- पीएम मोदी और सीएम योगी की मुलाकात: यूपी में कैबिनेट विस्तार और संगठनात्मक बदलाव पर चर्चा
- योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से की मुलाकात
विजय कुमार पटेल : नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस बैठक में यूपी में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांगठनिक चुनाव और प्रदेश में होने वाली नई नियुक्तियों पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक को आगामी लोकसभा चुनाव और संगठनात्मक मजबूती के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : सऊदी अरब में नौकरी के नाम पर 13 लाख की ठगी, न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
जेपी नड्डा से भी मिल चुके हैं सीएम योगी

इससे पहले, सीएम योगी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली, जिसमें पार्टी संगठन और योगी मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर बातचीत हुई। यूपी में बीजेपी संगठन को और मजबूत करने के लिए नई रणनीति तैयार करने पर भी विचार हुआ।
यूपी कैबिनेट विस्तार की संभावना
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें काफी समय से चल रही हैं। फिलहाल, कैबिनेट में 6 मंत्री पद खाली हैं, जिन्हें जल्द भरा जा सकता है। यूपी में अधिकतम 60 मंत्री हो सकते हैं, जबकि वर्तमान में 54 मंत्री ही कार्यरत हैं। इनमें 21 कैबिनेट मंत्री, 19 राज्यमंत्री और 14 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री शामिल हैं।
भूपेंद्र चौधरी बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री?
उत्तर प्रदेश बीजेपी को जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है। मौजूदा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का नाम मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा है। अगर ऐसा होता है, तो बीजेपी को नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश करनी होगी।
यूपी की राजनीति में हलचल तेज
पीएम मोदी और सीएम योगी की मुलाकात के बाद यूपी की सियासत में हलचल बढ़ गई है। कैबिनेट विस्तार से लेकर बीजेपी संगठन में बदलाव तक, कई बड़े फैसले आने वाले दिनों में लिए जा सकते हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि यूपी की राजनीति में आगामी महीनों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : सऊदी अरब में नौकरी के नाम पर 13 लाख की ठगी, न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा