पत्नी से दुष्कर्म होता रहा पति मौत से संघर्ष करता रहा एंबुलेंस के ड्राइवर की गंदी हरकत

पत्नी एंबुलेंस में आगे बैठी और पति पीछे लेटा मौत से संघर्ष कर रहा था।आगे बैठी हुई पत्नी से एंबुलेंस चालक और उसका साथी उससे गंदी हरकत करते रहे।डायल 112 बनी सहायक पति को अस्पताल पहुंचाया।

0 1,048

पत्नी से दुष्कर्म होता रहा पति मौत से संघर्ष करता रहा एंबुलेंस के ड्राइवर की गंदी हरकत

The wife continued to be raped, the husband continued to struggle with death, the dirty actions of the ambulance driver.Vishva Bharti : Dinesh Chandra Mishra : UP : Gorakhpur : राजधानी लखनऊ के निजी अस्पताल से पैसे कम पड़ने की वजह से डिस्चार्ज होकर आ रहे दंपति को लखनऊ से बस्ती गोरखपुर का सफर बहुत भारी पड़ा।जब वह लखनऊ से 20 किलोमीटर आगे पहुंचे एंबुलेंस चालक ने पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोक दी और महिला से बोला रास्ते में पुलिस चेकिंग में परेशान करती है।अगर तुम आगे बैठ जाओ तो पुलिस गाड़ी नहीं रोकेगी।महिला ने पहले तो उसे मना किया। लेकिन ड्राइवर के बार-बार कहने और मजबूरी में वह अगली सीट पर बैठ गई।यहीं से ड्राइवर की गलत हरकत शुरु होती है।

पत्नी से दुष्कर्म होता रहा पति मौत से संघर्ष करता रहा एंबुलेंस के ड्राइवर की गंदी हरकत

यह भी पढ़ें : बहुत शर्मनाक:9 बच्चों की मांbफिर भी छेड़छाड़ विरोध पर मुड़ाया सिर दी धमकी

पत्नी से दुष्कर्म होता रहा पति मौत से संघर्ष करता रहा एंबुलेंस के ड्राइवर की गंदी हरकत।जहां एक तरफ महिला का पति एंबुलेंस में पीछे लेटा हुआ जीवन और मौत से जूझ रहा था।वहीं दूसरी ओर आगे बैठी हुई पत्नी से एंबुलेंस चालक और उसका साथी गंदी हरकत करने में लगे हुए थे।जब बस्ती पहुंचे चालक ने महिला और उसके पति को गाड़ी से उतार दिया।फिर महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगे। इसमें जब वह सफल नहीं हुए तो पति के ऑक्सीजन मास्क को निकाल कर ही फेंक दिया।फिर महिला ने जो गहने पहन रखे थे और उसके पास जो भी नगदी थी।उसे लूट कर फरार हो गए।

यह सब हो जाने पर,महिला के भाई ने डायल 112 और 108 पर कॉल किया।कुछ समय में ही दोनों पहुंच गए।महिला के पति की हालत नाजुक होने पर डायल 112 की पुलिस ने उसे बस्ती के मेडिकल कॉलेज ले गई लेकिन वहां से गोरखपुर वापस ले जाते समय महिला के पति की मृत्यु हो गई।रविवार को महिला ने लखनऊ में गाजीपुर थाने पहुंची और मामले की तहरीर दी।

सिद्धार्थ नगर जिले के बांसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला 28 अगस्त को अपने बीमार पति का इलाज के लिए लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।लेकिन इलाज के बीच पैसा कम पड़ने से दूसरे दिन महिला ने डॉक्टर को समस्या बताई और पति को डिस्चार्ज करने के लिए कहा।

निजी अस्पताल के डॉक्टर ने महिला को एक प्राइवेट एंबुलेंस का नंबर दे दिया।उसने उस नंबर पर बात करके गुरुवार की शाम साढ़े छः बजे के करीब वहां से एंबुलेंस करके।पति और उसके 17 साल के भाई को साथ लेकर घर के लिए निकल पड़ी।

