माघ पूर्णिमा स्नान पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार की पुख्ता तैयारी

133 एंबुलेंस तैनात, जल-थल-नभ से हो रही निगरानी

0 36
  • माघ पूर्णिमा स्नान पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार की पुख्ता तैयारी
  • 133 एंबुलेंस तैनात, जल-थल-नभ से हो रही निगरानी

विजय कुमार पटेल : प्रयागराज। माघ पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। महाकुंभ क्षेत्र में 125 एंबुलेंस के साथ-साथ 7 रिवर एंबुलेंस और 1 एयर एंबुलेंस तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में जरूरतमंदों को तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: संगम स्नान के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, स्कूलों में छुट्टी घोषित

हर सेक्टर में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं

महाकुंभ के प्रत्येक सेक्टर में छोटे से लेकर बड़े ऑपरेशनों तक की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव दुबे के अनुसार, 2000 से अधिक मेडिकल स्टाफ महाकुंभ क्षेत्र में तैनात रहेगा, जबकि स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में 700 से अधिक मेडिकल कर्मी हाई अलर्ट पर रहेंगे।

एसआरएन अस्पताल में विशेष इंतजाम

एसआरएन अस्पताल में 250 बेड रिजर्व किए गए हैं और 200 यूनिट ब्लड स्टॉक में रखा गया है। 40 बेड का ट्रॉमा सेंटर, 50 बेड का सर्जिकल आईसीयू, 50 बेड का मेडिसिन वार्ड, 50 बेड का पीएमएसएसवाई वार्ड, 40 बेड की बर्न यूनिट, 10 बेड का कार्डियोलॉजी वार्ड और 10 बेड का आईसीयू पूरी तरह तैयार हैं। प्रधानाचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा के नेतृत्व में यह सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी है तैनाती

आयुष विभाग की 150 मेडिकल टीम में 30 विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं, जो 24 घंटे सेवा में तत्पर रहेंगे। एम्स दिल्ली और बीएचयू के विशेषज्ञ भी अलर्ट मोड में हैं। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. मनोज सिंह के नेतृत्व में यह टीम कार्यरत है।

स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता

डॉ. वत्सला मिश्रा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि किसी भी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में तुरंत अस्पताल से संपर्क करें। यहां निःशुल्क और उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: संगम स्नान के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, स्कूलों में छुट्टी घोषित

YOU MOST READ 

1  राम मंदिर के प्रथम शिलान्यासकर्ता कामेश्वर चौपाल का निधन, अयोध्या में शोक की लहर

2  कलाग्राम में कलाकारों ने बिखेरा जलवा : सांस्कृतिक कुंभ में गूंजे लोकगीत, थिरके कदम

3  मिल्कीपुर उपचुनाव में खिला कमल : मोदी-योगी की नीतियों पर जनता का भरोसा: चंद्रभानु पासवान

4  विकास की नई इबारत लिखने को बेताब मिल्कीपुर : होली के बाद 54 किमी सड़क होगी चकाचक

5  प्रयागराज में सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन, लोकनृत्य में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More