बहू को देने सुनार से उधार लिए थे गहने पैसे ना देने पड़े फैलाई चोरी की खबर अब जाना होगा जेल 

बाराबंकी में मां ने अपने बेटे की शादी मे बहू को देने के लिए सुनार से उधार जेवर लिए थे।मां शादी के बाद उधार लिए गहने का पैसा सुनार को नहीं दे पा रही थी।इससे परेशान होकर दोनों ने चोरी होने की खबर फैला दी।जिससे सुनार पैसा मांगना बंद कर दे।

0 121

बहू को देने सुनार से उधार लिए थे गहने पैसे ना देने पड़े फैलाई चोरी की खबर अब जाना होगा जेल

Had borrowed jewelery from goldsmith to give to daughter-in-law, did not have to pay, spread news of theft, now will have to go to jail.Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Barabanki : यूपी के बाराबंकी से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है।यहां एक मां बेटे ने शादी में बहू को देने के लिए सुनार से उधार जेवर ले लिए थे। लेकिन शादी हो जाने के बाद भी कर्ज वापस नहीं कर पा रहे थे।इसको लेकर मां बेटे ने एक योजना बना ली। दोनों ने चोरी की खबर फैलाकर सुनार के कर्ज को वापस करने से बचा जा सकेगा।इसमें उन्होंने एक रिश्तेदार को भी सम्मिलित कर लिया। फिर जेवर को छुपा दिया,और घर में चोरी हुई है इसकी खबर फैला दी।इस घटना में पुलिस ने आरोपी मां बेटे और उसके रिश्तेदार तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बहू को देने सुनार से उधार लिए थे गहने पैसे ना देने पड़े फैलाई चोरी की खबर अब जाना होगा जेल

यह भी पढ़ें : नौ साल पहले हुए प्रेम विवाह का ऐसे होगा अंत किसी ने सोचा नहीं था

बहू को देने सुनार से उधार लिए थे,पुलिस ने आरोपी अनमोल कुमार पुत्र प्यारेलाल व निर्मला देवी पत्नी प्यारेलाल और उनके रिश्तेदार जगन्नाथ पुत्र स्व. श्यामलाल ग्राम दाउदपुर सरैया थाना देवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आरोपियों के बताने पर चोरी हुए आभूषण,,साथी आरोपी जगन्नाथ के घर से बरामद कर लिया है।

12 सितंबर की रात में हुई चोरी

बड्डूपुर थाना के गनेशपुर मजरा के इंटौजा गांव में रहने वाले प्यारेलाल पुत्र नागेश्वर ने पुलिस को तहरीर दी कि,12 सितंबर की रात में उनके घर चोरों ने घुसकर नकद एवं एक लाख का जेवर उठा ले गए हैं।पुलिस ने इसका मुकदमा दर्ज कर लिया था।

सुनार का कर्जा न देना पड़े इसलिए बनाई चोरी की योजना

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, अनमोल का विवाह फरवरी 2024 में हो गया था।जिसमें मां निर्मला देवी ने बहू को जेवर देने के लिए सुनार से उधार लिए थे।सुनार को जेवरों के दाम न वापस करने पड़े।इसके लिए मां और बेटे अनमोल दोनों मिलकर चोरी हो जाने की अफवाह फैलाने की योजना बना ली।

दोनों ने घर में रखे हुए जेवरों को वहां से उठाकर बेटे के चचिया ससुर जगन्नाथ के घर में कुछ दिन पहले ले जाकर छिपा दिया।फिर चोरी दर्शाने के लिए 12 सितंबर की रात में घर के सारे सामान को वहां बिखरा दिया,और अफवाह फैला दी कि चोरी हो गई है। पुलिस ने इसमें शामिल तीनों लोगों को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : नौ साल पहले हुए प्रेम विवाह का ऐसे होगा अंत किसी ने सोचा नहीं था

YOU MOST READ 

1  आठ अक्टूबर से पहले क्राइम छोड़ो या हरियाणा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपराधियों को दी चेतावनी  

2  बच्चों को साथ लेकर पार्क घूमने गई महिला से छेड़छाड़ साथ न चलने पर ब्लेड से गर्दन पर वार 

3  सावधान:किशोर छात्र के ऑनलाइन गेम में डूबे 5 लाख यह गेम कहीं आपकी जेब ना खाली कर दे 

4  सभी का पेट भरने वाले बाढ़ पीड़ितों के हिस्से में 24 घंटे में केवल छः पूड़ी वह भी सभी को नहीं 

5  एडिशनल एसपी बनकर 20 लाख की मांगी रंगदारी न देने पर जेल भेजने की दी धमकी 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More