चोर ने माफी मांगी और वापस कर दी राधा कृष्ण की चुराई गई मूर्ति लिखा बेटा बीमार हो गया है
The thief apologized and returned the stolen idol of Radha Krishna and wrote that the son has become ill.Vishva Bharti : Vijay Kumar Patel : UP : Prayagraj: यूपी के प्रयागराज में,श्रृंगवेरपुर के गऊ घाट आश्रम मंदिर में चोरी की गई राधा कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति आठ दिन भी नहीं बीते,चोर ने हाईवे के सर्विस मार्ग के निकट वापस लाकर रख दिया। जिसे बरामद कर लिया गया है।सूचना मिलने पर वहां पहुंची हुई पुलिस को, मौके से चोर का एक माफी नाम भी मिला है। लिखा जब से भगवान की मूर्ति चोरी की है। बेटा बीमार हो गया है। बुरे बुरे सपने आ रहे हैं।अनिष्ट की घटनाएं हो रही हैं। उसको अपनी गलती का एहसास हो गया है। मूर्तियां वापस रख लीजिए। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद मूर्ति को आश्रम संचालक को सौंप दिया।
चोर ने माफी मांगी और वापस कर दी राधा कृष्ण की चुराई गई मूर्ति लिखा बेटा बीमार हो गया है
यह भी पढ़ें : फीस जमा न हुई तो छात्रों को धूप में बैठा दिया बच्चों ने असहज होकर अपना चेहरा छुपाया
चोर ने माफी मांगी और वापस कर दी राधा कृष्ण की,आपको बता दें कि,एक सप्ताह पहले श्रृंगवेरपुर धाम के गऊ घाट आश्रम में,राम जानकी मंदिर का ताला तोड़कर 100 वर्ष पुरानी अष्टधात की राधा कृष्ण की मूर्ति चोरी कर ली गई थीं। इस घटना में पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा भी था। लेकिन पुलिस को मूर्ति की कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। मंगलवार की सुबह अपरान्ह 11:30 बजे के करीब हंडिया कोखराज के सर्विस मार्ग पर आश्रम के बिल्कुल पास,किसी ने मूर्ति देखी। इस पर उसने आश्रम के महंत को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही आश्रम के पुजारी और आसपास के लोगों के साथ पुलिस वहां पहुंची। मूर्ति के पास से पुलिस को एक माफी नामा पत्र भी मिला है।इस पत्र में चोर ने पश्चाताप करते हुए क्षमा मांगी है,और मूर्ति को वापस कर देने की बात लिखी थी।
पुलिस ने राधा कृष्ण की अष्टधात की मूर्ति को आश्रम के संचालक फलाहारी महंत स्वामी जयरामदास महाराज को सौंप दिया।महंत ने पूजन अर्चन करते हुए मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराने के बाद मंदिर में स्थापित कर दिया है।
माफी नाम में चोर ने क्या लिखा
चोर ने लिखा महाराज जी प्रणाम।मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी है।अज्ञानता में मैने राधा कृष्ण की मूर्ति गऊ घाट से चुरा लिया था। जब से राधा कृष्ण की मूर्ति की चोरी की है।उसे बुरे बुरे सपने आ रहे हैं।उसके बेटे की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है।अनिश्टकारी घटनाएं घट रही हैं।
चोर ने आगे लिखा कि,कुछ पैसों के लालच में मैंने बहुत गंदा काम कर दिया था।मैंने मूर्ति की बिक्री करने के लिए उसके साथ बहुत छेड़छाड़ भी की है। मैं अपनी गलती के लिए क्षमा मांगता हूं। मैं अब मूर्ति को रखकर लौट रहा हूं।
आपसे निवेदन करता हूं कि,मेरी गलती को क्षमा करके भगवान को फिर से मंदिर में स्थापित कर दें। पहचान को छुपाने के लिए मूर्ति की पॉलिश करवा दी है,और उसका आकार बदल दिया है।महाराज जी हमारे बच्चों को क्षमा कर दीजिए।आप अपनी मूर्ति को स्वीकार कर लें।
यह भी पढ़ें : फीस जमा न हुई तो छात्रों को धूप में बैठा दिया बच्चों ने असहज होकर अपना चेहरा छुपाया
YOU MOST READ
1 सर्विस के समय एक लाख के मोबाइल के लालच में डिलीवरी ब्वॉय के टुकड़े-टुकड़े कर बैग में भरा
2 15 गांव टीवी मुक्त हुए 41.15 लाख की सहायता राशि भेजी डीएम मोनिका रानी
3 50 लाख बीमा क्लेम पाने कार से कुचलकर बहू की हत्या राजमिस्त्री ने बेटे संग मिलकर कर दी
4 उमस भरी गर्मी से आज से मिलगा छुटकारा नवरात्रि मे पछुआ हवाएं चलेंगी जानें पूर्वानुमान
5 जिसने सुना सन्न रह गया अयोध्या में 69 साल की महिला से दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया