रोजगार बांट रहे योगी यूपी के युवाओं के लिए लेकर आ रहे हैं बंपर भर्तियां खत्म करेंगे बेरोजगारी

सरकारी नौकरी का सपना संजोए हुए,युवाओं को नौकरी का अवसर देने के लिए योगी की सरकार ने राजस्व निरीक्षक,नायब तहसीलदार, लेखपाल के अलावा लिपिकीय संवर्ग,ढेर सारे विभागों के सभी रिक्त पदों पर,नियुक्ति पूरी कर लेने का निर्देश जारी किया है।

0 135

 

अनिल बाजपेयी

सीईओ, फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर

रोजगार बांट रहे योगी यूपी के युवाओं के लिए लेकर आ रहे हैं बंपर भर्तियां खत्म करेंगे बेरोजगारी

Yogi is distributing employment and is bringing bumper recruitments for the youth of UP, will end unemployment.Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow Desk : सीएम योगी ने नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक,लेखपाल के अलावा लिपिकीय संवर्ग के ढेर सारे पदों पर नियुक्ति के लिए,तत्काल प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश जारी किया है। साथ ही यह निर्देश भी दिया है कि,जहां-जहां तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक इन्ही की तरह अन्य सभी लंबित पदोन्नति के मामलों पर,उन उन जगहों पर तत्काल न्युक्ति की प्रक्रिया को पूरी कर ले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी को महत्व देते हुए कहा कि,राजस्व विभाग आमजन से उनके मन से जुड़ा हुआ है।

रोजगार बांट रहे योगी यूपी के युवाओं के लिए लेकर आ रहे हैं बंपर भर्तियां खत्म करेंगे बेरोजगारी

यह भी पढ़ें : सीएम योगी कैबिनेट के एक मंत्री का कोर्ट में सरेंडर हुआ दूसरे मंत्री की बढ़ी मुसीबतें 

रोजगार बांट रहे योगी,ने कई नाम गिनाये जिनमे जाति,आय, और निवास प्रमाण पत्र से शुरू करके नामांकन, पैमाइश,खतौनी,घरौनी,पट्टा,सर्वे, आगजनी,आकस्मिक घटनाएं, इनके सहित ढेरों अन्य महत्वपूर्ण मामलों का,समयबद्ध निस्तारण हो जाए। ऊपर बताए गए लोगों के कार्य बड़ी सरलता से,बड़ी आसानी से हो सके। इसके लिए, इन विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने की बड़ी आवश्यकता है।

सीएम योगी ने कहा,यही नहीं आवश्यकता पड़ने पर नए पदों का सृजन करके,जनता के कार्यों को आसान बनाया जाएगा।उन्हें कोई समस्या न होने पाए,इस बात का विशेष ख्याल रखा जाएगा।वह इतने पर ही नहीं रुके,उन्होंने कहा कि,प्रदेश में कोई भी बेरोजगार ना बचे। इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है और इसी के अनुरूप,नई नियुक्तियां हो रही है।नए पदों का सृजन किया जा रहा है।

योगी ने आगे बताया कि,उन्हे राजस्व परिषद के तहत बंदोबस्त आयुक्त ग्रामीण,व बंदोबस्त आयुक्त नगरीय,और निदेशक प्रशिक्षण का नवीन पद, सृजित करने की जरूरत महसूस हो रही है।मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली,और उसको पूरा करने के लिए उपलब्ध मानव संसाधन पर,समीक्षा कर रहे थे। यहां सीएम योगी बोले कि, राजस्व विभाग और राजस्व परिषद के कामों का स्वरूप अब बदल रहा है।इसे देखते हुए,अब दक्ष युवाओं की तैनाती होनी चाहिए।अब नवीन तकनीकों को लोगों में अपनाने के लिए मंडल,जिला,तहसील, और राजस्व परिषद में,आईटी क्षेत्र में,कुशल लोगों की तैनाती होनी चाहिए।

योगी बोले कि,आम जनता के कामों को पूरा करने में,राजस्व विभाग के कार्मिकों को अक्सर फील्ड विजिट करना पड़ता है।ऐसे में यह सही होगा कि,लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को अब वाहन भत्ता मिलना चाहिए। जिम्मेदारी को देखते हुए,नायब तहसीलदार की कार्य क्षमता और दक्षता को बढ़ाने के लिए,उनको चार पहिया वाहन की उपलब्धता कराई जानी चाहिए।इसके साथ जीपीएस से संबंधित कार्यों को अच्छे ढंग से करने के लिए, लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को,नए-नए टैबलेट भी उपलब्ध करवाये जाएं।

सीएम ने यहां निर्देश दिए कि आमजन से जुड़े मसलों को, समयबद्धता का ध्यान रखने के साथ मेरिट के आधार पर,मामले निस्तारित किए जाएं।बिना किसी कारण के,कहीं भी कोई भी प्रकरण लंबित न रहने पाए। मुख्यमंत्री ने राजस्व कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर बल देते हुए, राजा टोडरमल सर्वेक्षण भूलेख प्रशिक्षण संस्थान हरदोई,यहां आधारभूत अवसंरचना को, उनमें अधिक से अधिक सुधार करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री के निर्देश मिल जाने के बाद विभाग स्तर पर,प्रस्ताव को तैयार करके अग्रेतर कार्यवाही कर ली जाएगी।साथ ही महत्वपूर्ण बैठक में,मुख्य सचिव से लेकर अध्यक्ष राजस्व परिषद,एवं प्रमुख सचिव राजस्व सहित,अन्य वरिष्ठ अधिकारी यहां उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी कैबिनेट के एक मंत्री का कोर्ट में सरेंडर हुआ दूसरे मंत्री की बढ़ी मुसीबतें 

YOU MUST READ 

1  अगले तीन दिन 14 राज्यों पर भारी मूसलाधार बारिश और तूफान – IMD का अलर्ट

2  दुकानदार ने जब सिगरेट नहीं दी बदमाशों ने गर्दन पर गोली दाग कर उसकी हत्या कर दी

3  अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जगह पर राम जन्मभूमि की सफाई कर्मी से सामूहिक दुष्कर्म 

4  अयोध्या के मिल्कीपुर में नाबालिग दलित किशोरी से घर में घुसकर दुष्कर्म हुआ

5  मृतक घोषित महिला जब डीएम से पेंशन मांगने पहुंची अधिकारी बगले झांकने लगे 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More