ट्रेन में यात्रा के समय सो रही लड़की से कोच अटेंडेंट ने की छेड़खानी नींद खुलने पर हुआ हंगामा

ट्रेन के बलिया से छूटने पर वहीं से कोच अटेंडेंट ने सो रही लडकी से छेड़खानी करना शुरू कर दिया।इस पर उसकी नींद खुल गई।उसने विरोध किया तो वह भाग गया।फिर ट्रेन की सुरक्षा में लगे रेलवे पुलिस के जवान वहां पहुंच गए।लड़की ने घटना की लिखित शिकायत दी है।

0 129

ट्रेन में यात्रा के समय सो रही लड़की से कोच अटेंडेंट ने की छेड़खानी नींद खुलने पर हुआ हंगामा

Coach attendant molests sleeping girl while traveling in train; commotion created when she woke up

Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP : Lucknow Desk : Baliya : यूपी के बलिया से ट्रेन के छूटने पर कोच अटेंडेंट ने सो रही लड़की से छेड़खानी करना शुरू कर दिया। इस पर लड़की की नींद खुल गई। इस मामले में पीड़िता ने रेलवे पुलिस को लिखित शिकायत की है।लड़की के आरोप पर मुकदमा दर्ज करके रेलवे पुलिस ने कोच अटेंडेंट को हिरासत में ले लिया है।रेलवे पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ट्रेन में यात्रा के समय सो रही लड़की से कोच अटेंडेंट ने की छेड़खानी नींद खुलने पर हुआ हंगामा

यह भी पढ़ें : ड्यूटी पर जा रही नर्स को रास्ते में पकड़ कर हाथ पैर आंखों में पट्टी बांध तीन बदमाशों ने किया दुष्कर्म 

बता दें पीड़ित लड़की की तहरीर मे आरोप लगा है कि मोतीहारी बिहार की रहने वाली युवती 22 अक्टूबर को वाराणसी से मुजफ्फरपुर जाने के लिए 15232 गोदिया बरौनी एक्सप्रेस में बैठी थी। यात्रा के बीच में उसको नींद आ गई और वह सो गई। आरोप लगा है कि ट्रेन जब बलिया रेलवे स्टेशन से छूटी तो उसी समय से कोच अटेंडेंट लड़की के साथ छेड़खानी करने लगा। इस पर उसकी नींद खुल गई। युवती ने जब इसका विरोध किया तो वह वहां से भाग खड़ा हुआ।इस बीच ट्रेन की सुरक्षा में तैनात रेलवे पुलिस के जवान वहां पर पहुंच गए। लड़की ने रेलवे पुलिस को लिखित शिकायत दी है।

छपरा (बिहार) जीआरपी ने युवती की तहरीर पर आरोपी कोच अटेंडेंट को दरभंगा (बिहार) के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में लालगंज के रहने वाले राकेश कुमार श्रीवास्तव को हिरासत में ले लिया। छपरा जीआरपी ने केस को बलिया जीआरटी को सौंप दिया।इस मामले में एसओ जीआरपी बलिया सुभाष चंद्र ने बताया कि छपरा रेलवे पुलिस के द्वारा ट्रांसफर हुए केस की विवेचना की जा रही है। गिरफ्तार हुआ आरोपी कोच अटेंडेंट एक संविदा कर्मी है।

यह भी पढ़ें : ड्यूटी पर जा रही नर्स को रास्ते में पकड़ कर हाथ पैर आंखों में पट्टी बांध तीन बदमाशों ने किया दुष्कर्म 

YOU MOST READ 

1  फ्रेशर पार्टी में लाठी डंडे पत्थर चले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दो छात्र गुट भिड़े चार निलंबित

2  करवा चौथ मे पूजा के लिए पत्नी के साथ छत पर गए डीपीओ को लगी गोली पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

3  स्कूल बस पर फायरिंग से डरे बच्चे सीटों के नीचे जाकर छिपे परिवार से लिपटकर रोये बच्चे 

4  पुलिस हिरासत में कपड़ा व्यापारी की मौत इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस 

5  बदायूं में दो व्यापारियों का अपहरण गिरोह में पुलिसकर्मी शामिल पांच लाख फिरौती मांगी 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More