फंदे पर झूलने से पहले थामा एक दूसरे का हाथ हुई मौत पुलिस ने जांच शुरू की
प्रेमी प्रेमिका की मौत से गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म
Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Mainpuri : यूपी के मैनपुरी जिले में दो प्रेमी जोड़ों की मौत की खबर सुबह-सुबह जब गांव वालों को मिली तो वहां सनसनी फैल गई।किशनी इलाके में एक प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर फंदे से लटक कर जान दे दी।इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
फंदे पर झूलने से पहले थामा एक दूसरे का हाथ हुई मौत पुलिस ने जांच शुरू की
यह भी पढ़ें : जो तीर्थयात्री पंजीकरण के बिना आएंगे उन्हें लौटया जाएगा- मुख्य सचिव।
फंदे पर झूलने से पहले थामा एक दूसरे का हाथ हुई मौत। मैनपुरी के किशनी इलाके में एक प्रेमी जोड़ा एक दूसरे से अलग रहना मंजूर नहीं किया।बल्कि इस दुनिया को छोड़ देना ही उचित समझा और एक दूसरे का हाथ पकड़ कर फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी।
यह भी पढ़ें : जो तीर्थयात्री पंजीकरण के बिना आएंगे उन्हें लौटया जाएगा- मुख्य सचिव
YOU MUST READ
1.मिलने से मना किया तो चाकू से गोदकर शिक्षिका की हत्या बात उसे जिंदा जलाने जलाने की भी कोशिश
2.मारना था भाई को ले ली पिता की जान बेहोशी का असर देखने के चक्कर में हुई घटना।
3.एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए सड़क पार करते समय चार महिलाओं ने छोड़ी दुनिया एक की हालत गंभीर।
4.नंदीग्राम में मतदान से पूर्व भाजपा की महिला कार्यकर्ता की मौत से हुआ बवाल,लाठीचार्ज।
5.भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर देवर की हत्या कर दी 78 दिनों तक उसे सोशल मीडिया पर जीवित बनाए रखा