चीफ इंजीनियर के रिटायर होने से एक दिन पहले डिमोट किए जाने से गुस्से में बिजली कर्मी
Electricians angry over being demoted a day before the Chief Engineer’s retirement. Vishva Bharti Akhilesh Rai : UP : Lucknow : यूपी में मार्च 2023 में बिजली कर्मियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल के बीच निलंबित हुए आजमगढ़ के मुख्य अभियंता एएन सिंह सेवानिवृत्ति से एक दिन पूर्व शुक्रवार को आखिरकार उनको डिमोशन की सजा मिल ही गई।मुख्य अभियंता स्तर के बड़े अधिकारी के पूरे प्रदेश की हड़ताल में शामिल होने वालों में से यह इकलौती करवाई हुई है।
चीफ इंजीनियर के रिटायर होने से एक दिन पहले डिमोट किए जाने से गुस्से में बिजली कर्मी
यह भी पढ़ें : आईसीयू में लेडी डॉक्टर से छेड़छाड़ चिकित्सालय मालिक के रिश्तेदार की गलत हरकत
चीफ इंजीनियर के रिटायर होने से एक दिन पहले डिमोट किए जाने से गुस्से में बिजली कर्मी।उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन प्रबंधन अब उन्हें डिमोट कर अधीक्षण अभियंता बना दिया है। विभाग के इस निर्णय से बिजली इंजीनियरों में जबरदस्त गुस्सा है।इसकी वजह से प्रदेश भर के बिजली इंजीनियर शनिवार को पूरे यूपी में विरोध सभा कर अपने गुस्से का इजहार करेंगे। विद्युत परिषद अभियंता संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ने जानकारी दी कि इस निर्णय के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध सभा होगी।
गलत सिफारिश की वजह से अभियंता निलंबित हुए
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में पांच अधिशासी अभियंताओं को नियम विरुद्ध पदोन्नति दी गई।उन्हें अधीक्षण अभियंता बनाया गया।इस पर प्रबंधन का कहना है कि लिपकीय त्रुटि से ऐसा हुआ है। इस मामले में सभी पांच अधिशासी अभियंताओं के पदोन्नति आदेश निरस्त हो गए हैं।इसके साथ ही अधिशासी अभियंता प्रशांत कुमार को निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें : आईसीयू में लेडी डॉक्टर से छेड़छाड़ चिकित्सालय मालिक के रिश्तेदार की गलत हरकत
YOU MUST READ
1 भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात शहीद सैनिक दिलीप की शव यात्रा में शामिल हुए डॉ संजय निषाद
2 यात्रियों से भरी बस पुल से लटकी चालक की सूझबूझ और स्थानीय लोगों ने बचायी यात्रियों की जान
3 महिला से फेसबुक पर चैटिंग दोस्ती कर घर पहुंचा महिला के स्नान का गन्दा वीडियो बनाया मांग रहा पैसा
4 दुष्कर्म की कोशिश में असफल चाचा ने भतीजी का गला दबाकर हत्या कर दी पुलिस ने ढूंढा कातिल
5 आज मुफ्त यात्रा कर सकेंगे मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम