कसूर बस इतना मां और भाई साथ अलग रह रही थी वह चीखती रही पिता भाई हथौड़े से सिर कूचते रहे

युवती के मा और भाई के साथ अपने ही घर मे अलग रहने पर नाराज पिता और भाई ने हथौड़े और सिलबट्टे से सिर कूच कर उसकी हत्या कर दी।वह चीखती रही पर दोनों को दया न आयी। 

0 243

कसूर बस इतना मां और भाई साथ अलग रह रही थी वह चीखती रही  पिता भाई हथौड़े से सिर कूचते रहे

The only fault was that mother and brother were living separately, she kept screaming, ‘Father, brother kept beating my head with a hammer.Vishva Bharti : Shiv murti singh : UP : Siddarthnagar  : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक पिता और निर्दयी भाई ने घरेलू कलह की वजह से हथौड़े और सिलबट्टे से कूच कर युवती की बड़ी निर्माता से हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया जबकि भाई की तलाश कर रही है।

कसूर बस इतना मां और भाई साथ अलग रह रही थी वह चीखती रही पिता भाई हथौड़े से सिर कूचते रहे

यह भी पढ़ें : प्रदर्शनकारी बीजेपी अध्यक्ष के घर के बाहर धरने पर बैठे एक बेहोश हुआ – शिक्षक भर्ती 

कसूर बस इतना मां और भाई साथ अलग रह रही थी वह चीखती रही पिता भाई हथौड़े से सिर कूचते रहे। युवती की मां ने पति और बेटे के खिलाफ बेटी की हत्या का केस दर्ज कराया है।युवती के पिता और भाई ने उसको सिर्फ इसलिए मार दिया।वह अपनी मां व दो छोटे भाई वाहनों के साथ अपने ही घर में अलग रह रही थी। घटना डुमरियागंज थाना इलाके में में ही हरदो गांव की है।

मृतिका युवति की मां सुभावती ने पुलिस को दी हुई तहरीर में बताया कि मंगलवार की सुबह सात बजे के करीब जब उसकी पुत्री अर्चना (25) बर्तन की धुलाई करने हैंडपंप पर गई।इस समय उसके प्रति सुखराज और बेटे लव कुश ने हथोड़ा व सिलबट्टा से पुत्री अर्चना पर हमला कर दिया।उनके हमले में अर्चना गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ी।उसकी चीख सुनकर छोटी बेटी नेहा उसके छोटे बेटे अभिषेक के साथ वहां पहुंची।उस समय तक अर्चना की मौत हो गई थी।

मजदूरी करके अर्चना पाल रही थी परिवार

सुभावती का पति सुखराज और उसका बड़ा बेटा लव कुश ‘बहन अर्चना व नेहा और छोटे भाई अभिषेक को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। रोज-रोज की कलह से तंग सुभावती ने अपने बेटे और बेटी के साथ इस घर में अलग रहने लगी।उसके पति और बड़े बेटे का कोई सहयोग न मिलने पर मृतका अर्चना मजदूरी करके अपना परिवार पालती थी।छोटी बहन नेहा व छोटे भाई अभिषेक को पढ़ाती भी थी।

चाहे जितनी कठिनाई आई लेकिन अर्चना के स्वाभिमान ने उसके पिता व भाई के आगे हाथ जोड़ने की नौबत नहीं आने दी।वह खेतों में काम कर लेती।घरों में चौका बर्तन कर आती। इससे उसको परिवार के खर्चे के लिए पैसे मिल जाते थे।वह अपनी मां दोनों भाई बहन को अपने परिश्रम से पालती थी।इसीलिए उसने अभी तक अपनी शादी नहीं की थी।

लोग बताते हैं कि यही बात उसके पिता व उसके भाई को अच्छी नहीं लगी।रोज लड़ाई झगड़ा भी होता था।सोमवार की सुबह अर्चना के पिता और भाई ने इसी जलन में हथौड़े व सिलबट्टे से उसका सिर कूच कर उसकी हत्या कर दी।बहन उसके शव से लिपटकर रोती रही। भाई बेसुध हो गया था।मां सुभावती बदहवाश पड़ी थी।पुलिस जब वहां पहुंची तो उसी ने सभी को शांत कराया।

डुमरियागंज के सीओ सतीश चंद्र पांडे ने बताया कि घटना में आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित की गई है।जल्दी दोनों आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

यह भी पढ़ें : प्रदर्शनकारी बीजेपी अध्यक्ष के घर के बाहर धरने पर बैठे एक बेहोश हुआ – शिक्षक भर्ती 

YOU MUST READ 

1  बीच चौराहे पर भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे की गोली मार कर हत्या – सुल्तानपुर

2  जैसे ही पत्नी टीचर बनीपति को बाय बाय किया कोर्ट ने एकतरफा तलाक की मंजूरी दी

3  बहुत शर्मनाक : 9 बच्चों की मां फिर भी छेड़छाड़ विरोध पर मुड़ाया सिर दी धमकी

4  पत्नी से दुष्कर्म होता रहा पति मौत से संघर्ष करता रहा एंबुलेंस के ड्राइवर की गंदी हरकत

5  एक-एक सांस के लिए लड़ रहा नवजात शिशु.अभी 5 दिन का पर शरीर 25 जख्म समेटे हुए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More