सहज और गतिशील होकर अधिकारी जनहित से जुड़े मसलों का समाधान निकालें डीएम मोनिका रानी
डीएम मोनिका रानी ने विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेते हुए जनहित से जुड़े मसलों पर, अधिकारियों से सहज और गतिशील होकर काम करने को कहा।उन्होंने बताया कि आज ही 42.61 लाख रुपए की सहायता धनराशि, 209 लोगों के बैंक खातों में भेज दी गई है। उन्होंने प्रोजेक्ट अलंकार,कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली के समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
अनिल बाजपेयी
सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर
सहज और गतिशील होकर अधिकारी जनहित से जुड़े मसलों का समाधान निकालें डीएम मोनिका रानी
DM Monica Rani: Officers should be spontaneous and dynamic in solving issues related to public interest.Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow Desk : Bahraich : यूपी के बहराइच में: डीएम मोनिका रानी,प्रोजेक्ट अलंकार की बैठक में अधिकारियों को दिए अपने निर्देश में कहा,जिन शिक्षण संस्थानों को बजट मिल जाए वह तत्काल काम शुरू कर दें।वहीं शासन को समय से प्रस्ताव भेजने के लिए,अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को दिए अपने निर्देश में बताया कि,संस्था के अंश को पूरा करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों का सहयोग लिया जाए।उन्हें 30 सितंबर तक प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए। जिससे कि समय से शासन को प्रस्ताव भेजा जा सके।
सहज और गतिशील होकर अधिकारी जनहित से जुड़े मसलों का समाधान निकालें डीएम मोनिका रानी
यह भी पढ़ें : जैसे ही धारा 370 खत्म हुई आतंकवाद की नर्सरी भी बंद हो गई। असर साफ दिख रहा योगी
प्रोजेक्ट अलंकार योजना माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतरगत संचालित की जा रही है। आज कलेक्ट्रेट समागार में आयोजित हुई बैठक में, समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने,जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश देते हुए बताया कि,इस योजना में कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता, शासन के निर्धारित मानकों के अनुरूप ही होनी चाहिए।इसी नियम के आधार पर सभी कार्यों को पूर्ण करायें।
उन्होंने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि, प्रोजेक्ट अलंकार योजना में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस प्रोजेक्ट को अच्छी तरह से किया जा सके इसके लिए,एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसमें शिक्षण संस्थाओं के अलावा,कार्यदाई संस्थाओं, एवं उप समिति के सदस्यों,और कार्य से संबंधित अधिकारियों को जोड़ लिया जाए। जिससे कि डे बाई डे कार्य की समीक्षा बड़ी आसानी से होती रहे।
डीएम मोनिका रानी ने प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा बैठक में,कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया। ऐसे शासकीय विद्यालय जो किन्ही कारणों से,उनका कार्य प्रभावित हो रहा है।इन संस्थानों में योजना के तहत गठित उप समिति के सदस्यों से,मौके पर उनका भ्रमण करवा कर,वहां काम में आ रही बाधा को तत्काल दूर करा लें।
आज हुई समीक्षा बैठक के दौरान तारा गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रबंधक एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी,एवं महाराज सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्याम करण टेकरीवाल,व मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र,व जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार,व अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रदीप कुमार,एवं सिडको के घनश्याम बिरला सहित,अन्य बरिष्ठ अधिकारी और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य वहां मौजूद रहे।
भारत में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने 307 छात्र-छात्राओं को एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी ने टेबलेट वितरित किया यह कार्यक्रम आज यहां राजकीय पॉलिटेक्निक मोहम्मदपुर में समारोह पूर्वक आयोजित हुआ
यहां राजकीय पालीटेक्निक मोहम्मदपुर में टैबलेट वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी ने सरकार की इस अति महत्वाकांक्षी योजना लक्षित युवा लाभार्थी शैक्षिक पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने में सफलता हासिल करेंगे वहीं इन शैक्षिक पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने के बाद विभिन्न शासकीय और गैर शासकीय एवं स्वावलम्बन की योजनाओं में भी इस गैजेट का सही ढंग से उपयोग कर सरकारी नौकरी हो या व्यवसाय सभी में सफल होंगे उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि इस गैजेट का सही उपयोग कर अपना भविष्य संवारते हुए परिवार और जान को गौरवान्वित करें
यह भी पढ़ें : जैसे ही धारा 370 खत्म हुई आतंकवाद की नर्सरी भी बंद हो गई। असर साफ दिख रहा योगी
YOU MOST READ
1 मां से सारी बोल कहा माफ कर देना जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी ने फंदे से लटक कर जान दे दी
3 50 से ज्यादा दवाइयां जांच में फेल पैन डी,शुगर-बीपी,पैरासिटामोल भी इसमें शामिल
4 घर में महिला को अकेली जान कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया एसपी की सख्ती से रिपोर्ट दर्ज
5 निकाह का भरोसा दिया और ममेरे भाई ने किया दुष्कर्म गहने नकदी ले लिए कानपुर छोड़ दिया