कक्षा 6 पास जिला न्यायालय में 3306 रिक्त पदों मे आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे

कक्षा 6 से स्नातक पास आज से शुरू न्यायालय में भर्ती के लिए 3306 पदों पर आवेदन कर सकेंगे। इलाहाबाद हाई कोर्ट के तहत आ रहे प्रदेश के जिला न्यायालयों में रिक्त हुए विभिन्न प्रकार के 3306 पदों के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

0 369

कक्षा 6 पास जिला न्यायालय में 3306 रिक्त पदों मे आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे

Class 6 pass will be able to apply online for 3306 vacant posts in District Court from today.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow : यूपी में इलाहाबाद हाई कोर्ट के तहत आने वाले प्रदेश के जिला न्यायालयों में रिक्त हुए विभिन्न प्रकार के 3306 पदों पर,शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।यहां कक्षा 6 पास भी आवेदन कर सकेंगे।इसके अतिरिक्त स्नातक तक शैक्षिक अर्हता रखी गई।यहां उल्लेखनीय है कि एक अभ्यर्थी एक से ज्यादा पदों पर आवेदन कर सकेगा।हालांकि उसे प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।

कक्षा 6 पास जिला न्यायालय में 3306 रिक्त पदों मे आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे

यह भी पढ़ें : नासा का सर्वर हैकर्स डाउन कर सकते थे बीएचयू के इनोवेटर ने बग खोज सॉल्यूशन दिया

कक्षा 6 पास जिला न्यायालय में 3306 रिक्त पदों मे,यूपी में सिविल कोर्ट स्टाफ के लिए केंद्रीकृत भर्ती 2024-25 मे,जिला न्यायालयों में रिक्त हुई श्रेणी ग और श्रेणी घ के रिक्त पदों पर भर्ती ली जाएगी।इन 3306 पदों में 1639 पद श्रेणी घ,एवं शेष श्रेणी ग के लिए हैं।यहां श्रेणी ग में सबसे अधिक 1054 पद कनिष्ठ सहायक (विभिन्न समतुल्य पद),एवं देय प्रशिक्षु के रखे गए हैं। इनके लिए शैक्षिक अहर्ता इंटरमीडिएट के अलावा डोएक सोसाइटी से निर्गत सीसीसी प्रमाण पत्र निर्धारित की गई है। यहां आवेदक के लिए 25 से 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी एवं हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान होना जरुरी है।

आशुलिपिक श्रेणी 3 के पद को भी श्रेणी ग में रखा गया है। इसमें शैक्षिक अहर्ता स्नातक एवं नाइटिल तय की गई है।इस पद में भी डोएक सोसाइटी से जारी सीसीसी प्रमाण पत्र रखना जरूरी है। यहां भी 25 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी एवं हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग का जानना बहुत जरुरी है।

श्रेणी ग के तहत ड्राइवर (ड्राइवर श्रेणी ग श्रेणी 5 ) पद शामिल किए गए हैं। यहां शैक्षिक अहर्ता हाई स्कूल निर्धारित की गई है। इसमें अभ्यर्थी के पास चार पहिया वाहन का लाइसेंस होना चाहिए।( लाइसेंस तीन वर्ष से कम का ना हो),अब समूह घ मे शामिल पदों पर जानिए। इसमें स्वीपर कम फर्रास,इसके लिए शैक्षिक योग्यता कक्षा 6 उत्तीर्ण निर्धारित की गई है।

ट्यूबेल ऑपरेटर,सह इलेक्ट्रीशियन के पदों पर, जूनियर हाई स्कूल उत्तीर्ण होने के साथ साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,अथवा इसके समकक्ष संस्थान से,एक साल के कोर्स का प्रशिक्षण सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।वहीं अर्दली,कार्यालय चपरासी, चपरासी,फर्रास के लिए,जूनियर हाई स्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।जबकि प्रोसेस सर्वर की शैक्षिक अर्हता हाई स्कूल उत्तीर्ण तय की गई है।

यह भी पढ़ें : नासा का सर्वर हैकर्स डाउन कर सकते थे बीएचयू के इनोवेटर ने बग खोज सॉल्यूशन दिया

YOU MOST READ 

1  1801 मुख्यमंत्री आवास दीपावली में दिए जाएंगे गांधी जयंती पर डीएम मोनिका रानी बोलीं 

2  दीपावली में युवती की बारात आने वाली थी मंगेतर से कमरे में बात की और फंदे से लटक गई

3  56 वर्षों बाद जब शहीद सैनिक मलखान का शव घर पहुंचा पत्नी 32 साल प्रतीक्षा कर दम तोड़ चुकी थी 

4  व्हाट्सएप कॉल पर महिला की अश्लील वीडियो बना ली साइबर ठगों ने ब्लैकमेल कर बड़ी रकम मांगी 

5  दो लीटर पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने यूपी विधान भवन के सामने पहुंचे परिवार को रोका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More