स्कूल बस पर फायरिंग से डरे बच्चे सीटों के नीचे जाकर छिपे परिवार से लिपटकर रोये बच्चे 

अमरोहा के गजरौला मे खाद गुर्जर एवं नगला माफी गांव के बीच शुक्रवार की सुबह बच्चों को ले जा रही स्कूल बस पर फायरिंग और पथराव की घटना से डरे बच्चे।बस में सीट के नीचे जाकर छुप गए।इसमें 28 विद्यार्थी सवार थे। एसपी और एएसपी ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

0 199

स्कूल बस पर फायरिंग से डरे बच्चे सीटों के नीचे जाकर छिपे परिवार से लिपटकर रोये बच्चे

स्कूटी स्कूली बस से टकरा गई थी इसी की रंजिश चल रही थी

गजरौला में जब स्कूल की बस पर फायरिंग हुई तो बच्चे डरकर सीटों के नीचे छुप गए

Children frightened by the firing on the school bus, hid under the seats, hugged their family and cried.Vishva Bharti : Mukesh Kumar : UP : Lucknow Desk : Muradabad : अमरोहा के गजरौला मे खाद गुर्जर एवं नगला माफी गांव के बीच शुक्रवार की सुबह बच्चों को ले जा रही स्कूल बस पर फायरिंग और पथराव की घटना से डरे बच्चे बस में सीट के नीचे जाकर छुप गए।इसमें 28 विद्यार्थी सवार थे। एसपी और एएसपी ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की।पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।अमरोहा में दरियापुर बुजुर्ग गांव के एसएसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की बस पर तीन नकाबपोशों ने शुक्रवार की सुबह अचानक फायरिंग शुरू कर दी।बाइक से आए नकाबपोशों ने बस पर पथराव भी किया।

स्कूल बस पर फायरिंग से डरे बच्चे सीटों के नीचे जाकर छिपे परिवार से लिपटकर रोये बच्चे

यह भी पढ़ें : करवा चौथ मे पूजा के लिए पत्नी के साथ छत पर गए डीपीओ को लगी गोली पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

बता दें कि बस पर फायरिंग और पथराव के समय उसमें 28 विद्यार्थी सवार थे।बच्चे फायरिंग की आवाज सुनकर डर गए,और बस की सीट के नीचे जाकर छुप गए।बस के चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को दौड़ा दिया। उसने स्वयं व बच्चों को बचा लिया। पुलिस ने इस घटना में तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।वहीं एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि गजरौला से दरियापुर बुजुर्ग गांव के भीतर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का स्कूल है। यहां उन्ही की पत्नी ब्लॉक प्रमुख हैं। वीरेंद्र सिंह के भतीजे पुनीत ने कहा कि चौक पुरी गांव के रहने वाले मोंटी सैनी स्कूल के बस पर चालक हैं।

उन्होंने बताया कि इस बस से नगला माफी लखमिया चौक पुरी हयातपुर साहित्य अन्य गांव के बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने की ड्यूटी कर रहा है।शुक्रवार की सुबह वह बच्चों को लेकर स्कूल से आ रहा था।उस समय बस में 28 छात्र छात्रा सवार थे।करीब 7:50 पर वह खाद गुर्जर और नगला माफी गांव के बीच एक पुलिया के निकट जब पहुंचे,तो वहां रास्ते में पहले से खड़े युवक ने अपनी बाइक बस के रास्ते में लगा दी,और स्कूल की बस को वहीं रोक लिया।

उन्होंने कहा कि इस बीच आम के बाग में पहले से छिपकर बैठे हुए उसके दो साथी पहुंच गए। उन्होंने बस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं मोटरसाइकिल से आए हुए कुछ नकाबपोशों ने बस पर पथराव भी शुरू कर दिया।चालक ने बुद्धिमानी दिखाते हुए बस को गजरौला की तरफ तेज रफ्तार करके दौड़ा दिया।बाइक सवारों ने बस का पीछा भी किया, लेकिन चालक बस को भगाने में सफल रहा।

पुनीत ने बताया कि बस चालक सुरक्षित जगह पहुंचकर पुलिस और स्कूल प्रबंधन को फोन करके घटना की जानकारी दी। इसके बाद सूचना पर पुलिस के बड़े अधिकारी वहां पहुंच गए। इस बीच डरे सहमें हुए छात्र-छात्राओं से पुलिस के अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली।पुलिस ने चालक से भी पूछताछ की। चालक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।वहीं मुख्य आरोपी अनुज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

स्कूटी स्कूली बस से टकरा गई थी इसी की रंजिश चल रही थी

पुलिस ने बताया कि नगला माफी गांव के रहने वाले अनुज की स्कूटी पांच दिन पहले इसी स्कूल की बस से टकरा गई थी। उस समय बस चालक मोंटी और अनुज के बीच विवाद हो गया था।उस समय यह मामला शांत करा दिया गया था।लेकिन इसी बात को लेकर अनुज उससे रंजिश मानने लगा।आरोप लगा है कि रंजिश के कारण ही अनुज ने शुक्रवार को अपने दो साथियों के सहित इस घटना को अंजाम दिया है।

गजरौला में जब स्कूल की बस पर फायरिंग हुई तो बच्चे डरकर सीटों के नीचे छुप गए

भाजपा के नेता की स्कूल बस पर फायरिंग और पथराव होने से उसमें सवार बच्चे डर गए थे।वहां बच्चों ने रोना शुरू कर दिया था। एक छात्रा अवस्था ने बताया कि कुछ बच्चे बस की सीटों के नीचे जाकर छुप गए थे।बच्चे जब अभिभावकों से मिले तो उनसे लिपटकर रोने लगे।

यह भी पढ़ें : करवा चौथ मे पूजा के लिए पत्नी के साथ छत पर गए डीपीओ को लगी गोली पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

YOU MOST READ 

1  स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार 11 युवतियों के साथ मौज-मस्ती करते पकड़े गए नौ युवक

2  सलीम नाम बदलकर संजू बन गया 19 साल की युवती से प्रेम प्रसंग चलाया गर्भवती होने पर हत्या

3  दो दरोगा संदिग्ध कार की जांच करते समय बाल बाल बचे पूछताछ करने पर कार आगे बढ़ा दी

4  पत्नी समझ जिसे मुखाग्नि दी वह कोई और निकली पोस्टमार्टम मे गर्भ नहीं पाए जाने पर खुलासा

5  फ्रेशर पार्टी में लाठी डंडे पत्थर चले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दो छात्र गुट भिड़े चार निलंबित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More