प्रेमिका के नखरे खर्चे की जिम्मेवारी आन पड़ी तो चाचा घर करवाई 12 लाख की लूट-एनकाउंटर

नोएडा में जब प्रेमिका के नखरे खर्चे की जिम्मेवारी प्रेमी के ऊपर आई तो उसने अपने साथियों सहित चाचा के घर में 12 लाख की लूट करा दी।पुलिस ने एक एनकाउंटर में प्रेमी सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।प्रेमी आकाश ने अपने सहयोगियों को लूट की साजिश रचने के लिए 60 हजार रूपये देने की लालच दी थी।

0 140

प्रेमिका के नखरे खर्चे की जिम्मेवारी आन पड़ी तो चाचा घर करवाई 12 लाख की लूट-एनकाउंटर

लूट की साजिश के लिए आकाश ने अपने दोस्तों को 60 हजार रूपये देने का लालच दिया

आकाश उनसे बोला था कि गहने बेचकर 60 हजार रूपये दूंगा

When he became responsible for his girlfriend’s expenses, he got the uncle’s house looted worth Rs 12 lakh – encounte.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Noida : यूपी के नोएडा में जब प्रेमिका के नखरे खर्चे की जिम्मेवारी प्रेमी के ऊपर आई तो उसने अपने साथियों सहित चाचा के घर में 12 लाख की लूट करा दी।पुलिस ने एक एनकाउंटर में प्रेमी सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है सेक्टर 38 में चाचा ने भतीजे को पढ़ाया लिखाया था।उसकी सभी शौक पूरी कराई थी। उसी भतीजे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर, चाचा के घर से 12 लाख रूपये की लूट कर ली।

प्रेमिका के नखरे खर्चे की जिम्मेवारी आन पड़ी तो चाचा घर करवाई 12 लाख की लूट-एनकाउंटर

यह भी पढ़ें : बालिका दिवस पर एक दिन के लिए छात्रा कामिनी सिंह डीएम,सुमेधा सिंह सीडीओ बन जनसुनवाई की 

प्रेमिका के नखरे खर्चे की जिम्मेवारी आन पड़ी तो,बताते चलें कि भतीजे ने इसकी साजिश पहले से तैयार कर ली थी।इसके तहत उसके दो साथी दोपहर 12 बजे उसके चाचा के घर पहुंचे,और वहां मां बेटी को अवैध तमंचा दिखाकर तिजोरी खुलवा ली। तीनों उसमें रखे गहने और कैश लेकर फरार हो गए।पुलिस ने एनकाउंटर में चली मुठभेड़ में सेक्टर 42 के निकट जंगल से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।इनमे से एक आरोपी के पैर में गोली लगी है।

पुलिस के अनुसार बुलंदशहर के रहने वाले सतबीर सिंह सेक्टर 38 में पत्नी और उनकी 15 साल की बेटी,उनके बड़े भाई के बेटे आकाश के साथ रहते हैं।यहां वह पंप ऑपरेटर के पद पर कार्य करते हैं।सतबीर का आरोप है कि उनके भतीजे आकाश को उन्होंने बचपन से ही अपने साथ रखा।उसकी स्कूल से लेकर ग्रेजुएशन तक की शिक्षा पूरी कार्रवाई। वहीं कुछ समय से आकाश सेक्टर 66 के मामूरा गांव में किराए के घर में रहने लगा था

बता दें कि यहां उसकी दोस्ती आशीष और भोले से हो गई। वह तीनों ही बेरोजगार हैं।इसी के साथ नशा भी करते हैं। तहरीर मिलने पर उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बनाई गई थी।घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली। तब कहीं जाकर तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ सके।पुलिस ने उनके पास से लूटे गए गहने और रुपए भी बरामद कर लिए हैं -डीसीपी नोएडा, रामबदन सिंह

