पुलिस हिरासत में कपड़ा व्यापारी की मौत इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस
लखनऊ में पुलिस हिरासत में कपड़ा व्यापारी मोहित उम्र (32 वर्ष) की मौत होने से चिनहट के इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी व आदेश सिंह और आदेश के चाचा सहित कई अन्य पुलिस कर्मियों पर हत्या की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।मोहित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के बाद उसकी तबीयत खराब हुई है।
पुलिस हिरासत में कपड़ा व्यापारी की मौत इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस
गुस्साए परिवार और उनके रिश्तेदारों ने लोहिया अस्पताल मार्ग को जाम कर पुलिस से धक्का मुक्की की
Textile merchant dies in police custody; murder case against many police personnel including inspecto.Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : UP : Lucknow Desk : Lucknow : यूपी के लखनऊ में पुलिस हिरासत में कपड़ा व्यापारी मोहित उम्र (32 वर्ष) की मौत होने से चिनहट के इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी व आदेश सिंह और आदेश के चाचा सहित कई अन्य पुलिस कर्मियों पर हत्या की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।मोहित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के बाद उसकी तबीयत खराब हुई है।परिजनों ने पुलिस पर उनके मोहित से मिलने न देने का भी आरोप लगाया, और कहा कि जब कारोबारी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई तब इसकी सूचना उन्हें मिली। उनको सूचना देने के पहले पुलिस मोहित को लोहिया अस्पताल पहुंचा दिया।यहां डॉक्टर ने उसको मृतक घोषित कर दिया।
पुलिस हिरासत में कपड़ा व्यापारी की मौत इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस
यह भी पढ़ें : स्कूल बस पर फायरिंग से डरे बच्चे सीटों के नीचे जाकर छिपे परिवार से लिपटकर रोये बच्चे
बता दें कि चिनहट पुलिस की हिरासत के दौरान एक कपड़ा व्यापारी मोहित उम्र (32 वर्ष) की मृत्यु हो गई।मोहित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की अत्यधिक पिटाई से उसकी तबीयत खराब हुई। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में चिनहट के इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी व आदेश सिंह और उनके चाचा सहित कई अन्य पुलिस कर्मियों पर हत्या की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।आपको बता दें आरोप लगा है कि पुलिस कर्मियों ने थाने में मोहित को बुरी तरह मारा पीटा।शनिवार को पुलिस ने परिवार के लोगों से मोहित को मिलने नहीं दिया, लेकिन जब व्यापारी की तबीयत अधिक खराब हो गई तभी इसकी सूचना उसके परिवार को दी,और परिजनों के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल पहुंचा दिया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृतक घोषित कर दिया।
मोहित की पुलिस हिरासत के दौरान हुई मृत्यु से गुस्साए परिवार और उनके रिश्तेदारों ने उसकी पिटाई करने का आरोप लगाते हुए राम मनोहर लोहिया अस्पताल मार्ग को जाम कर दिया। इस बीच पुलिस से उन लोगों की धक्का मुक्की भी हुई।
केवल छह सौ रूपये के लिए गई मोहित की जान
आपको बता दें कि देवा रोड जैनाबाद के रहने वाले मोहित पांडे (32 वर्ष) स्कूल में पहने जाने वाली टाई और बेल्ट का कारखाना लगाए हुए हैं।इसमें बनने वाले माल की सप्लाई के लिए मोहित ने मटियारी के रहने वाले आदेश सिंह को यहां काम पर रख लिया था।
हाल में ही आदेश सिंह ने रूपयों को लेकर मोहित से विवाद किया था,और काम पर आना बंद कर दिया था।शुक्रवार को आदेश ने मोहित से बकाया छह सौ रूपये की मांग की थी। आदेश 9:30 बजे कारोबारी के घर पहुंचा था। विवाद हो जाने पर आदेश ने पुलिस को वहां बुला लिया।इसके बाद पुलिस मोहित को चिनहट कोतवाली लेकर चली गई थी।
पुलिस मोहित को लॉकअप में पीटी रही पानी पीने को नहीं दिया
पुलिस ने मोहित के साथ उसके भाई को भी लॉकअप में बंद किया था।उसके भाई ने कहा कि रात में सिपाहियों ने मोहितऔर स्वयं उसको बहुत अधिक मारा पीटा।मोहित को प्यास लगी हुई थी।वह पीने के लिए पानी मांग रहा था। लेकिन किसी पुलिसकर्मी ने उसे पानी नहीं दिया।मोहित को प्यास से व्याकुल देखकर उसके भाई शोभाराम ने लाकर खोलने के लिए पुलिस से बहुत अनुनय विनय किया,लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी।
बताते चलें कि शनिवार को पुलिस की अभिरक्षा में मोहित की मृत्यु हो जाने के बाद चिनहट कोतवाली से शोभाराम को छोड़ दिया गया। उसने लोहिया अस्पताल जाकर पुलिस के द्वारा मोहित की पिटाई की बात सभी को बता दी। इसी के बाद लोग गुस्से से भर गए।
