तेंदुए के हमले से परेशान ग्रामीणों ने पथराव कर पुलिस की गाड़ी तोड़ डाली पीएसी तैनात 

लखीमपुर खीरी में तेंदुए के रोज-रोज हमले से परेशान हो वन विभाग पर भड़के ग्रामीणों ने,पुलिस पर अपना गुस्सा उतारा,और पुलिस की गाड़ी तोड़ डाली। गांव वालों ने पहले सड़क जाम किया।जब जाम खुलवाने के लिए पुलिस वहां पहुंची तो उन पर पथराव शुरू कर दिया।जिसमें एसएचओ की गाड़ी का शीशा टूट गया।

0 191

तेंदुए के हमले से परेशान ग्रामीणों ने पथराव कर पुलिस की गाड़ी तोड़ डाली पीएसी तैनात

Troubled by leopard attack, villagers pelted stones and broke police vehicle, PAC deployed.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lakhimpurkhiri : यूपी के लखीमपुर खीरी में तेंदुए के हो रहे रोज-रोज के हमले से गुस्साए हुए ग्रामीणों ने रविवार की दोपहर में,लखीमपुर शारदा नगर रोड को जाम कर दिया। उनका गुस्सा वन विभाग पर फूट पड़ा।इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई,और सड़क पर लगे जाम को खुलवाने की कोशिश शुरू कर दी। इस पर नाराज ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया।जिसमें एसएचओ की गाड़ी का शीशा टूट गया। वहीं एक महिला सिपाही सहित दो लोगों को चोटें आई हैं। इसके बाद पुलिस ने वहां से ग्रामीणों को खदेड़ दिया, गांव में पीएसी लगा दी गयी

तेंदुए के हमले से परेशान ग्रामीणों ने पथराव कर पुलिस की गाड़ी तोड़ डाली पीएसी तैनात

यह भी पढ़ें : यति नरसिंहानंद पर यूपीए के तहत कार्रवाई हो नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेंगे इकरा हसन 

तेंदुए के हमले से परेशान ग्रामीणों ने,बता दें कि फुलबेहड़ थाना क्षेत्र के गंगा बेहड़ गांव में,शनिवार की देर शाम को तेंदुए ने हमला करके एक बच्चे को मार दिया था। इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। वहीं रविवार की सुबह तेंदुए ने एक ग्रामीण पर फिर हमला कर दिया।इससे उनका गुस्सा और भड़क उठा।गांव के लोगों का कहना था कि रात से लेकर दोपहर तक यहां वन विभाग का कोई अधिकारी नहीं आया। वह तेंदुए को पकड़ने की भी कोई कोशिश नहीं कर रहे।इसी से लखीमपुर शारदा नगर मार्ग को जाम कर दिया है।

सड़क जाम होने की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची।सीओ सिटी और इंस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ आये,और जाम खुलवाने की कोशिश करने लगे। तभी गांव वालों ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया।

इसमें सदर कोतवाली की गाड़ी का शीशा टूट गया,और पत्थर की चोट लगने से एक महिला सिपाही सहित दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए।इसके बाद पुलिस ने गांव वालों को खदेड़ कर जाम खुलवा दिया।मौके पर पीएसी को तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : यति नरसिंहानंद पर यूपीए के तहत कार्रवाई हो नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेंगे इकरा हसन 

YOU MOST READ 

1  तमंचे की फोटो भेज कर एलएलबी की पढ़ाई कर रहे छात्र ने मां-बाप को दी धमकी गिरफ्तार 

2  गर्लफ्रेंड ने प्रेमी को रेस्टोरेंट में बुला उस पर उड़ेला तेजाब प्रेमी शर्ट निकाल जान बचाकर भागा 

3  साहब लूटी हुई नकदी लौटाने,और सरेंडर करने आया हूं आरोपी बोला।योगी पुलिस की हनक

4  नशीला पदार्थ पिलाकर सहेली और उसकी मां ने किशोरी को अगवा कर बेचा हुआ दुष्कर्म 

5  इलाज से मना करने पर मंदबुद्धि युवक ने मस्जिद में घुसकर इमाम को मारी गोली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More