डीएम और एसपी ने बाढ़ से रतिया फॉर्म में फंसे 11 लोगों का कराया रेस्क्यू
एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसे सभी 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया
डीएम और एसपी ट्रैक्टर और मोटर बोट से रेस्क्यू स्थल पहुंचे
DM and SP rescued 11 people trapped in Ratia Farm due to flood.Vishva Bharti : Ayush pandey : Lakhimpur: Khiri : लखीमपुर खीरी की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को जब मंगलवार को निघासन तहसील के एसडीएम राजीव निगम ने मुर्गहा के रतिया फॉर्म में बाढ़ के पानी में 11 लोगों के फंसे होने की जानकारी दी।उन्होंने एसपी गणेश प्रसाद शाहा के साथ एनडीआरएफ की टीम को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया।

यह भी पढ़ें : छात्रा का हाथ पकड़ असिस्टेंट प्रोफेसर के जबरदस्ती करने का मामला गरमाया
डीएम और एसपी ने बाढ़ से रतिया फॉर्म में फंसे 11 लोगों का कराया रेस्क्यू।डीएम और एस पी की निगरानी मे एनडीआरएफ एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मुर्गहा के रतिया फॉर्म में बाढ़ के पानी से फंसे 11 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एनडीआरएफ टीम के कमांडर ने रेस्क्यू के लिए दो मोटर बोट का प्रयोग किया।
पानी का बहाव तेज होने के कारण एनडीआरएफ एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई का सामना करना पड़ा,लेकिन आखिरकार रतिया फॉर्म से 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उनके परिवारों को सौंप दिया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को रेस्क्यू किए गए सभी 11 लोगों का चिकित्सीय परीक्षण करने का भी निर्देश दिया।
डीएम और एसपी ने बाढ़ से रतिया फॉर्म में फंसे 11 लोगों का कराया रेस्क्यू

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासनिक अमला के साथ-साथ फ्लड की टीम,एनडीआरएफ की टीम,पीएसी और नागरिक सुरक्षा बल के जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है। वहीं इसके लिए मोटर बोट और बड़ी संख्या में नावों की भी व्यवस्था की गई है।
डीएम ने बताया कि,बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए खाने-पीने की कोई दिक्कत ना हो,इसके लिए सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है,और लोगों को पका पकाया तैयार भोजन दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : छात्रा का हाथ पकड़असिस्टेंट प्रोफेसर के जबरदस्ती करने का मामला गरमाया
YOU MUST READ
1.स्लैब धसने से पांचवी मंजिल के डक्ट पर दो डॉक्टरों के साथ बैठी लेडी डॉक्टर नीचे जा गिरी मौत
2.फॉर्च्यूनर कार और 30 लाख रुपए न मिलने पर नव विवाहिता की हत्या कर दी आईएएस की तैयारी कर रही थी वह
3.कार दुर्घटना में युवती की मौत के बाद बहन की प्री वेडिंग सेरेमनी रोकी गई
4.राहुल की गारंटी मोदी जी पर भारी 4 जून को केंद्र की सत्ता का परिवर्तन होने की प्रबल संभावना