जैसे ही पत्नी टीचर बनी पति को बाय बाय किया कोर्ट ने एकतरफा तलाक की मंजूरी दी

दोनों साथ में एक ही क्लास में पढ़े।उनमें प्यार हुआ शादी कर ली उनके दो बेटे हुए पति ने पत्नी को B.Ed की पढ़ाई कराई।सात साल होने पर पत्नी सरकारी स्कूल में शिक्षिका बन गई।फिर पति को छोड़ दिया।

0 240

जैसे ही पत्नी टीचर बनी पति को बाय बाय किया कोर्ट ने एकतरफा तलाक की मंजूरी दी

As soon as the wife became a teacher and said goodbye to her husband, the court granted unilateral divorce.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow : दोनों एक ही क्लास में साथ-साथ पढ़े उनमें प्यार हुआ। शादी कर ली।उनके दो बेटे हुए।पति ने पत्नी की B.Ed की पढ़ाई पूरी कराई सात साल होने पर पत्नी सरकारी स्कूल में शिक्षिका बनी।फिर पति को छोड़ दिया।छोटे बेटे को साथ लेकर चली गई।पति से मिलना बंद कर दिया।बेटे को भी मिलने नहीं दिया।पति जब भी मिलने की कोशिश करता उसके बेरोजगार होने की बात कह कर उसे भगा देती।

जैसे ही पत्नी टीचर बनी पति को बाय बाय किया कोर्ट ने एकतरफा तलाक की मंजूरी दी

यह भी पढ़ें : बीच चौराहे पर,भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे की,गोली मार कर हत्या : सुल्तानपुर।

जैसे ही पत्नी टीचर बनी पति को बाय बाय किया कोर्ट ने एकतरफा तलाक की मंजूरी दी। थकहार कर पति ने तलाक का केस कोर्ट में दाखिल कर दिया।तारीख पर तारीख लगती रही लेकिन वह,सुनवाई में कभी नहीं पहुंची।इस पर कोर्ट ने एक तरफा तलाक का आदेश जारी कर दिया।कोर्ट ने अपने आदेश मे कहा कि वैवाहिक संबंधों का पालन न करना बादी को अपमानित करके उसके छोटे बेटे से मिलने न देकर अकारण पति का परित्याग करके पत्नी ने प्रताड़ना और क्रूरता की सीमाएं लाँघ दी हैं।

युवक के वकील अनुपम शुक्ला ने कहा कि बर्रा के विश्व बैंक कॉलोनी के रहने वाले युवक ने 2008 में सर्वोदय नगर की युवती से प्रेम विवाह कर लिया था।दोनों ने विश्वविद्यालय में साथ-साथ पढ़ाई की थी।दोनों शादी के बाद 2009-10 में पति ने पत्नी को आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया उसे B.Ed की पढ़ाई पूरी कराई।

जैसे ही पत्नी की पढ़ाई पूरी हुई।पति के मा की तबीयत खराब हो गई। यह देख पत्नी अचानक मायके चली गई।उसने अपनी बीमार सास का कोई ख्याल नहीं किया।2012 में पति-पत्नी दोनों अलग-अलग रहने लगे।पति को बेरोजगार होने की बात कह कर उससे अलग हो गई।2015 में पत्नी इटावा के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका बन गई।

पत्नी अपने छोटे बेटे को साथ लेकर वहीं अकेले रहने लगी।पति जब उसके पास जाता उसे बेरोजगार कह कर भगा देती।बहुत प्रयास के बाद जब वह पति के पास वापस नहीं आई। पति ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी।अर्जी में यह आरोप लगाया कि पत्नी ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर उसको मारा पीटा है।उससे गाली गलौज किया है।

पति ने कोर्ट में दाखिल अर्जी में यह भी बताया कि उसके बड़े बेटे को पत्नी जबरन ले जाने की कोशिश करने लगी।बड़े बेटे की अभिरक्षा मे गार्जियन एंड वार्ड्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया।तलाक के इस मुकदमे में पत्नी कोर्ट के समक्ष कभी हाजिर नहीं हुई।इस पर कोर्ट ने एक पक्षीय कार्रवाई की।पति की तलाक की अर्जी को मंजूर कर लिया।

यह भी पढ़ें : बीच चौराहे पर भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे की गोली मार कर हत्या  -सुल्तानपुर

YOU MUST READ

1  सड़क पर बनाये जानलेवा ब्रेकर हो सकता है बड़ा हादसा जिम्मेदार अफसर इस पर चुप्पी साधे हुए हैं

2  हमदर्द बनकर आया धोखे से बुलाया होटल में ले जाकर रात भर दुष्कर्म किया पत्नी का पति से झगड़ा है वजह

3  बेटी बोली सफलता मां की देन डीएसपी बन गौरव बढ़ाया छात्र जीवन में हुई थी पिता की हत्या

4  गाड़ी का पीछा किया फिर गोली मारी सीसीटीवी फुटेज में गौरक्षक कैद हुए

5  पांच महिला कांस्टेबलों की इज्जत लूट करोड़ों की ठगी करने वाला फर्जी सिपाही बरेली से गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More