यूपी के बागपत में छात्राओं के दो गुटों मे खूब चले लात घूसे जिसने देखा वही हैरान रह गया
यूपी के बागपत में स्कूल की छात्राओं के दो गुटों के बीच खूब लात घुसे चले।छात्राओं के दोनों गुटों ने एक दूसरे को सड़क पर गिरा गिरा कर पीटा।किसी ने वीडियो बनाकर इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया है।सूत्रों के अनुसार चार दिन पहले कॉलेज में हुई कहा सुनी के बाद यह घटना हुई है। इस मारपीट को जिसने भी देखा वही हैरान रह गया।
यूपी के बागपत में छात्राओं के दो गुटों मे खूब चले लात घूसे जिसने देखा वही हैरान रह गया
In UP’s Baghpat, two groups of girl students kicked and punched each other and everyone who saw them was shocked.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Bagpat : यूपी के बागपत में छात्राओं के दो गुटों के बीच चले लात घूंसों का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छात्राएं एक दूसरे पर लात घूसे बरसाती हुई दिखाई पड़ रही हैं।बागपत की सड़क पर छात्राएं एक दूसरे को गिराकर पीट रही हैं।हालांकि इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि विश्व भारती न्यूज़ पोर्टल नहीं करता है।
यूपी के बागपत में छात्राओं के दो गुटों मे खूब चले लात घूसे जिसने देखा वही हैरान रह गया
यह भी पढ़ें : पति बोला बीबी 18 साल में 25 बार भागी पत्नी बोली पति जिस्मफरोशी का धंधा करवाना चाहता था
बता दें कि बागपत में कस्बे के फवारा चौक के निकट यहां स्कूली छात्राओं के दो गुटों के बीच खूब लात घूसे चले।जमकर मारपीट हुई। छात्राओं ने एक दूसरे को सड़क पर गिरा गिरा कर पीटा।इस घटना को जिसने भी देखा वही हैरान रह गया। आसपास के लोगों ने मामले में हस्तक्षेप करके किसी तरह से बीच बचाव कराया। छात्राओं के दो गुटों के बीच चले लात घूसे का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत तेजी से फैल रहा है।
छात्राओं के दोनों गुटों के बीच में पहले कहा सुनी हुई थी
बागपत शहर के एक इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रही छात्रों के दो गुटों के बीच चार दिन पहले किसी मामले में कहा सुनी हो गई थी।इसी वजह से छात्राओं के दोनों गुट बहुत नाराज थे। फिर दोनों गुटों ने फव्वारा चौक के निकट हिसावदा सड़क मार्ग पर पहुंचते ही आपस में लात घूसे चलाने शुरू कर दिए।फिर देखते ही देखते जमकर मारपीट हुई।छात्राएं एक दूसरे को सड़क पर गिरा गिरा कर पीटती हुई दिखाई पड़ी।
बताते चलें कि छात्राओं ने पहले एक दूसरे के साथ कहा सुनी शुरू कर दी।फिर यह कहा सुनी धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई।दोनों गुटों की छात्राओं ने एक दूसरे पर खूब लात घूसे बरसाए। छात्राएं एक दूसरे को गिरा गिरा कर पीटती रहीं। इस घटना से मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।इसी बीच किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।दोनों गुटों की छात्राएं अलग-अलग गांव की रहने वाली हैं।
यह भी पढ़ें : पति बोला बीबी 18 साल में 25 बार भागी पत्नी बोली पति जिस्मफरोशी का धंधा करवाना चाहता था
YOU MOST READ
2 चार नाबालिक बेटियों की एक ही मंडप में शादी करवाने की पिता की तैयारी धरी की धरी रह गई
3 अश्लील वीडियो डिलीट करने की शर्त पर पड़ोसी ने महिला को खेत पर बुलाकर किया दुष्कर्म
4 राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या में एक गिरफ्तार दो फरार वन विभाग और पुलिस की कार्यवायी जारी
5 लुटेरे ने जारी किया वीडियो कहा लूट मैने की एनकाउंटर किसी और का खोल दी यूपी पुलिस की पोल