दिन के दोपहर में चाय की दुकान पर जीजा ने साले की चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी
शनिवार को इटावा में दोपहर एक व्यक्ति ने अपने साले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। दिनदहाड़े इस हत्या से क्षेत्र के लोग डर सहम गए हैं। लोगों में चर्चा का बाजार गर्म है।
दिन के दोपहर में चाय की दुकान पर जीजा ने साले की चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी
In the afternoon, at a tea shop, the brother-in-law murdered his brother-in-law by stabbing him with a knife. Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Etava : यूपी के इटावा में सिविल लाइन क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार की दोपहर में एक व्यक्ति ने अपने साले को चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी।दिन में हुई इस हत्या से शहर के लोग डर सहम गए हैं।इस घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स और बड़े अफसर वहां पहुंच गए।
दिन के दोपहर में चाय की दुकान पर जीजा ने साले की चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी
दिन के दोपहर में चाय की दुकान पर जीजा ने साले की चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी। आपको बता दें कि इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि,हत्या करने वाले की पहचान हो गई है।उसका नाम नीरज मोर्य है।यह हत्या एक टी स्टॉल पर हुई है।आरोपी जीजा ने अपने साले को कई बार चाकू से गोदा।जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
आपको बता दें कि उसकी मौत होने के बाद,जीजा ने साले के शव को,अपने कंधे पर उठाया,और उसे सड़क पर फेंक दिया।इस घटना को देखने के बाद, इलाके के लोगों में,भय व्याप्त हो गया है।साले की हत्या करने के बाद,आरोपी स्वयं ही जीआरपी थाने पहुंचा,और अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
आपको बता दें कि स्टाल संचालक उज्जवल वर्मा ने कहा कि, उनके स्टाल पर करीब एक घंटे से,दोनों लोग चाय नाश्ता कर रहे थे,और आपस में बातचीत भी कर रहे थे।तभी अचानक एक व्यक्ति ने, दूसरे व्यक्ति को मारने लगा।जब तक किसी को कुछ समझ में आता।एक व्यक्ति वहां मौत हो चुकी थी।
बताते चलें कि इस घटना को देख,वहां मौजूद सभी लोग,डर कर भैयभीत हो गए।सूत्र बताते हैं कि,नीरज मौर्य बरेली का मूल निवासी है।लेकिन करीब 20 बरस पहले से,वह यहां इटावा में जेल के पीछे,नर्सरी चलाने का काम करता है।
आपको बता दें कि दिन के दोपहर में हुई इस हत्या के बाद,घटना स्थल पर पुलिस फोर्स के साथ,फॉरेंसिक टीम जाँच के लिए वहां पहुंची। बारिष्ठ पुलिस अधिकारियों में,पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के साथ एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, व सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, और एसडीएम विक्रम सिंह राघव सहित,कई थानों का पुलिस बल, घटना स्थल पर पहुंच गया।मामले की जांच जारी है।
YOU MUST READ
1 आईसीयू में लेडी डॉक्टर से छेड़छाड़ चिकित्सालय मालिक के रिश्तेदार की गलत हरकत।
2 चीफ इंजीनियर के रिटायर होने से एक दिन पहले,डिमोट किए जाने से,गुस्से में बिजली कर्मी।
3 गैंग रेप की झूठी कहानी गढ़,संपत्ति हड़पने की कोशिश की,मेडिकल जांच से हुआ खुलासा।
4 बोले डीजीपी-योगी सरकार का संकल्प,परीक्षा सुचितापूर्ण हो,मेघावी छात्र ही नौकरियां पाएं।
5 शुभारंभ होते ही,वंदे भारत में लड़की से बदसलूकी,भाजपा कार्यकर्ता पर लगा आरोप