बालिका दिवस पर एक दिन के लिए छात्रा कामिनी सिंह डीएम।सुमेधा सिंह सीडीओ बन जनसुनवाई की 

मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित हुए अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर डीएम मोनिका रानी ने छात्रा कामिनी सिंह को डीएम और सुमेध सिंह को सीडीओ बनाया दोनों ने इस पद की गरिमा को बनाए रखते हुए जनसुनवाई की मिशन शक्ति अभियान के तहत हुए इस कार्यक्रम को महिला कल्याण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया

0 151

         अनिल बाजपेयी 

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर 

बालिका दिवस पर एक दिन के लिए छात्रा कामिनी सिंह डीएम सुमेधा सिंह सीडीओ बन जनसुनवाई की

On Girl’s Day, student Kamini Singh became DM, Sumedha Singh CDO and held public hearing for one day.Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow Desk : Bahraich : यूपी के बहराइच में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला बाल दिवस का कार्यक्रम मिशन शक्ति योजना अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने अपने मार्गदर्शन में संपन्न कराया।उन्होंने डीएम मोनिका रानी के दिए गए निर्देश के अनुसार, बाल शिक्षा निकेतन बहराइच की छात्रा कक्षा 10 की कामिनी सिंह को जिलाधिकारी और वहीं छात्रा सुमेधा सिंह को मुख्य विकास अधिकारी बनाया। दोनों को एक दिन के लिए बहराइच की यह बड़ी प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंप गई।

बालिका दिवस पर एक दिन के लिए छात्रा कामिनी सिंह डीएम।सुमेधा सिंह सीडीओ बन जनसुनवाई की

यह भी पढ़ें : मानदेय न मिलने नौकरी से निकाले जाने की धमकी से नाराज हो किया मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन

बालिका दिवस पर एक दिन के लिए,बता दें कि बहराइच के मुख्य विकास अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुए मिशन शक्ति अभियान के कार्यक्रम में बाल शिक्षा निकेतन बहराइच की छात्रा कक्षा 10 की कामिनी सिंह को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया। जबकि छात्रा सुमेधा सिंह को विकास भवन सभागार में आयोजित हुए शक्ति संवाद कार्यक्रम में एक दिन के लिए मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

डीएम मोनिका रानी द्वारा दिए गए निर्देश पर एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनी कामिनी सिंह ने जनसुनवाई करते हुए उनके पास अपनी फरियाद लेकर आए हुए लोगों की समस्याओं को।उनसे संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया,और उन्हें सही ढंग से जल्द से जल्द उनका निस्तारण करने का आदेश दिया।

वहीं विकास भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हुए मिशन शक्ति अभियान के कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने छात्रा सुमेधा सिंह को एक दिन का मुख्य विकास अधिकारी बनाया। योगी सरकार का इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने का सही उद्देश्य बच्चों का उत्साहवर्धन करना है। और उन्हें उच्च संवैधानिक एवं प्रशासनिक पदों पर जाने के लिए जबरदस्त उत्साह पैदा करना है।

योगी सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में मिशन शक्ति योजना अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हुए इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने लाभान्वित हुए लाभार्थियों से शक्ति संवाद स्थापित करते हुए उन्हें जानकारी दी।

मुख्य विकास अधिकारी ने सरकार के द्वारा गरीबी समाप्त करने और सामाजिक विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जिनमे मुख्यंमंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) स्पान्सर योजना मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना निराश्रित महिला पेशन योजना (विधवा पेंशन),वन स्टाप सेन्टर और चाइल्ड लाइन की कार्य प्रणाली को समझाते हुए सीडीओ के द्वारा यहां से प्राप्त होने वाली महत्वपूर्ण सेवाओं की सारी जानकारी दी गयी।

मुख्य विकास अधिकारी की तरफ से जनता को सुलभ प्रशासनिक सेवाओं को मिलने के लिए सरकार की तरफ से संचालित किये जा रहे महिला हेल्पलाइन नंबर 1090,1098,1076, 181,112 की जानकारी वहां सभी को उपलब्ध कराई गयी। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली छात्राओं को स्कूल बैग,ज्योमेट्री बॉक्स, पानी बोतल, लंच पैकेट, लंच बॉक्स, सेलिब्रेशन पैक, और चाकलेट आदि खाने वाली सामग्री भी भेंट की गयी।

यहां इस अवसर पर हुए कार्यक्रम में जिला प्रोफेसर अधिकारी विनोद राय डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार के अलावा अन्य कार्यक्रम से संबंधित शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य और शिक्षिकाएं एवं महिला थाना अध्यक्ष आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा बहुएं मौजूद रही

यह भी पढ़ें : मानदेय न मिलने नौकरी से निकाले जाने की धमकी से नाराज हो किया मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन

YOU MOST READ 

1  शोध छात्रा की शादी एक गोत्र होने से घर वाले तैयार नहीं हुए छात्रा की मौत के बाद कोर्ट पहुंचा प्रेमी 

2  स्टेटस में प्रभु राम की फोटो लगाने पर छात्र की हुई पिटाई माफी मांगने पर भी मजबूर किया गया

3  दस हजार की रिश्वत लेते मलेरिया अधिकारी विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ा जेल भेजा गया

4  मनचलों की हरकत बढ़ी पहले देवरिया और अब हरदोई में बाइक से आकर बच्ची का दुपट्टा खींच भागे 

5  तेजाब से झुलसी हुई आठवीं की छात्रा ने तोड़ा दम परिवार के लोग सदमे में आरोपी गिरफ्तार 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More