पहले साथ फेरे लिए फिर पति और परिजनों को लूटा लुटेरी दुल्हन गैंग का प्रयागराज में खुलासा

प्रयागराज मे नैनी कोतवाली की एक पुलिस टीम ने, लुटेरी दुल्हन गैंग के सरगना के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया है। मंदिर में जाकर शादी रचाने,फिर पति और उनके परिजनों को लूटने वाली युवती सहित नौ लोगों को,पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

0 120

पहले साथ फेरे लिए फिर पति और परिजनों को लूटा लुटेरी दुल्हन गैंग का प्रयागराज में खुलासा

First married, then robbed husband and family, robber bride gang exposed in Prayagraj.Vishva Bharti : Vijay Kumar Patel UP : Prayagraj : उत्तर प्रदेश मे,प्रयागराज के नैनी कोतवाली की पुलिस टीम ने,लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा कर दिया है।मंदिर में जाकर शादी रचाने,और फिर पति,और उनके परिजनों को,लूटने वाली युवती सहित,नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इंस्पेक्टर नैनी वैभव सिंह ने कहा कि,मुजफ्फरनगर के अभय सिंह ने शिकायती पत्र देकर बताया कि,उनके एक परिचित ने शादी कराने के लिए नैनी अरैल बुलाया।मंदिर में शादी कराई,पर विदाई के बीच में,पुराने पुल के निकट,दुल्हन अपने साथियों सहित,अमन और उनके परिजनों को लूट कर भगा दिया।

पहले साथ फेरे लिए फिर पति और परिजनों को लूटा लुटेरी दुल्हन गैंग का प्रयागराज में खुलासा

यह भी पढ़ें : प्रेमिका की शादी कहीं और होते देख,नर्सरी संचालक ने, प्रेमिका के भाई को मार डाला।

पहले साथ फेरे लिए फिर पति और परिजनों को लूटा लुटेरी दुल्हन गैंग का प्रयागराज में खुलासा।आपको बता दें कि,अभय सिंह की शिकायत पर पुलिस ने एक नई शादी कराने की योजना बनाई।फिर लुटेरी दुल्हन गैंग के सरगना कौशांबी के सुखलाल से संपर्क स्थापित किया। वह लोग जब शादी के लिए तैयार हुए और नैनी पहुंचे वहां आए सभी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

आपको बता दें कि,लुटेरी गैंग के सरगना ने, पुलिस की पूछताछ में बताया कि,वह शादी के लिए जरूरतमंद लोगों का,पहले पता लगा लेते थे।फिर उनको पसंद ना पसंद के लिए,कई लड़कियों की फोटो भेज देते थे ।जब वह सारी बातें तय कर लेते थे ।तो उनको नैनी अरैल स्थित,शूलटंकेश्वर मंदिर मे,शादी के लिए बुला लेते थे

आपको बता दें कि,जब दूल्हा वहां मंदिर में शादी के लिए तैयार होता था वहां लड़की और उसके नकली माता-पिता,साथ में कुछ नकली रिश्तेदार मौजूद रहते थे।मंदिर में शादी हो जाती थी।फिर जब दुल्हन को दूल्हा विदा कराकर कार से,अपने घर के लिए चलता था तभी वहां पुराने पुल के नजदीक,कुछ लोग उसे रोक लेते थे।उससे मारपीट करते हुए,दुल्हन को कार से उतार लेते थे,और सारा सामान भी लूट लेते थे।

आपको बता दें कि,नैनी पुलिस को,लुटेरी दुल्हन गैंग के सरगना से,पूछताछ में पता हुआ कि,मुजफ्फरनगर के रहने वाले अमन कुमार से फोन करके,28 अगस्त को नैनी अरैल स्थित, शूलटंकेश्वर मंदिर में,शादी करने के लिए बुलाया था।फिर शादी हो जाने के बाद,उन्हें लूट लिया गया था।

यह भी पढ़ें : प्रेमिका की शादी कहीं और होते देख,नर्सरी संचालक ने, प्रेमिका के भाई को मार डाला।

YOU MUST READ 

1  चीन में मिले,भारत में रचाएंगे शादी,लूसी अब शिवम की दुल्हन बनेंगी,कोर्ट मैरिज का किया आवेदन।

2  दिन के दोपहर में, चाय की दुकान पर,जीजा ने साले की चाकू से गोद कर,उसकी हत्या कर दी।

3  स्वास्थ्य विभाग मे डिप्टी डायरेक्टर,गंगा में डूबे, उनको बचाने गोताखोर,पैसों की मांग करते रहे।

4  महसी में भेड़िए की हिंसा पर,योगी सरकार के मंत्री अब एक्शन मोड मे,हर दिन हो रहे मंत्रियों के दौरे।

5  प्रतिष्ठित अस्पताल की नर्स को,कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला,युवक ने रेप किया, वीडियो बना ब्लैकमेल शुरू।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More