अलीगढ़ दरोगा बोला बड़े-बड़े जज देखे हैं रिपोर्ट दर्ज कर लेंगे दिमाग ठिकाने आ जाएगा फाइल पटक दी
अलीगढ़ में दरोगा बोला बड़े-बड़े जज देखे हैं रिपोर्ट दर्ज कर लेंगे तो दिमाग ठिकाने आ जाएगा,और फाइल पटक दी।न्यायिक मजिस्ट्रेट पर अभद्रता का आरोप लगा खुदकुशी का प्रयास करने वाले दरोगा की यह बात सामने आई है।वाहन चोरों के रिमांड को पाने को लेकर,उसने कोर्ट के भीतरी ही जज को धमकी दी थी।
अनिल बाजपेयी
सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर
अलीगढ़ दरोगा बोला बड़े-बड़े जज देखे हैं रिपोर्ट दर्ज कर लेंगे दिमाग ठिकाने आ जाएगा फाइल पटक दी
Aligarh Inspector said that he has seen big judges, he will file the report, he will be shocked and slammed the file.Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow Desk : अलीगढ़ में दरोगा बोला बड़े-बड़े जज देखे हैं रिपोर्ट दर्ज कर लेंगे तो दिमाग ठिकाने आ जाएगा,और फाइल पटक दी। न्यायिक मजिस्ट्रेट पर अभद्रता का आरोप लगा खुदकुशी का प्रयास करने वाले दरोगा की यह बात सामने आई है।न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दरोगा के विरुद्ध सीजेएम और एसएसपी को शिकायती पत्र भेज कर जो बताया है, वह बहुत चौंकाने वाला है। दरोगा कोर्ट रूम में मजिस्ट्रेट को एफआईआर दर्ज करने की धमकी दे रहा है। यह तक कह डाला कि बड़े-बड़े जज देख चुके हैं।रिपोर्ट दर्ज कर लेंगे तो दिमाग ठिकाने हो जाएगा।इतना ही नहीं केस डायरी को भी जज के सामने ही दरोगा ने पटक दिया, और वह वहां से चला गया। अब एसपी सिटी इस मामले की जांच में जुटे हैं।
अलीगढ़ दरोगा बोला बड़े-बड़े जज देखे हैं रिपोर्ट दर्ज कर लेंगे दिमाग ठिकाने आ जाएगा फाइल पटक दी
यह भी पढ़ें : हॉस्टल में छात्रा की पिटाई वार्डन और मालिक ने कमरे में बंद कर चलाए लात घूंसे
अलीगढ़ दरोगा बोला बड़े-बड़े जज देखे हैं,अलीगढ़ के बन्ना देवी थाने पर तैनात दरोगा 16 सितंबर को वाहन चोर गैंग को लेकर कोर्ट पहुंचा था।दरोगा उन चारों की रिमांड पाना चाहता था।लेकिन उसको रिमांड नहीं दी गई। फिर क्या था उसने आरोप लगा दिया कि रात दस बजे तक,उसको कोर्ट में बैठाल कर रखा गया।
कोर्ट में मजिस्ट्रेट ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया।अब वह खुद खुदकुशी करने जा रहा है। थाने में इंस्पेक्टर ने इस पूरे मामले से एसपी को जानकारी दी।इसके बाद खुदकुशी के लिए रेल पटरी पर पहुंचकर बैठ गए दरोगा को,उसके साथी पुलिस वालों ने उसे समझा बुझा कर पटरी से हटा कर थाने ले आए।
न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कोर्ट के भीतर हुई पूरे घटनाक्रम का विवरण सीजेएम और एसएसपी को लिखकर भेज दिया है।कोर्ट रूम में दरोगा की हरकत को सुनकर सभी हैरान हैं।न्यायिक दंडाधिकारी ने दरोगा के ऊपर विधिक कार्यों में बाधा डालने,उनके साथ अभद्रता,एवं धमकी देने का आरोप लगा दिया है। इसके साथ मे इस कृति को कोर्ट की अवमानना भी कहा है।
न्यायिक दंडाधिकारी ने रिमांड रिपोर्ट में कोर्ट के भीतर हुई पूरी घटना का बयान किया है।कहा गया कि 16 सितंबर को दरोगा सचिन कुमार यहां चार युवकों को वाहन चोरी के आरोप में लेकर आया था। वह दरोगा चारों आरोपियों की रिमांड पाना चाहता था। लेकिन आरोपियों को रिमांड पर भेजने के लिए उसके पास पर्याप्त सबूत नहीं थे।
उनके घर वालों को इस गिरफ्तारी की सूचना भी नहीं दी गई थी। जब इसके बारे में पूछा गया, तो दरोगा सचिन कुमार बोला कि पुलिस के पास इतना समय नहीं है कि वह फालतू की सूचना आरोपियों के घर देते हुए घूमे।उसकी इस बात पर दरोगा को समझाने के नजरिए से वहां कहा गया कि न्यायालय को यह देखना जरूरी होता है। इस बात पर दरोगा तर्क देते हुए बोला कि,आपका कार्य रिमांड दे देना है। कागजों की बारीकी न देख रिमांड देना आपकी मजबूरी है।
मजिस्ट्रेट ने दरोगा को इस तरह की भाषा न बोलने की हिदायत दी।इस पर वह धमकी देने लगा,एक बार फिर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसने कहा कि बड़े-बड़े जज ठीक कर दिए हैं।अगर एक रिपोर्ट लिख दी दिमाग ठिकाने आ जाएगा।
फिर दरोगा ने सभी प्रपत्र और केस डायरी फेंक दिया।कहा यह कागज आप ही रख लो। मैं अब मुलजिमों को लेकर वापस जा रहा हूं।अब आपके खिलाफ इसका मुकदमा लिखा दूंगा कि हमको अपमानित करते हुए,आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया गया है।फिर वह कोर्ट से बाहर निकल गया।
मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह कार्य दरोगा ने इसलिए किया कि,वह दबाव में आकर बिना प्रपत्रों की जांच पड़ताल हुए ही उसकी रिमांड मंजूर हो जाए।यह कृत्य न्यायालय की अवमानना के श्रेणी में है।क्योंकि डरा धमका कर न्यायिक आदेश प्राप्त कर लेने का एक दुष्प्रयास है।
न्यायिक दंडाधिकारी ने रिमांड रिपोर्ट के अंत में दरोगा के द्वारा छोड़े हुए सभी प्रपत्र,वहां कोर्ट मोहर्रिर को अपने पास जमा करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ में दरोगा के द्वारा हुए दुर्व्यवहार की सूचना,इसके आदेश की प्रति के साथ नत्थी करके,सीजेएम और एसएसपी को भेज देने के आदेश भी दिए हैं।
सबसे पहले दरोगा का आरोप लगा फिर उसके बाद उसकी कारस्तानी सामने आई।इस घटना के बाद एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक ने जज के आरोप लगाने के बाद दरोगा से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि मामले से जुड़े प्रत्येक पहलू को जांचा जा रहा है।जांच रिपोर्ट पूरी होने पर आगे की कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें : हॉस्टल में छात्रा की पिटाई वार्डन और मालिक ने कमरे में बंद कर चलाए लात घूंसे
YOU MOST READ
1 गौशाला में सो रहे भाजपा विधायक के मांमा की गोली मार कर हत्या पुलिस में हडकंप मचा
2 सुबह-सुबह टहल रही तीन लड़कियों को वाहन ने कुचल दिया इसमें दो सगी बहनों की मृत्यु
3 जमीन अधिग्रहण घोटाले पर योगी सरकार ने लिया एक्शन पीडब्ल्यूडी के तीन जेई व अमीन सस्पेंड
4 शादी से मना किया तो छात्रा पर चढ़ा दी कार तीन माह पहले ही उसकी शादी तय हो गई थी
5 होटल में महिला से हुआ सामूहिक दुष्कर्म वीडियो बना रिश्तेदारों को भेजा जेवर लूटे