पुलिस ने बताया कि आकाश को अपनी प्रेमिका के नाज नखरे के शौक को पूरा करने के लिए पैसों की बड़ी जरूरत थी।उधर भोला को भी रूपयों की जरूरत थी।उसने लूट की योजना आकाश को बताई।फिर इसी बीच आकाश ने अपने चाचा के घर में ही लूट की साजिश रच डाली।

आकाश को घर में रखी हुई अलमारी की जगह, और चाचा कब घर में रहते हैं या नहीं इन सभी बातों की सारी जानकारी थी।आकाश ने भोला और आशीष को अपना प्लान बता दिया।इसके बाद शुक्रवार की दोपहर 12 बजे उन दोनों के साथ चाचा के घर पहुंच गया।

आकाश चाचा के घर से कुछ दूरी पर जाकर खड़ा हो गया। भोला और आशीष उसके घर पहुंच कर,वहां रह रही मां और बेटी को तमंचा दिखा अलमारी खुलवा ली,और उसमें रखे 12 लाख के गहने एवं 75 हजार रूपये नकदी लूट कर वहां से तीनों साथ में ही भाग गए।

घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने खंगाले 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज

पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया था।पुलिस की टीमों ने सबसे पहले घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को निकाल कर उसकी जांच की।फुटेज से तीनों आरोपियों की पहचान हो गई।

पुलिस इसके बाद मामूरा के गांव पहुंची।यहां के जंगल में मंगलवार की दोपहर एक बजे पुलिस और आरोपियों की मुठभेड़ हो गई।इसमें भोले के पैर में गोली लग गई। उसको इलाज के लिए भर्ती किया गया।बाकी दोनों आरोपियों को तत्काल जेल भेज दिया गया।

आरोपियों के फोन नंबर से मिल गया उनका सुराग

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों लूटे गए कैश को खातों में ट्रांसफर करना चाहते थे। उन्होंने इसके लिए अनजान व्यक्तियों से सहयोग मांगा।इस दौरान आकाश और भोला ने अनजान नंबरों से अपरिचित युवकों को फोन किया। एक फुटेज में युवक दिखाई पड़ रहा है। जब उसकी लोकेशन की डिटेल निकाली गई तो वह मामूरा गांव की निकली। इसी के बाद तीनों को पकड़ लिया गया।

चाचा के घर लूट की साजिश रचने का सौदा 60 हजार रूपये में तय हुआ था

पुलिस ने आकाश से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दोनों साथियों को 60 हजार रूपये देने का लालच देकर इस लूट को कराई थी।आकाश ने दोनों से बताया था कि गहने बेचकर तुम्हें 60 हजार रुपए दूंगा। आरोपी आकाश ही दोनों को चाचा के घर ले गया था। लूट कर लेने के बाद वह दोनों को साथ में लेकर मामूरा गांव पहुंचा था।

पुलिस ने लूट गए माल की बारामदगी की

पुलिस ने आकाश सहित तीनों आरोपियों की निशानदेही पर एक मंगलसूत्र,दो गले के हार, चार सोने की अंगूठी,चार कंगन,तीन सोने की चूड़ी,दो कड़े,एक सोने का बिस्किट,एक कंठी, और 34 सौ रूपये नकदी बरामद की है।

यह भी पढ़ें : बालिका दिवस पर एक दिन के लिए छात्रा कामिनी सिंह डीएम,सुमेधा सिंह सीडीओ बन जनसुनवाई की 

YOU MOST READ 

1  स्टेटस में प्रभु राम की फोटो लगाने पर छात्र की हुई पिटाई माफी मांगने पर भी मजबूर किया गया

2  दस हजार की रिश्वत लेते मलेरिया अधिकारी विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ा जेल भेजा गया

3  मनचलों की हरकत बढ़ी पहले देवरिया और अब हरदोई में बाइक से आकर बच्ची का दुपट्टा खींच भागे 

4  तेजाब से झुलसी हुई आठवीं की छात्रा ने तोड़ा दम परिवार के लोग सदमे में आरोपी गिरफ्तार 

5  मानदेय न मिलने नौकरी से निकाले जाने की धमकी से नाराज हो किया मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More