इंस्टाग्राम पर दोस्ती और प्यार के बाद कैंसर पीड़ित पति का महिला ने अस्पताल में गला घोंटा
Woman strangles cancer-stricken husband in hospital after friendship and love on Instagram.Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : New Delhi Desk : Karnatka : Karkala : कर्नाटक मे करकला अजेकर के उडुपी की एक महिला का इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई। फिर वह कब प्यार में बदल गई पता नहीं चला।आरोपी पत्नी प्रतिमा ने पहले कैंसर से पीड़ित अपने पति को भोजन में स्लो प्वाइजन दिया।फिर प्रेमी के साथ मिलकर अस्पताल में उसका गला घोंट दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती और प्यार के बाद कैंसर पीड़ित पति का महिला ने अस्पताल में गला घोंटा
बता दें कि कर्नाटक में करकला जिले के अजेकर उडुपी मे एक महिला का इंस्टाग्राम पर एक युवक से पहले दोस्ती हुई।फिर कब वह प्यार में बदल गई इसका दोनों को पता नहीं चला। महिला के ऊपर अपने प्रेमी के प्यार का नशा इस कदर चढ़ा कि उसने अपने पति को भोजन में स्लो प्वाइजन देना शुरू कर दिया। इसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।पति की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कैंसर से पीड़ित अपने पति को महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर उसका गला घोंट कर हत्या कर दी। महिला का नाम प्रतिमा और उसके प्रेमी का नाम दिलीप हेगडे है।जबकि महिला के पति का नाम बालकृष्ण (44 वर्ष) है।पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ कर रही है।
बताते चलें कि पुलिस की पूछताछ में प्रतिमा ने कहा कि उसने और उसके प्रेमी दिलीप ने 20 अक्टूबर को उसके पति बालकृष्ण 44 वर्ष को पहले उसके भोजन में स्लो प्वाइजन दिया। इसके चलते उसका पति धीरे-धीरे गंभीर रूप से बीमार हो गया उसकी मृत्यु के 25 दिन पूर्व उन्हें बुखार और उल्टी आने लगी थी।
मृतक की पत्नी प्रतिमा ने आगे बताया कि बालकृष्ण को पीलिया हो गया था।इसके बाद उन्हें कार्कला के एक अस्पताल में वह लेकर गई। यहां उनके पति की हालत में कुछ सुधार होना शुरू हो गया। यह देखकर प्रतिमा और उसके प्रेमी दोनों ने मिलकर बालकृष्ण का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पत्नी ने इस तरह दिखाने की कोशिश की कि जैसे उसके पति की तबीयत खराब होने से मृत्यु हुई है।लेकिन पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हो गया कि बालकृष्ण की मौत बीमारी से नहीं हुई है। उसकी हत्या की गईं है।
भाई के मौत पर संका जताने से हुआ मामले का खुलासा
मृतक के भाई रामकृष्ण और उनकी पत्नी प्रतिमा के भाई संदीप ने बालकृष्ण की मौत पर शंका जताई थी। इसी के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी थी।पुलिस ने प्रतिमा को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि अपने पति को पहले स्लो प्वाइजन दिया।इसकी वजह से जब वह बीमार होकर कमजोर हो गया तो उसे इलाज के बहाने अस्पताल लेकर गई।जहां वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसका गला घोंट कर हत्या कर दी।
पुलिस के विशेष सूत्रों ने बताया कि प्रतिमा अपने पति बालकृष्ण को कैंसर मे कीमो थेरेपी के लिए उपयोग में आने वाली दवा आर्सेनिक ट्राइऑक्साइड चावल में मिलकर उन्हें खिला देती थी।इसका कारण इस दवा का कोई स्वाद नहीं होता है।जिससे उसको पता नहीं चल पाया।
इंस्टाग्राम पर प्रतिमा को उसके प्रेमी से कब हुई मुलाकात
प्रतिमा रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने की बहुत शौकीन है। वह बराबर सोशल मीडिया के इस प्लेटफार्म पर रील पोस्ट करती रहती थी।इसी बीच वह दिलीप के संपर्क में आई और दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को इसका पता नहीं चला। इसकी जानकारी महिला के पति को हो गई।इस पर उसने ऐसा करने से पत्नी को मना किया। इसी के बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने बाल कृष्ण को अपने प्यार के रास्ते से हटाने की योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी।
YOU MOST READ
1 करवा चौथ मे पूजा के लिए पत्नी के साथ छत पर गए डीपीओ को लगी गोली पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
2 स्कूल बस पर फायरिंग से डरे बच्चे सीटों के नीचे जाकर छिपे परिवार से लिपटकर रोये बच्चे
3 पुलिस हिरासत में कपड़ा व्यापारी की मौत इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस
4 बदायूं में दो व्यापारियों का अपहरण गिरोह में पुलिसकर्मी शामिल पांच लाख फिरौती मांगी