एंबुलेंस चालक जब लखनऊ से निकलकर 20 किलोमीटर आगे पहुंचा।उसने गाड़ी पेट्रोल पंप पर खड़ी कर दी और महिला से आगे बैठने के लिए कहा।उसने महिला को बताया कि रात का समय है। इस बीच पुलिस की चेकिंग बहुत होती है।

अगर तुम आगे बैठोगे तो पुलिस गाड़ी नहीं रोकेगी।महिला के मुताबिक पहले तो उसने साफ मना कर दिया।लेकिन बार-बार कहने पर वह मजबूरी में आगे बैठ गई।उसके भाई को ड्राइवर ने पिछली सीट पर बैठाया।आरोप लगा है कि कुछ दूर आगे पहुंचने पर ड्राइवर व उसके साथी ने महिला से गंदी हरकत करनी शुरू कर दी।

महिला ने उनकी इस गलत हरकत को करने से रोका।लेकिन वह नहीं माने।इस पर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।पर गाड़ी का शीशा बंद था।इसलिए उनका शोर बाहर नहीं सुनाई पड़ा। लेकिन पिछली सीट पर बैठे उसके भाई को कुछ गलत होने का एहसास हो गया।इस पर उसने भी शोर मचाना शुरू कर दिया।डेढ़ सौ किलोमीटर के करीब एंबुलेंस चालक और उसका साथी महिला से छेड़खानी करते रहे।रात में साढ़े 11बजे के करीब बस्ती के छावनी क्षेत्र में एंबुलेंस चालक ने गाड़ी रोकी।

इसके बाद एंबुलेंस चालक ने महिला के भाई को अगली सीट पर बैठा कर उसे अंदर से लाक कर दिया। बाहर महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगे।इसमें जब वह असफल हुए तो महिला के पति का ऑक्सीजन मास्क निकालकर फेंक दिया। उसे गाड़ी से उतार कर जमीन पर पटक दिया।

फिर महिला से मारपीट करने लगे।महिला के गहने नकदी,और मोबाइल लूट कर उसके भाई को गाड़ी से नीचे धकेल कर वहां से फरार हो गए।महिला के भाई ने डायल 112 और 108 पर फोन मिलाया।कुछ समय के भीतर पुलिस की दोनों टीम वहां पहुंच गई।पति की गंभीर हालत को देखकर पुलिस ने पहले उसे बस्ती जिला चिकित्सालय पहुंचाया।महिला के पति की हालत में कोई सुधार होता न देखकर डॉक्टर ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।पति को गोरखपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

पीड़ित महिला ने रविवार को बस्ती के छावनी थाने में मामले की तहरीर देने पहुंची।महिला ने बताया कि पुलिस के लोगों ने मामला लखनऊ का होने की बात बता करbलखनऊ में ही तहरीर देने के लिए कहा।इसके बाद महिला गाजीपुर थाने पहुंची और वहां तहरीर दी।

गाजीपुर कोतवाली के प्रभारी विकास राय ने बताया कि महिला के आरोप के अनुसार मामला छावनी कोतवाली का है।लेकिन पीड़ित महिला ने हमारी कोतवाली में तहरीर दी है। घटना की जांच के उपरांत अगली कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : बहुत शर्मनाक : 9 बच्चों की मां फिर भी छेड़छाड़ विरोध पर मुड़ाया सिर दी धमकी

YOU MUST READ 

1  बेटी बोली सफलता मां की देन डीएसपी बन गौरव बढ़ायाbछात्र जीवन में हुई थी पिता की हत्या

2  गाड़ी का पीछा किया फिर गोली मारी सीसीटीवी फुटेज में गौरक्षक कैद हुए

3  पांच महिला कांस्टेबलों की इज्जत लूट करोड़ों की ठगी करने वाला फर्जी सिपाही बरेली से गिरफ्तार

4  बीच चौराहे पर भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे की गोली मार कर हत्या – सुल्तानपुर

5  जैसे ही पत्नी टीचर बनी पति को बाय बाय कियाnकोर्ट ने एकतरफा तलाक की मंजूरी दी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More