मनचलों की हरकत बढ़ी पहले देवरिया और अब हरदोई में बाइक से आकर बच्ची का दुपट्टा खींच भागे
हरदोई में लड़की का दुपट्टा खींच कर मनचले भाग गए
बाइक सवार मनचलों की हरकत सीसीटीवी में हुई कैद
एसपी का निर्देश जारी, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने अभियान शुरू किया
The activities of miscreants increased, first in Deoria and now in Hardoi, they came on bike and ran away pulling the girl’s scarf.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Hardoi : यूपी के हरदोई में मनचलों की हरकत बढ़ती जा रही है।यहां बाइक से आए हुए मनचले छात्रा का दुपट्टा खींच कर भाग गए।बाइक पर सवार लड़कों ने यहां छात्रों के झुंड में एक लड़की का दुपट्टा खींचते हैं,और कुछ देर बाद वहां से गायब हो लेते हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। देवरिया मे इस तरह की घटना होने के बाद,यहां हरदोई के स्कूल से वापस घर लौट रही छात्राओं में से एक छात्रा का दुपट्टा खींचकर,बाइक सवार मनचले भागते हुए देखे जा सकते हैं।
मनचलों की हरकत बढ़ी पहले देवरिया और अब हरदोई में बाइक से आकर बच्ची का दुपट्टा खींच भागे
यह भी पढ़ें : दस हजार की रिश्वत लेते मलेरिया अधिकारी विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ा जेल भेजा गया
मनचलों की हरकत बढ़ी,बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से स्थानीय लोगों में बहुत गुस्सा देखा जा सकता है।यहां के लोगों ने इस मामले पर अपनी नाराजगी प्रकट की है। कुछ लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। उन लोगों ने अपने कमेंट में कहा कि बच्चियों की सुरक्षा न तो स्कूल जाते समय है,और न ही उनके दफ्तरों में जाते समय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित है।ऐसी घटनाएं बहुत ही शर्मनाक हैं।
वायरल हुए वीडियो की जानकारी जब एसपी को हुई तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर इस मामले की जांच शुरू कर दी।उन्होंने कहा कि बाइक सवार मनचलों की पहचान की कोशिश की जा रही है। इन्हें बहुत जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : दस हजार की रिश्वत लेते मलेरिया अधिकारी विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ा जेल भेजा गया
YOU MOST READ
1 तेंदुए के हमले से परेशान ग्रामीणों ने पथराव कर पुलिस की गाड़ी तोड़ डाली पीएसी तैनात
2 मासूम बच्ची से हुए दुष्कर्म पर गुस्साए लोगों ने यहां पथराव कर दुकाने बंद करा दीं आरोपित गिरफ्तार
3 राजनैतिक रसूख के आगे बौना हुआ बुलडोजर अवैध कब्जा हटाने गई एडीए की टीम बैरंग वापस लौटी
5 स्टेटस में प्रभु राम की फोटो लगाने पर छात्र की हुई पिटाई माफी मांगने पर भी मजबूर किया गया