डॉक्टर ने कहा 25 वर्षों में पहली बार मिला ऐसा केस पेट के ऑपरेशन में निकला बालों का गुच्छा
बरेली के जिला अस्पताल के डॉक्टर ने कहा 25 वर्षों में पहली बार मिला ऐसा केस।युवती के पेट का ऑपरेशन होने पर उसके पेट से निकला बालों का गुच्छा।इसे देखकर डॉक्टर हैरान रह गए।युवती दुर्लभ बीमारी ट्राइकोलोटो मेनिया से पीड़ित थी। युवती 16 वर्षों से चुपके-चुपके अपने सिर के बाल खा रही थी।
डॉक्टर ने कहा 25 वर्षों में पहली बार मिला ऐसा केस पेट के ऑपरेशन में निकला बालों का गुच्छा
Doctor said, for the first time in 25 years, such a case was found. A bunch of hair came out during the stomach operation.Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Bareily : यूपी के बरेली में जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि,25 वर्षों में पहली बार ऐसा केस मिला है।युवती के पेट का ऑपरेशन होने पर बालों का गुच्छा निकला।इसे देखकर डॉक्टर हैरान रह गए।युवती मानसिक बीमारी ट्राईकोलोटो मेनिया से पीड़ित थी। वह 16 वर्षों से चुपके चुपके अपने सिर के बालों को खा रही थी।इसी से उसके पेट में बालों का गुच्छा बन गया था।इसकी वजह से उसे पेट में दर्द और उल्टी होने की शिकायत थी।
डॉक्टर ने कहा 25 वर्षों में पहली बार मिला ऐसा केस पेट के ऑपरेशन में निकला बालों का गुच्छा
यह भी पढ़ें : डिजिटल अरेस्ट से घबराहट मे शिक्षिका को हार्ट अटैक से मौत पाकिस्तान से आई थी काल
डॉक्टर ने कहा 25 वर्षों में पहली बार मिला ऐसा केस,आपको बता दें कि,जब परिजन उसको जिला चिकित्सालय ले गए,तो ऑपरेशन होने पर इसका पता चला।डॉक्टर ने बताया कि 25 वर्षों में ऐसा केस पहली बार मिला है।और वह दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थी। सुभाष नगर के करगैना की रहने वाली 21 वर्ष की युवती,6-7 वर्षों से पेट दर्द और उल्टी से परेशान थी।
उसके परिवार के लोग उसको डॉक्टर के पास ले गए।वहां उसकी जांच की गई।दवा भी हुई। लेकिन कोई उसको कोई फायदा नहीं मिला। थकहार कर परिवार के लोग उसे जिला चिकित्सालय ले गए। यहां सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने युवती की जांच की। उन्होंने उसका सीटी स्कैन कराया।
जांच होने पर उसके पेट में दिखा वालों का गुच्छा
जब युवती की सीटी स्कैन जांच कराई गई,और उसकी रिपोर्ट डॉक्टर ने देखी,तो वह चौंक गए। उसकी जांच रिपोर्ट में,उसके पेट में बालों का गुच्छा दिखाई पड़ रहा था।डॉ एमपी सिंह ने कहा कि,मरीज के पेट में बालों का गुच्छा मिला था।इसको मेडिकल फील्ड में ट्राईकोबेजर कहा जाता है।
युवती 16 वर्षों से अपने सिर के बाल खा रही थी
डॉक्टर को अब इस बात का पता लगाना था कि,आखिर युवती के पेट में बालों का गुच्छा कैसे बन गया। इसके लिए डॉक्टर ने इस केस को मनोचिकित्सक डॉ आशीष कुमार के पास भेज दिया। जिला अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉक्टर आशीष कुमार ने युवती की काउंसलिंग की।
उन्होंने उसके घर वालों से भी इसके बारे में जानकारी ली।लेकिन उनको कुछ पता नहीं चल सका। इसी के बाद उन्होंने युवती की दूसरे दौर की काउंसलिंग शुरू की। फिर जाकर उनको पता चला कि, वह चुपके चुपके 16 वर्षों से अपने सिर के बालों को खा रही थी।इसी के बाद युवती की लगातार पांच दिनों तक काउंसलिंग की गई।और सर्जरी होने पर उसे मॉनिटरिंग में रखा गया है।
यह भी पढ़ें : डिजिटल अरेस्ट से घबराहट मे शिक्षिका को हार्ट अटैक से मौत पाकिस्तान से आई थी काल
YOU MOST READ
1 आत्महत्या करने पहुंचा एक परिवार यूपी विधान भवन के सामने पुलिस ने रोका
2 नासा का सर्वर हैकर्स डाउन कर सकते थे बीएचयू के इनोवेटर ने बग खोज सॉल्यूशन दिया
3 कक्षा 6 पास जिला न्यायालय में 3306 रिक्त पदों मे आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
4 इजरायल की मशीन से 25 साल का जवान बना देने का सपना दिखाकर ठगे 35 करोड़
5 सपा के दोनों भाई पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर दुष्कर्म का केस दर्ज