- बदल गया रामलला के दर्शन का समय, सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक होंगे प्रभू के दर्शन
रामकुमार सिंह : अयोध्या। अयोध्या में श्रीराम भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है। रामलला के दर्शन की अवधि में बदलाव किया गया है, जो गुरुवार, 6 फरवरी से लागू होगा। अब श्रद्धालु सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : कोर्ट के बाहर पति ने तीन बार पत्नी को बोला तलाक-तलाक-तलाक, केस दर्ज, दहेज प्रताड़ना का आरोप
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का निर्णय
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि हाल ही में प्रयागराज कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण अयोध्या के नए मंदिर में विराजमान प्रभु श्री राम के दर्शन का समय बढ़ाकर 18 घंटे कर दिया गया था। लेकिन अब, भक्तों की संख्या में कमी को देखते हुए, दर्शन का समय घटाकर पहले की तरह फिर से 15 घंटे कर दिया गया है। अब अयोध्या आने वाले भक्त नए समय के अनुसार ही प्रभु श्री राम का दर्शन कर सकेंगे
नए समय के अनुसार आरती का शेड्यूल
– सुबह 4:00 बजे – मंगला आरती
– सुबह 6:00 बजे – श्रृंगार आरती और दर्शन प्रारंभ
– रात 9:00 बजे – श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद
– रात 10:00 बजे – शयन आरती के बाद मंदिर बंद
श्रद्धालुओं के लिए सुविधा
जो भक्त रात 9 बजे तक मंदिर में प्रवेश कर चुके होंगे, उन्हें दर्शन का अवसर मिलेगा। इसके बाद, 10 बजे रामलला की शयन आरती होगी और मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे।
पहले क्या था समय?
इससे पहले, मंदिर सुबह 5 बजे खुलता था और रात 11 बजे बंद होता था। अब इस नए बदलाव के साथ दर्शन का समय कुल 15 घंटे रहेगा।
श्रद्धालु इस नए शेड्यूल के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं और श्रीरामलला के दर्शन का लाभ उठा सकते हैं।
YOU MOST READ
1 यूपी सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत बिना ब्याज ऋण देगी – जिलाधिकारी महाराजगंज
3 पैसे ऐंठने के लिए मरीज की मृत्यु के बाद भी अस्पताल में होता रहा इलाज परिजनों का आरोप
4 महाकुंभ 2025 में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज वासियों ने जगह-जगह किया भंडारे का आयोजन
5 बैंक से 21.57 लाख की चोरी का खुलासा: मैनेजर, कैशियर समेत तीन गिरफ्तार