काशी में मोछ की चाहत अधूरी रह गई पहले बड़े बाद में छोटे भाई ने आश्रम में लगाई फांसी
यहां मोछ पाने राम तारक आंध्रा आश्रम वाराणसी मानसरोवर इलाके में आए हुए थे यहां दो सगे भाइयों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।यह दोनों भाई आंध्र प्रदेश के नारायणपुर में गोदावरी से यहां आश्रम आए हुए थे। इनका नाम लक्ष्मी नारायण (34) और वी लोक विनोद (32) वर्ष है।
काशी में मोछ की चाहत अधूरी रह गई पहले बड़े बाद में छोटे भाई ने आश्रम में लगाई फांसी
In Kashi, Moach’s desire remained unfulfilled, first the elder brother then the younger brother hanged himself in the ashram.Vishva Bharti : Akhilesh Akhilesh Rai : UP : Varanashi : आपको बता दें कि मोछ पाने हेतु यहां आश्रम पहुंचे पी लक्ष्मी नारायण और वी लोक विनोद दोनों कुंडी में गमछे से लटके हुए पाए गए। मंगलवार की दोपहर में जब सफाई कर्मी वहां पहुंचा तो कमरे से बदबू आने की सूचना ट्रस्टी मैनेजर वीवी सुंदर शास्त्री को उसने दी।दोनों के मोछ पाने हेतु जान देने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
काशी में मोछ की चाहत अधूरी रह गई पहले बड़े बाद में छोटे भाई ने आश्रम में लगाई फांसी
यह भी पढ़ें : प्यार झुकने नहीं दिया आस्मीन बन गई आरती मंदिर पहुंच जयवीर संग व्याह रचाया
काशी में मोछ की चाहत अधूरी रह गई मैनेजर ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा भेलूपुर के इंस्पेक्टर विजय शुक्ला और फोरेंसिक टीम वहां साथ-साथ पहुंची।पुलिस ने मैनेजर की उपस्थिति में कमरे का दरवाजा तोड़ दिया।पुलिस के अनुसार पहले बड़े भाई ने फांसी लगा ली।जिसका हाथ पैर बंधा हुआ था। उसके मृत्यु के उपरांत छोटे भाई ने फांसी लगाई।दोनों की बॉडी फूल गई थी।कमरे के भीतर उनके कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
आश्रम के मैनेजर ने बताया कि चार साल पहले आश्रम के पिछले हिस्से में पड़ने वाले राहुल के मकान को 22 हजार रूपये पर किराए मे लिया गया था।इसमें भूतल पर पांच कमरे दूसरे तल पर चार और तीसरे पर तीन कमरे हैं।इसमें से भूतल और दूसरे तल के नौ कमरे 200 रूपये किराए में यहां दिया जाता है।भोजन और नाश्ता यहां फ्री मे परोसा जाता है।
आश्रम के मैनेजर के अनुसार यह लोग यहीं पर नाश्ता और खाना खाया करते थे।जब पांच सितंबर के बाद यह कमरे से बाहर दिखाई नहीं दिए।फिर उनके आत्महत्या करने की जानकारी पता हुई। इनका छोटा भाई आठ सितंबर को दोपहर में कैमरे से बाहर आकर कूड़ेदान भीतर ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ था।इसी के बाद से इन दोनों का दरवाजा नहीं खुला है।
सूत्रों ने बताया कि दोनों की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की स्थिति में यह लोग दिखाई पड़ते हैं।इन इन दोनों के पिता मल्ला तिरुपति राव से पुलिस संपर्क करने की कोशिश कर रही है।इसके अलावा उन दोनों का मोबाइल पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। आश्रम के मैनेजर बीवी सुंदर शास्त्री ने कहा कि इस आश्रम में केवल दक्षिण भारत से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बिना एसी 200 और एसी कमरा 900 रुपए लेकर किराये पर दिया जाता है। इन दोनों ने पूर्व में ही काशी भ्रमण की जानकारी दे दी थी।
यह भी पढ़ें : प्यार झुकने नहीं दिया आस्मीन बन गई आरती मंदिर पहुंच जयवीर संग व्याह रचाया
YOU MUST READ
1 अबोध बेटी से दुष्कर्म के आरोपी पिता को जेल में बिताने होंगे 40 साल,एक लाख का जुर्माना भी
2 प्रिंसिपल,भाई के सामने ही छात्रा से अश्लील हरकतें करता रहा,वह बस देखता रह गया
3 शौर्य के लिए सेवा मेडल मिल चुके,कारगिल शहीद की पत्नी बदमाशों से खूब लड़ी
4 महिला डॉक्टर की पहले अश्लील वीडियो और फोटो बना ली,फिर ब्लैकमेल कर 20 लाख ऐंठ लिए
5 पति खुलेआम पत्नी के साथ गलत हरकत की,उसका वीडियो बनाया अब वायरल करने की धमकी दी