लखनऊ की चिनहट पुलिस का यह तरीका देख गुस्से से भड़क उठा परिवार
जैनाबाद के रहने वाले शोभाराम ने बताया कि आदेश सिंह से छह सौ रूपये के लिए मामला हुआ था।आदेश के बुलाने पर ही पुलिस वहां पहुंची थी,और मोहित को पड़कर चिनहट कोतवाली लेकर चली गई थी।जब वह भाई को छुड़ाने के लिए कोतवाली पहुंचा तो उसे भी पुलिस कर्मियों ने मारपीट कर लॉकअप में बंद कर दिया था।
शोभाराम ने बताया कि शुक्रवार की रात से ही पुलिस के लोग मोहित को लगातार मारपीट रहे थे।पिटाई से चोट लगने के कारण उसके पेट में दर्द होने लगा था।वहीं शनिवार को उसकी तबीयत बहुत अधिक खराब हो गई। इस पर पुलिसकर्मी उसको लॉकअप से निकाल कर सीएचसी लेकर पहुंचे,लेकिन मोहित की मृत्यु हो गई। ठीक उसके बाद पुलिस ने शोभाराम को छोड़ दिया।शोभाराम ने कहा कि आदेश के एक रिश्तेदार की पुलिस में बहुत तगड़ी पकड़ है।
मोहित के परिवार को दोषियों की गिरफ्तारी से कम कुछ भी मंजूर नहीं
पुलिस हिरासत के बीच लॉक अप में मोहित की मौत से गुस्सा हुए उनके परिवार और रिश्तेदारों ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सामने वाली सड़क को जाम कर दिया। जिसके चलते मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया। इस जाम में वहां एंबुलेंस भी फस गई।इसी के बाद पुलिस ने रूट को डाइवर्ट कर दिया।
मृतक के भाई शोभाराम ने कहा कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती।वह लोग यहां से वापस नहीं लौटेंगे।उसकी मां तपेश्वरी ने बताया कि इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी चतुर्वेदी को तत्काल बर्खास्त किया जाए।परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।
मोहित को चिनहट पुलिस दिवाली का त्यौहार मनाने से पहले ही हत्या कर दी परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
पुलिस की हिरासत में बेटे की मौत होने की खबर जैसे ही उनकी मां तपेश्वरी देवी को मिली वह बिलख पड़ी,और बदहवास हो गईं।इसी हालत में वह बहू और अपने पोतों के साथ राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची।अपने बेटे का मुख देखने के लिए मां तपेश्वरी देवी पुलिस के आगे हाथ जोड़ती रहीं।उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले ही चिनहट पुलिस ने उनके बेटे को उनसे छीन लिया।दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए।
मोहित अपने परिवार मे मां तपेश्वरी देवी उनकी पत्नी सुषमा बेटा शिवांश नौ वर्ष छोटू 5 वर्ष और बिट्टू 6 वर्ष के अलावा अपने भाई शोभाराम के साथ रहता था।पति की मृत्यु होने की सूचना जब उनकी पत्नी सुषमा को मिली वह बेहोश हो गईं।मां तपेश्वरी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आदेश सिंह और आदेश के रिश्तेदार नेता इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी चतुर्वेदी मोहित की पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों पर उनके बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
छोटे भाई को छुड़ाने जब शोभाराम पहुंचा तो उसकी पुलिस ने पिटाई कर लॉकअप में बंद कर दिया
मृतक के बड़े भाई शोभाराम पांडे रात करीब दस बजे मोहित को छुड़ाने चिनहट कोतवाली पहुंचे थे।शोभाराम ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनको भी मारपीट कर लॉकअप में डाल दिया।पुलिस शोभाराम और मोहित की बराबर पिटाई करती रही। जिसकी वजह से मोहित की तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई।पुलिस ने उसके इलाज का भी ठीक समय पर ध्यान नहीं दिया।
पुलिस शनिवार को जब मोहित की तबीयत बहुत खराब होने लगी तो उपचार के लिए चिनहट सीएचसी लेकर पहुंची,लेकिन वहां डॉक्टरों ने मोहित की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने मोहित को मृतक घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : स्कूल बस पर फायरिंग से डरे बच्चे सीटों के नीचे जाकर छिपे परिवार से लिपटकर रोये बच्चे
YOU MOST READ
1 सलीम नाम बदलकर संजू बन गया 19 साल की युवती से प्रेम प्रसंग चलाया गर्भवती होने पर हत्या
2 दो दरोगा संदिग्ध कार की जांच करते समय बाल बाल बचे पूछताछ करने पर कार आगे बढ़ा दी
3 पत्नी समझ जिसे मुखाग्नि दी वह कोई और निकली पोस्टमार्टम मे गर्भ नहीं पाए जाने पर खुलासा
4 फ्रेशर पार्टी में लाठी डंडे पत्थर चले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दो छात्र गुट भिड़े चार निलंबित
5 करवा चौथ मे पूजा के लिए पत्नी के साथ छत पर गए डीपीओ को लगी गोली पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई