शादी से मना किया तो छात्रा पर चढ़ा दी कार तीन माह पहले ही उसकी शादी तय हो गई थी
गोरखपुर में जब शादी से मना किया तो छत्रा पर कार चढ़ा दी।इससे छात्रा की तत्काल मृत्यु हो गई।परिवार का आरोप है कि छात्रा ने जब शादी से मना किया,तो नाराज युवक ने इस घटना को अंजाम दिया।तीन माह पहले ही उसकी शादी तय हो गई थी।
शादी से मना किया तो छात्रा पर चढ़ा दी कार तीन माह पहले ही उसकी शादी तय हो गई थी
When the girl refused to marry, a car was run over her. Her marriage had been fixed three months ago.Vishva Bharti : Dinesh Chadra Mishra : UP : Gorakhpur : यूपी के गोरखपुर में,गीडा थाना एरिया के बरुआ के नजदीक बुधवार को,सड़क के किनारे टैंपो के इंतजार में खड़ी एक छात्रा पर, युवक ने गाड़ी चढ़ा कर उसे कुचल दिया।इससे उसकी तत्काल मृत्यु हो गई।वहीं कार डिवाइडर से टकरा गई।इसमें उसके परखच्चे उड़ गए। और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
शादी से मना किया तो छात्रा पर चढ़ा दी कार तीन माह पहले ही उसकी शादी तय हो गई थी
यह भी पढ़ें : जमीन अधिग्रहण घोटाले पर योगी सरकार ने लिया एक्शन पीडब्ल्यूडी के तीन जेई व अमीन सस्पेंड
शादी से मना किया तो,पुलिस ने चालक को अपनी निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया है।कार को रास्ते से हटाकर पुलिस ने वहां आवागमन शुरू कर दिया है।जबकि परिजनों ने युवक पर एक तरफा प्यार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि,शादी से मना कर देने पर नाराज होकर उसने यह घटना की है।परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।छात्रा के परिवार में उसकी मौत से रोना-धोना मचा हुआ है।
आपको बता दें कि सूत्रों के अनुसार,क्षेत्र के बरुहुआ के रहने वाली अंकिता यादव (20)वर्ष पुत्री शिव शंकर,यहां शहर के गंगोत्री कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई कर रही थी। तीन दिन की छुट्टी होने के बाद वह बुधवार को कॉलेज जाने के लिए,प्रातः दस बजे के करीब अपने चौराहे पर ऑटो के इंतजार में खड़ी थी।
छात्रा के ऑटो की प्रतीक्षा करते समय, सहजनवा से गोरखपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया।इससे अंकिता की तत्काल मौत हो गई।छात्रा को ठोकर मारने के बाद कार वहां के डिवाइडर से टकरा गई। इसमें कार के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए।
इतनी बड़ी घटना होते ही वहां भारी भीड़ जमा हो गई।कुछ ही देर में वहां का आवागमन बंद हो गया।घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। उसके भी अत्यधिक सीरियस होने पर,पुलिस ने अपनी निगरानी में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
छात्रा के परिवार का आरोप है कि,आरोपित प्रिंस यादव लंबे समय से अंकिता के पीछे पड़ा हुआ था।अभी तीन माह पहले ही अंकिता की शादी तय हो गई थी।इसी से नाराज होकर युवक ने छात्रा पर गाड़ी चढ़ाकर,उसे कुचल दिया है।चालक छात्रा पर गाड़ी चढ़ाने के बाद, चालक का उस पर से नियंत्रण खो गया,और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इसमें चालक गंभीर रूप से चोटिल हो गया है।
पुलिस चालक के होश में आने की प्रतीक्षा कर रही है।इसके साथ ही आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को निकाल कर उसकी जांच कर रही है।जिससे यह पता लगाया जा सके कि,यह घटना जानबूझकर किसी साजिश के तहत की गई है या नहीं।अभी चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने कहा कि, छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।चालक को गंभीर चोट आई हुई है। उसकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। चालक का फिलहाल इलाज हो रहा है।परिजनों की तहरीर के आधार पर ही पुलिस केस दर्ज करेगी। इस मामले की गंभीरता पर नजर रखते हुए,एसपी नॉर्थ ने पूरे प्रकरण की स्वयं ही मॉनिटरिंग शुरू कर दी है।
अंकिता की होनी थी नवंबर में शादी सीडीआर निकालकर जांच करेगी पुलिस
मृतिका अंकिता यादव,गीडा के बरहुआ गांव के शिव शंकर यादव की पुत्री है।उसकी शादी तय थी।नवंबर महीने में उसका तिलक होना निश्चित हुआ था।उसके पिता शिव शंकर बेटी की शादी की तैयारी में लगे थे। लेकिन इसके पहले ही यह घटना हो गई।अंकित की मां,उसके दो भाई, और एक बहन का,उसकी मृत्यु से रो रो कर बेहोशी की अवस्था में पहुंच गए हैं।
अंकिता के एक परिजन ने पुलिस को आरोपित और मृतका के बीच में बातचीत होने की बात बताई है। इसी कारण से पुलिस दोनों के मोबाइल नंबरों का सीडीआर निकाल कर जांच करेगी।
रात में ही हो जाएगा पोस्टमार्टम
घटना होने के बाद छात्रा का शव जिला चिकित्सालय के मोर्चरी हाउस में रखा गया है। परिजन रात में ही पोस्टमार्टम करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर डीएम और एसएसपी से मुलाकात हुई है।इस पर एसएसपी ने डीएम से चर्चा करके,रात को ही पोस्टमार्टम कराने का फैसला ले लिया है।इसके लिए दो डॉक्टरों की टीम,वीडियो ग्राफी के बीच में पोस्टमार्टम करेगी।
यह भी पढ़ें : जमीन अधिग्रहण घोटाले पर योगी सरकार ने लिया एक्शन पीडब्ल्यूडी के तीन जेई व अमीन सस्पेंड
YOU MOST READ
1 अखिलेश से मिलकर अयोध्या सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने कहा FIR वापस लेने का दबाव डाला जा रहा
2 कुंवारे शेरों का पंजा पीला करने शेरनी की तलाश शुरू इटावा सफारी में दो शेर कुंवारे हैं
3 घर की छतों पर हाईटेंशन तार गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट 38 लोग झुलस गए
4 गौशाला में सो रहे भाजपा विधायक के मांमा की गोली मार कर हत्या पुलिस में हडकंप मचा
5 सुबह-सुबह टहल रही तीन लड़कियों को वाहन ने कुचल दिया इसमें दो सगी बहनों की मृत्यु