सर्विस के समय एक लाख के मोबाइल के लालच में डिलीवरी ब्वॉय के टुकड़े-टुकड़े कर बैग में भरा
सर्विस के दौरान लखनऊ में चिनहट मोबाइल देने पहुंचा एक डिलीवरी ब्वॉय को तीन युवकों ने साजिश कर हत्या कर दी।उसका गला दबा कर मार दिया।फिर दो मोबाइल (एक लाख रूपये कीमत के) और 35000 रुपए लूट लिया।डिलीवरी ब्यॉय के शव को उसके ही बैग में भरकर,बाराबंकी में माती क्षेत्र के इंदिरा नहर में फेंक आये।
सर्विस के समय एक लाख के मोबाइल के लालच में डिलीवरी ब्वॉय के टुकड़े-टुकड़े कर बैग में भरा
ऐसे हुई घटना एक में आर्डर दिया अन्य दोनों ने हत्या कर दी
At the time of service, due to the greed of mobile worth Rs 1 lakh, the delivery boy was cut into pieces and filled in the bag.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Lucknow : यूपी के राजधानी लखनऊ में सर्विस के दौरान डिलीवरी देते समय,एक लाख रूपये के मोबाइल के लालच में एक डिलीवरी ब्यॉय की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों आकाश,और हिमांशु कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं तीसरे आरोपी गजानन की खोज में पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं।एसडीआरएफ की टीम उसके शव की खोज में लगी हुई है।
सर्विस के समय एक लाख के मोबाइल के लालच में डिलीवरी ब्वॉय के टुकड़े-टुकड़े कर बैग में भरा
सर्विस के समय एक लाख के मोबाइल के लालच में,आपको बता दें कि अमेठी के जामों में रहने वाले भरत कुमार प्रजापति (32) वर्ष,पत्नी अखिलेश कुमारी के साथ चिनहट में सतरिख रोड पर सविता विहार में रहता था। इंस्टा कार्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में वह डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करता था।
फोटो विश्व भारती
24 सितंबर की दोपहर में 49 ग्राहकों के समान को पहुंचाने के लिए दफ्तर से भरत निकला था। जब वह देर रात तक नहीं लौटा, तो हब इंचार्ज आदर्श कोष्टा ने सबसे पहले उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी। फिर चिनहट थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
ऐसे हुई घटना एक में आर्डर दिया अन्य दोनों ने हत्या कर दी
फोटो विश्व भारती
पुलिस ने बताया कि,घटना देवा रोड के बाबा अस्पताल के निकट एक घर में की गई। जांच करने पर पता चला कि,हिमांशु कनौजिया ने अपने फोन से ही दोनों मोबाइल का आर्डर दिया था। 24 सितंबर की दोपहर में भरत ने जब कॉल किया,तो गजानन से कॉन्फ्रेंसिंग पर उसने बात कराई।गजानन बोला वह मोबाइल रिसीव कर लेगा। दोपहर में भरत जब मोबाइल लेकर उसके पास पहुंचा,तो गजानन और आकाश दोनों ने मिलकर डिलीवरी ब्यॉय को घर के भीतर खींच लिया।
फोटो विश्व भारती
उसके बाद उसकी हत्या कर मोबाइल और नकदी लूट ली।पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने भरत की लाश के पहले टुकड़े किए।फिर उसको नहर में फेंक दिया। सूत्रों के अनुसार इस तरह की आशंका है कि,शव के टुकड़े करने के बाद उसी के बैग में भरकर नहर में फेंका गया होगा।
सर्विलांस के फेर में फंस गए आरोपी
पुलिस ने जब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की तो उसके बाद में भरत के मोबाइल नंबर की लोकेशन और कॉल डिटेल खंगाली। फिर उसकी आखिरी लोकेशन हत्यारोपियों के घर के निकट की पाई गई।भरत के नंबर से आखरी काल गजानन और हिमांशु के नंबर पर ही की गई थी।
इसीलिए पुलिस ने इसकी डिटेल भी निकाल ली।आसानी से पता चल गया कि दोनों की लोकेशन माती नहर के निकट की थी। सीसीटीवी फुटेज में भी स्पष्ट हो गया कि भरत गजानन के घर के भीतर तो गया था,लेकिन उसके बाहर नहीं निकला।
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कार में उनका बैग रख कर जाते हुए दिखाई पड़े। इससे पुलिस की आशंका पुख्ता हो गई।इस पर पुलिस ने आरोपियों को दबोच कर उनसे सख्ती से पूछताछ की।इससे हत्या का खुलासा हो गया।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने कहा कि,अभी तक शव को बरामद नहीं किया जा सका है।एसडीआरएफ की टीम मंगलवार को एक बार फिर नहर में शव की तलाश करेगी।
हत्या की दूसरी थ्योरी पर भी पुलिस कम कर रही है
भरत के पिता राममिलन खादी ग्रामोद्योग विभाग में काम करते हैं।वहीं उनका भाई प्रेम कुमार अधिवक्ता हैं। यह सभी निशातगंज मे शिक्षा निदेशालय के कॉलोनी में परिवार सहित रहते हैं।उनके पिता ने कहा कि गजानन पहले भरत के साथ में,उसकी कंपनी में काम करता था।
इस पहलू को ध्यान में रखकर,पुलिस इस पर भी जांच कर रही है कि,कहीं हत्या का कारण कुछ और तो नहीं है।वैसे अभी तक केवल मोबाइल और नकदी लूट लिए जाने की बात ही सामने आई है।
YOU MOST READ
1 नेग मे 5100 रूपये न मिलने पर नर्स 40 मिनट शिशु को मेज पर रखे रह गई हुई मृत्यु
2 सात जन्मों का बंधन सात माह में टूटा,कारण सिर्फ इतना पत्नी पति से अधिक पढ़ी लिखी है
3 सात शिक्षकों ने छुट्टी ली और कभी स्कूल लौटकर नहीं आए विभाग सही लोकेशन नहीं जानता
4 ट्रक घर में घुसा एक की मौत और तीन घायल भीड़ ने की तोड़फोड़ पुलिस छावनी में बदला क्षेत्र
5 बारिश-भूस्खलन से नेपाल में 205 की मौत सात तटबंध बिहार में टूटे कई गांव जलमग्न