इजरायल की मशीन से 25 साल का जवान बना देने का सपना दिखाकर ठगे 35 करोड़
कानपुर में ठगों ने,इजरायल की मशीन से 25 साल का जवान बनाने का सपना दिखाकर,35 करोड़ की ठगी कर ली।यहां किदवई नगर में, बड़ी उम्र के लोगों को इजरायल की ऑक्सीजन थेरेपी मशीन का प्रयोग करके,25 साल का जवान दिखने के लिए,35 करोड़ रूपये की ठगी कर ली।पुलिस ने मामले में पति-पत्नी पर केस दर्ज किया है।
इजरायल की मशीन से 25 साल का जवान बना देने का सपना दिखाकर ठगे 35 करोड़
अग्रिम जमानत न ले सके इसके लिए पुलिस जवाब दाखिल करेगी
35 crores defrauded by showing the dream of turning a 25 year old youth into an Israeli machine.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Kanpur : यूपी के कानपुर में ठगों ने,इजरायल की मशीन से 25 साल का जवान बनने का सपना दिखाया,और 35 करोड रुपए कई लोगों से ठग लिए। यहां ठगों ने,किदवई नगर में बड़ी उम्र के लोगों को इजरायल की बनी ऑक्सीजन थेरेपी मशीन से जवान दिखने के लिए 35 करोड रुपए की ठगी कर ली।इस मामले में पुलिस ने दोषी पाए गए पति-पत्नी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इजरायल की मशीन से 25 साल का जवान बना देने का सपना दिखाकर ठगे 35 करोड़
यह भी पढ़ें : कक्षा 6 पास जिला न्यायालय में 3306 रिक्त पदों मे आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
आपको बता दें कि,इस मामले में पुलिस मेडिको लीगल टीम की राय जानेगी। इसके लिए पुलिस,लखनऊ स्थित मेडिको लीगल टीम के कार्यालय में पत्र भेजेगी।जबकि इस मामले में,सीएमओ को भी पत्राचार करके उनसे जानकारी मांगी जा चुकी है।इस मामले पर सीएमओ से पूछा गया है कि, क्या दुनिया में इस तरह की कोई मशीन है जो 64 साल के बड़े उम्र के लोगों को 25 वर्ष में बदल सके।जबकि ठग पति-पत्नी ने जिस मशीन को कई पीड़ितों को दिखाया है।उसकी भी जांच कराई जाएगी।वैसे इस मामले के दोषी दंपत्ति केस दर्ज होने के बाद से लापता हैं।
बता दें कि राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे यहां स्वरूप नगर में प्रभु अपार्टमेंट मे रहती हैं।इन्होंने दो साल पूर्व साकेत नगर में रिवाइवल वर्ल्ड नाम से एक संस्था खोली थी।इसके माध्यम से इन ठगों ने,स्वरूप नगर के रहने वाले रेनू चंदेल सहित,शहर में अन्य लोगों से 35 करोड़ रुपए ठग लिए।
पीड़िता रेनू के अनुसार,उन्हें ठग पति-पत्नी ने बताया कि 25 करोड रुपए में इजराइल से उन्होंने एक मशीन खरीद ली है।यह ऑक्सीजन थेरेपी का काम करती है।इसके द्वारा 64 वर्ष के बड़ी उम्र के लोगों को भी,25 वर्ष के जवान के रूप में दिखाने लगेगी।
ठग पति-पत्नी ने,इजरायल की मशीन को दिखाकर,अपने ठगी के कारोबार को फलने फूलने के लिए,एक नेटवर्क मैनेजमेंट की तरह की स्कीम लोगों को दी।इसके बाद कई लोगों से लाखों रुपए ठगी कर लिए।इस मामले में रेनू ने, 20 सितंबर को किदवई नगर थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसी के बाद दंपति के ठगी का शिकार हुए,20 और लोग पुलिस के पास पहुंच गए।
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने,मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि,सभी ठगी के शिकार हुए लोग,एक ही तरह का आरोप लगा रहे हैं। उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं,और उसे भी इस मुकदमे में जोड़ा जा रहा है।पीड़िता ने कहा कि,दंपति ने पाइप से बनी चैंबर नुमा एक मशीन को दिखाया था।उन्होंने कहा कि इसके लिए मेडिको लीगल टीम की राय जानी जाएगी।
अग्रिम जमानत न ले सके इसके लिए पुलिस जवाब दाखिल करेगी
डीसीपी ने यह भी बताया कि,जालसाज पति-पत्नी अग्रिम जमानत पाने के लिए हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है।इसकी जानकारी होने पर,विवेचक याचिका खारिज कराने के लिए अपनी रिपोर्ट का जवाब हाई कोर्ट में दाखिल करेगी। वहीं ठग पति-पत्नी की खोज में पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है।इसके अलावा साइबर सेल को भी इस मामले में लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : कक्षा 6 पास जिला न्यायालय में 3306 रिक्त पदों मे आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
YOU MOST READ
1 दीपावली में युवती की बारात आने वाली थी मंगेतर से कमरे में बात की और फंदे से लटक गई
2 56 वर्षों बाद जब शहीद सैनिक मलखान का शव घर पहुंचा पत्नी 32 साल प्रतीक्षा कर दम तोड़ चुकी थी
3 व्हाट्सएप कॉल पर महिला की गन्दी वीडियो बना ली साइबर ठगों ने ब्लैकमेल कर बड़ी रकम मांगी
4 दो लीटर पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने यूपी विधान भवन के सामने पहुंचे परिवार को रोका
5 नासा का सर्वर हैकर्स डाउन कर सकते थे बीएचयू के इनोवेटर ने बग खोज सॉल्यूशन दिया