दूधमुहे बच्चे को चोरी कर महिला विमान से भागने की फिराक में एयरपोर्ट पहुंची दो गिरफ्तार
वाराणसी में चार-पांच दिन के बच्चे को लेकर महिला अपने एक साथी के साथ विमान से भागने की फिराक में एयरपोर्ट गई लेकिन एयरलाइंस कर्मियों की सूझबूझ से उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया।
दूधमुहे बच्चे को चोरी कर महिला विमान से भागने की फिराक में एयरपोर्ट पहुंची दो गिरफ्तार
“A woman stole an infant and reached the airport in an attempt to escape by plane, two arrested. Vishva Bharti : Vijay Kumar Patel : Varanashi : वाराणसी एयरपोर्ट पर उस समय अजीबो गरीब स्थिति पैदा हो गई।जब पिछली शाम एक महिला दूधमुहे बच्चे को लेकर अपने पुरुष साथी के साथ आकाश एयरलाइंस के विमान से बेंगलुरु जाने की जल्दबाजी में पहुंची। उस महिला के पास जो बच्चा था वह चोरी का था उसने एक निजी अस्पताल के डॉक्टर से बच्चों को 50 हजार रूपये में खरीदा था यह बात आगे पुलिस की पूछताछ में पता चली।
दूधमुहे बच्चे को चोरी कर महिला विमान से भागने की फिराक में एयरपोर्ट पहुंची दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : पिस्तौल लेकर मॉर्निंग वॉक कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार
दूधमुहे बच्चे को चोरी कर महिला विमान से भागने की फिराक में एयरपोर्ट पहुंची। एयरलाइंस के कर्मचारियों को महिला की अत्यधिक जल्दबाजी और उसकी गतिविधियों को देखकर उस पर संदेह हो गया।इस पर उन्होंने त्वरित एक्शन लेते हुए फूलपुर थाने की पुलिस को सूचना देकर बुला लिया।वहां पहुंची पुलिस ने महिला और उसके साथी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ में जुट गई है।
सूजाबाद पड़ाव की महिला अपने एक पुरुष साथी के साथ शाम सवा छः बजे दुधमुंहा बच्चा को लेकर एयरपोर्ट पहुंचे थे।दोनों 7:45 बजे उड़ान भरने वाली अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट से बेंगलुरु जाने वाले थे।एयरपोर्ट के काउंटर पर कर्मचारियों के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही थी।
महिला और उसके पुरुष साथी के नाम में जाति अलग-अलग थी।एक के नाम में सिंह और दूसरे के नाम में पटेल जाति दर्ज थी।जब एयरलाइंस कर्मियों ने बच्चे पर बारीकी से गौर किया तो वह उनको चार-पांच दिन का प्रतीत हुआ।जबकि महिला बच्चे को अपना दूध न पिलाकर बोतल से दूध पिला रही थी और वह बहुत जल्दबाजी में भी थी।इससे एयरलाइंस कर्मियों को उस पर शंका हो गई।उनको लगने लगा कि यह बच्चा इस महिला का नहीं है। यह इसे कहीं से चुरा कर लाई है।
एयरलाइंस कर्मियों ने त्वरित एक्शन लेते हुए पुलिस को सूचना देकर वहां बुला लिया।पुलिस मौके पर पहुंचकर जब महिला से प्रारंभिक पूछताछ की तो उसने बताया कि यह बच्चा चंदौली के मुगलसराय मे एक निजी अस्पताल से उसने 50 हजार रूपये में खरीदा है।उसकी देवरानी निःसंतान है।जो मैसूर में रहती है। वह अपनी देवरानी को यह बच्चा देने जा रही थी।
डीसीपी गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि यह बच्चा महिला का नहीं है।महिला और उसके साथी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में जो तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
डीसीपी ने बताया कि इस नवजात शिशु रुद्रांश सिंह के जन्म प्रमाण पत्र में,17 अगस्त 2024 की तारीख अंकित है।महिला ने जिस डॉक्टर से बच्चे को खरीदने की बात बताई है।उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश जारी है। लेकिन फोन उठ नहीं रहा है।
फूलपुर पुलिस एयरपोर्ट से रात 11:45 बजे। महिला एवं पुरुष और उस नवजात शिशु को लेकर दुल्हीपुर में स्थित,अस्पताल के लिए निकल गई।पुलिस डॉक्टर से संपर्क स्थापित कर पूछताछ करके जानकारी लेने में लग गई है।
थाना प्रभारी फूलपुर प्रवीण सिंह ने इस मामले में बताया कि एयरपोर्ट पर हिरासत में ली गई महिला का नाम निधि सिंह पत्नी राजेश सूजाबाद कुष्ठ आश्रम पड़ाव एवं उसका साथी पुरुष का नाम अशोक कुमार पटेल अदलहॉट मिर्जापुर के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : पिस्तौल लेकर मॉर्निंग वॉक कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या बदमाश फरार
YOU MUST READ
1 नौकरानी मालकिन के खाने में धीमा जहर मिलाकर दे रही थी उसकी मां ने उसे बचा लिया
2 डिलीवरी ब्वॉय से नाम पूछा उसके मुंह पर शराब फेंक दी उसे बंधक बनाकर खूब पीटा।
4 एसपी ने फरीदपुर इंस्पेक्टर के कमरे से 9.96 लाख रुपए बरामद किया भ्रष्टाचार में केस दर्ज
5 सपा नेताओं के द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा मे पेपर लीक की अफवाह फैलाने पर एफआईआर दर्ज