सपा नेताओं के द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा मे पेपर लीक की अफवाह फैलाने पर एफआईआर दर्ज
यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा के पूर्व पेपर लीक होने की अफवाह फैलाने पर सपा नेताओं सहित कई लोगों पर एफआईआर दर्ज हो गई है। यह लोग टेलीग्राम पर संदेश भेज कर अफवाह फैला रहे थे। और क्यूआर कोड में रकम की मांग की थी।यूपीआई आईडी वालों पर भी,शिकंजा कसा गया है।
सपा नेताओं के द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा मे पेपर लीक की अफवाह फैलाने पर एफआईआर दर्ज
“FIR registered against SP leaders for spreading rumor of paper leak in constable recruitment exam. Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : Lucknow : यूपी के सिपाही भर्ती परीक्षा मे सोशल मीडिया साईट पर पेपर लीक हो जाने की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर शिकंजा कस दिया गया है। एवं टेलीग्राम चैनल के माध्यम से इस तरह की अफवाहें भरी पड़ी है। ऐसे मैसेज प्रसारित करने वालों पर पुलिस भर्ती बोर्ड के प्रशासनिक अफसरों ने हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है।
सपा नेताओं के द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा मे पेपर लीक की अफवाह फैलाने पर एफआईआर दर्ज
यह भी पढ़ें : एसपी ने फरीदपुर इंस्पेक्टर के कमरे से,9.96 लाख रुपए बरामद किया भ्रष्टाचार में केस दर्ज
सपा नेताओं के द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा मे पेपर लीक की अफवाह फैलाने पर एफआईआर दर्ज।जबकि पुलिस भर्ती को लेकर एक्स पर झूठा और अपमानजनक पोस्ट करने के कारण सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह को भी इस मामले में आरोपी बना दिया गया है।एसटीएफ और साइबर सेल की टीम को इसकी जांच में लगाया गया है।
पुलिस भर्ती बोर्ड मीडिया सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है।इसमें कहा गया है कि कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की झूठी अफवाह फैला रहे हैं।अभ्यर्थियों को धोखा दे रहे हैं।और उनसे ठगी के प्रयास में लगे हैं।
टेलीग्राम पर प्रसारित हो रहे चैनल @upp paper leak 2024 @VENOM व PROOF OF स्टूडेंट के साथ-साथ आदित्य तोमर के टेलीग्राम अकाउंट के माध्यम से फर्जी और झूठे प्रश्नों को वायरल कर क्यूआर कोड भेजा जा रहा है। वह लोग इसमें पैसों की मांग कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त कई अन्य टेलीग्राम अकाउंट के जरिए यह फर्जीवाड़ा हो रहा है।पुलिस ने ऐसे मामलों को बड़ी गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर कई टीमों को मामले की जांच में लगा दिया है।
झूठा और फर्जी पेपर लीक भेज कर जिन लोगों की यूपीआई आईडी पैसे लेने के लिए भेज दी गई है।वह लोग भी केस में आरोपी बनाए गए हैं।इनमें नबी,शोएब,सोफी, हरीश कुमार भगत,कपिल मनु कुमार और सिद्धार्थ गुप्ता सम्मिलित हैं ।डिलाइट एंटरप्राइजेज फर्म के क्यूआर कोड को भी शेयर किया गया है। पुलिस बैंक डिटेल की सहायता से इन सभी लोगों तक पहुंचने में जुटी है।
पुलिस के द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह के द्वारा अपने एक्स अकाउंट @yasarshah_sp के माध्यम से पुलिस भर्ती पेपर लीक होने की झूठी और अपमानजनक पोस्ट किया गया है। पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में इस बात का दावा किया गया है कि अन्य सभी आरोपियों की तरह यासर शाह ने भी अपने अलग-अलग ग्रुप और अकाउंट बना रखे हैं।एफआईआर के अनुसार क्यूआर कोड भेज कर यह लोग धन उगाही करने और शासन की छवि को खराब करने की कोशिश में लगे हैं।
प्रदेश के बड़े पुलिस अफसरों ने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा है कि वह किसी अफवाह पर ध्यान न दें।बिना किसी संदेह व संकोच के परीक्षा में भाग लें।अगर कहीं से भी उनसे पेपर लीक इत्यादि की बात करके कोई भी संपर्क करता है और रूपयों की मांग करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।ऐसे अराजक लोगों पर शिकंजा कसने की खातिर पुलिस एवं एसटीएफ सहित कई एजेंसियां लगी हुई है।वही सोशल मीडिया की भी निगरानी हो रही है। जिससे अफवाह फैलाने वाले कानूनी शिकंजे से बच ना सकें।
यह भी पढ़ें : एसपी ने फरीदपुर इंस्पेक्टर के कमरे से 9.96 लाख रुपए बरामद किया भ्रष्टाचार में केस दर्ज
YOU MUST READ
1 ससुराल से पत्नी को साथ लेकर आ रहे युवक की तीन युवकों ने गोली मार कर हत्या कर दी
3 नौकरानी मालकिन के खाने में धीमा जहर मिलाकर दे रही थी उसकी मां ने उसे बचा लिया
4 डिलीवरी ब्वॉय से नाम पूछा उसके मुंह पर शराब फेंक दी उसे बंधक बनाकर खूब पीटा।