एसपी ने फरीदपुर इंस्पेक्टर के कमरे से 9.96 लाख रुपए बरामद किया भ्रष्टाचार में केस दर्ज
यूपी के बरेली में रिश्वतखोरी का सबसे बड़ा मामला प्रकाश में आया है।यहां फरीदपुर के थानाअध्यक्ष ने सात लाख रुपए स्मैक तस्करों से लेकर उन्हें छोड़ दिया।जब एसएसपी को इसकी भनक लगी तो उनके निर्देश पर एसपी और सीओ ने थाना पहुंचकर छापा मारा लेकिन इंस्पेक्टर दीवार फांद कर भाग खड़ा हुआ।
एसपी ने फरीदपुर इंस्पेक्टर के कमरे से 9.96 लाख रुपए बरामद किया भ्रष्टाचार में केस दर्ज
“SP recovered Rs 9.96 lakh from Faridpur Inspector’s room, case registered in corruption.Vishva Bharti : Ayush Pandey : Barealy : बरेली में फरीदपुर थाना प्रभारी रामसेवक ने तीन स्मैक तस्करों को पकड़ा और सात लाख रूपये लेकर उनमें से दो को छोड़ दिया।तीसरा तस्कर वहीं थाने में बंद रहा।इस बीच उसके करीबी थाने में आवाजही करते रहे।इससे मामला चर्चा में पहुंच गया।
एसपी ने फरीदपुर इंस्पेक्टर के कमरे से 9.96 लाख रुपए बरामद किया भ्रष्टाचार में केस दर्ज
एसपी ने फरीदपुर इंस्पेक्टर के कमरे से 9.96 लाख रुपए बरामद किया भ्रष्टाचार में केस दर्ज।इंस्पेक्टर ने सात लाख लेकर छोड़ा स्मैक तस्कर। कुछ ही समय में एसएसपी अनुराग आर्य तक यह सूचना पहुंच गई।इसके बाद बृहस्पतिवार को उन्होंने बहुत सुबह एसपी दक्षिणी एवं सीओ को इसकी जांच सौंप कर उन्हें थाने भेजा।जैसे ही छापा मारने एसपी और सीओ थाने पहुंचे।इंस्पेक्टर दलाल के साथ दीवार कूद कर भाग खड़ा हुआ।वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जब उसके आवास की तलाशी ली।वहां से 9.96 लाख रुपएबरामद हो गए।एसएसपी ने तत्काल इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया और रिपोर्ट भी दर्ज करा दी।
बुधवार की रात में फरीदपुर की पुलिस ने नवदिया के आलम,अशोक,और नियाज अहमद इन तीन स्मैक के तस्करों को स्मैक की तस्करी के आरोप में पकड़ लिया था।तस्करों के पकड़े जाते ही गिरोह के सरगना और उनके साथी उन्हें छुड़ाने के लिए सक्रिय हो गए।
तस्करों के सरगना ने रात में ही इंस्पेक्टर रामसेवक से उनको छोड़ने की बात की।काफी प्रयास के बाद दो लोगों को छोड़ने का सात लाख रूपये मे सौदा हो गया।तीसरे व्यक्ति का रुपया रात में नहीं दिया जा सका इसलिए इंस्पेक्टर ने उसे नहीं छोड़ा।सात लाख रुपये पाने के बाद इंस्पेक्टर ने नियाज और आलम को रात में ही छोड़ दिया।
सूत्र बताते हैं कि इंस्पेक्टर की इस रिश्वतखोरी की सूचना थाने के ही किसी पुलिस कर्मी ने एसएसपी अनुराग आर्य को पहुंचा दी। बृहस्पतिवार की सुबह उन्होंने एसपी दक्षिणी मानुष पारीक और सीओ गौरव सिंह को इसकी जांच सौंप कर उन्हें छापा मारने थाने भेज दिया। जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अपनी टीम के सहित इंस्पेक्टर के कार्यालय पर तलाशी लेने का कार्य शुरू किया।इसी बीच वह मौका पाकर एक दलाल के साथ थाने की दीवाल को फांदकर वहां से फरार हो गया।
इसके बाद एसपी दक्षिणी और सीओ ने इंस्पेक्टर के आवास की तलाशी ली।इस दौरान उन्हें एक स्थान पर सात लाख और दूसरे जगह से 2.96 लाख के करीब रुपया बरामद कर लिया।इंस्पेक्टर के विरुद्ध सीओ ने भ्रष्टाचार संबंधी धाराओं में केस दर्ज करा दिया है।सूत्र बताते हैं कि सरकारी मोबाइल फोन इंस्पेक्टर अपने साथ लेकर चला गया।
एसएसपी अनुराग आर्य ने मीडिया को जानकारी दी है कि शिकायत मिलने पर छापा के दौरान तलाशी लेने पर फरीदपुर इंस्पेक्टर के कमरे से नौ लाख 96 हजार के करीब नकद कैश बरामद किया गया है।इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। अगर इसके अतिरिक्त थाने में तैनात किसी पुलिसकर्मी की भूमिका संदिग्ध पाई गई तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
YOU MUST READ
1 बुलंदशहर के प्रधान डाकघर अधीक्षक ने राइफल से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली
2 ससुराल से पत्नी को साथ लेकर आ रहे युवक की तीन युवकों ने गोली मार कर हत्या कर दी
4 नौकरानी मालकिन के खाने में धीमा जहर मिलाकर दे रही थी उसकी मां ने उसे बचा लिया
5 डिलीवरी ब्वॉय से नाम पूछा उसके मुंह पर शराब फेंक दी उसे बंधक बनाकर खूब पीटा।