- मिल्कीपुर उपचुनाव में खिला कमल : मोदी-योगी की नीतियों पर जनता का भरोसा: चंद्रभानु पासवान
आयुष पाण्डेय : अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। शनिवार को हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 61,000 से अधिक मतों से हराकर जीत दर्ज की। इस जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
यह भी पढ़ें : कलाग्राम में कलाकारों ने बिखेरा जलवा : सांस्कृतिक कुंभ में गूंजे लोकगीत, थिरके कदम
भाजपा कार्यालय पर जश्न का माहौल
जैसे ही जीत की खबर आई, भाजपा कार्यालय पर जश्न का माहौल बन गया। ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाया और मिठाइयां बांटी। इस दौरान पूर्व सांसद लल्लू सिंह, पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, बीकापुर विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह और डॉ. रजनीश सिंह समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
आंकड़ों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत
- – भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को 1,45,685 वोट मिले।
- – सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 84,266 वोट मिले।
- – भाजपा ने 61,000 से अधिक मतों से जीत दर्ज की।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
भाजपा की इस बड़ी जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंद्रभानु पासवान को बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह जीत जनता के भाजपा सरकार पर अटूट विश्वास को दर्शाती है। डबल इंजन की सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति को जनता का समर्थन मिला है।”
“ये मोदी-योगी की जीत है” – चंद्रभानु पासवान
जीत के बाद चंद्रभानु पासवान ने कहा, “यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों की जीत है। जनता ने विकास और सुशासन को चुना है। विपक्ष के पास अब सिर्फ आरोप लगाने का काम रह गया है।”
सपा को बड़ा झटका – अजीत प्रसाद अपना बूथ भी हारे
चुनाव में हार-जीत आम बात है, लेकिन सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद अपने बूथ पर भी हार गए, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जो प्रत्याशी अपने ही बूथ पर लोगों का विश्वास नहीं जीत सका, वह पूरे क्षेत्र का नेतृत्व कैसे करता?
यह भी पढ़ें : कलाग्राम में कलाकारों ने बिखेरा जलवा : सांस्कृतिक कुंभ में गूंजे लोकगीत, थिरके कदम
YOU MOST READ
1 मिल्कीपुर उपचुनाव में 65.25% मतदान, सपा ने लगाए धांधली के आरोप
3 मिल्कीपुर उपचुनाव पर अखिलेश यादव का तीखा बयान, चुनाव आयोग पर कसा तंज… देखें Video
4 रिश्वत लेते पकड़ा गया असिस्टेंट कमिश्नर, विजिलेंस टीम ने मुरादाबाद से किया गिरफ्तार
5 राम मंदिर के प्रथम शिलान्यासकर्ता कामेश्वर चौपाल का निधन, अयोध्या में शोक की लहर