर्टल और समर्थ पर अलॉटमेंट लेटर की प्रतीक्षा में हैं।
जिन अभ्यर्थियों का नियमानुसार चयन हुआ है। उन्हें अलॉटमेंट लेटर भेजा जा चुका है। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि तीसरे चरण का अनुमानित सीट आबंटन संभवत 27 अगस्त और चौथे चरण का आवंटन 31 अगस्त तक हो जाना चाहिए।प्रवेश पाने के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों से यह अपील है कि वह बीएचयू के समर्थ एवं अपने विद्यार्थी पोर्टल को,चेक करते रहें।
यह भी पढ़ें : नेपाल के पूर्व सांसद और मंत्री के पुत्र जिला पंचायत सदस्य की लाश नदी में मिली
YOU MUST READ
2 एसपी ने फरीदपुर इंस्पेक्टर के कमरे से 9.96 लाख रुपए बरामद किया भ्रष्टाचार में केस दर्ज
3 सपा नेताओं के द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा मे पेपर लीक की अफवाह फैलाने पर एफआईआर दर्ज
4 पिस्तौल लेकर मॉर्निंग वॉक कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या बदमाश फरार
5 दूधमुहे बच्चे को चोरी कर महिला विमान से भागने की फिराक में एयरपोर्ट पहुंची दो गिरफ्तार