आमिर माथे पर तिलक हाथ में कलावा बांध राजा बन युवती से होटल मे दुष्कर्म किया  

सोंच में डाल देने वाले,दूसरे समुदाय के इस मामले में,एक युवक अपना नाम बदल लेता है। युवती से दोस्ती कर,उसे गेस्ट हाउस ले जाकर उससे दुष्कर्म करता है।युवक ने माथे पर तिलक,और हाथ में कलावा बांध रखा था।इससे युवती,उसे हिंदू धर्म का समझ कर दोस्ती कर लेती है।

0 218

आमिर माथे पर तिलक हाथ में कलावा बांध राजा बन युवती से होटल मे दुष्कर्म किया 

यूपी के आगरा में ताजगंज एरिया की घटना है पुलिस ने रंगे हाथ युवक को युवती के साथ पकड़ा है

 Aamir, with Tilak on his forehead, Kalava Bandh in his hand, pretended to be a king and raped a girl in a hotelVishva Bharti Ayush Pandey : UP : Agra : यूपी के आगरा में ऐसा मामला प्रकाश में आया है।जहां एक दूसरे समुदाय के युवक ने अपना नाम बदलकर इंस्टाग्राम पर 15 साल की एक युवती से दोस्ती कर लेता है।युवक के माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बंधा होने से युवती उसे अपने हिंदू धर्म का ही समझ लेती है और उससे दोस्ती कर मिलने जुलने लगती है।

आमिर माथे पर तिलक हाथ में कलावा बांध राजा बन युवती से होटल मे दुष्कर्म किया 

यह भी पढ़ें : सपा विधायक के घर पर,युवती ने फंदे से लटक कर जान दे दी -भदोही

आमिर माथे पर तिलक हाथ में कलावा बांध आरोपित बनाया गया युवक फिर उसे गेस्ट हाउस ले जाता है।वहीं सूचना मिलते ही पिता पुलिस को साथ में लेकर गेस्ट हाउस पहुंच जाता है और युवक को रंगे हाथों पकड़ लेता है। आरोपित युवक को दुष्कर्म पोक्सो एक्ट के साथ में,उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम के धाराओं में पुलिस जेल भेज देती है।

यह घटना ताजगंज एरिया की है।ताजगंज के इंस्पेक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि छात्र के पिता लखनऊ के मूल निवासी हैं।छः माह पहले छात्र की इंस्टाग्राम पर कोलिहाई के राजा नाम के युवक से दोस्ती हो गई।बाद में पता चला कि उसका असली नाम आमिर है।छात्रा को युवक की सच्चाई,उसके पकड़े जाने के बाद पता चली।

आरोपित युवक ने उसे धर्मांतरण के लिए अपने जाल में फसाया था।गेस्ट हाउस में उससे अवैध संबंध बनाए। छात्र को गेस्ट हाउस में जाते हुए उसके किसी परिचित ने देख लिया था।उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी।शनिवार को युवती के पिता ने हिंदूवादी संगठन के सदस्यों से संपर्क स्थापित किया।

जिसने यह सूचना दी थी।उसने युवक का नाम भी बताया था।इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस शिल्पग्राम के निकट स्थित अनमोल गेस्ट हाउस पहुंच गई थी और आरोपित को पकड़ लिया।उसने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की। अपना असली नाम राजा बताया।जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की फिर युवक ने सारी सच्चाई बता दी।ताजगंज के इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने कहा कि अभी जांच चल रही है।

पुलिस राजा की इंस्टाग्राम आईडी को खंगालेगी। पुलिस को आशंका है कि राजा ने यह अकेला काम नहीं किया है।उसने कई अन्य को भी अपने जाल में फसाया है। इससे पुलिस जान सकेगी कि राजा कितनी अन्य लड़कियों से इंस्टाग्राम पर चैट करता था।राजा के इंस्टाग्राम में लॉक लगा हुआ था।पुलिस ने आरोपित के मोबाइल से अनलॉक नहीं हटवाया था।

यह भी पढ़ें : सपा विधायक के घर पर,युवती ने फंदे से लटक कर जान दे दी -भदोही

YOU MUST READ 

1  अब रात में अकेली फंसी महिला को 5 मिनट में मिलेगी सहायता,उसे घर पहुंचाएगी पुलिस 

2  सपा के एक और नेता पर दुष्कर्म का केस दर्ज सहयोगी महिला का आरोप,चर्चा हुई तेज 

3  यूपी पुलिस के सिपाही को गर्दन में गोली मारी गई हालत नाजुक,दो गिरफ्तार हुए-मथुरा

4  सरयू में डूबने की कगार पर पहुंची मां बेटियों को देवदूत बन कर,लाला पांडेय ने सुरक्षित निकाल लिया

5  अयोध्या के महंत नृत्यगोपाल दास मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं उनकी हालत नाजुक 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More