विधायक ने एसडीएम से कहा लेखपाल पर कार्यवाही करिए या फिर हाथ पैर तोड़ देंगे
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।वायरल हो रहे वीडियो में विधायक एसडीएम से फोन पर लेखपाल के विरद्ध कार्रवाई की बात कहते हुए सुने जा सकते हैं। विधायक की नाराजगी उनकी बातों से प्रकट हो रही है।उन्होंने एसडीएम से कार्यवाही न करने पर हाथ पैर तोड़ने तक की बात कही है।
विधायक ने एसडीएम से कहा लेखपाल पर कार्यवाही करिए या फिर हाथ पैर तोड़ देंगे
“The MLA told the SDM to take action against the accountant, otherwise he will break his hands and legs
Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Mirzapur : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।वीडियो में विधायक फोन पर एसडीएम को लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कहते हुए सुने जा सकते हैं।विधायक ने एसडीएम से कहा गालीबाज लेखपाल पर तुरंत कार्रवाई करिए या फिर उसके हाथ पैर तोड़ देंगे
विधायक ने एसडीएम से कहा लेखपाल पर कार्यवाही करिए या फिर हाथ पैर तोड़ देंगे
विधायक ने एसडीएम से कहा लेखपाल पर कार्यवाही करिए या फिर हाथ पैर तोड़ देंगे।मिर्जापुर जिले के एक गांव में भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा वहां आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे।इसी बीच ग्रामीणों ने लेखपाल के घूस लेने की शिकायत विधायक से की और उस पर गाली देने का भी आरोप लगाया।
यह सुनकर विधायक अपना संयम खो बैठे। उन्होंने पहले लेखपाल को फोन मिलाया। लेकिन लेखपाल ने उल्टा विधायक को ही धौंस दिखाना शुरू कर दिया।इस पर विधायक भड़क उठे।उन्होंने एसडीएम को फोन मिलाया और कहा लेखपाल पर कार्रवाई करिए या फिर हाथ पैर तोड़ देंगे।
यह है मामला मिर्जापुर जिले के नीबी गहरवार गांव में जन्माष्टमी मनाने के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था।इसमें सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा भी शामिल हुए थे। इस बीच किसी ग्रामीण ने उनसे लेखपाल की शिकायत की।
ग्रामीण ने विधायक को बताया एक जमीन के मामले में लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव से कहा था लेकिन उन्होंने इसके बदले एक कांटे वाली मछली इसके साथ पैसों की मांग की।उसकी मांग पूरी करने से मना करने पर उसने गालियां दी।उस ग्रामीण ने विधायक को लेखपाल के गाली का ऑडियो सुनाया इस पर विधायक भड़क उठे।
ग्रामीण की शिकायत सुनने के बाद विधायक ने लेखपाल से फोन पर बात की।लेकिन नशे बाज लेखपाल विधायक को ही धौंस दिखाना शुरू कर दिया।इससे भड़के विधायक ने एसडीएम आशा वर्मा को फोन से लेखपाल पर कार्रवाई करने के लिए कहा।
विधायक ने एसडीएम से कहा लेखपाल दिव्यांशु का कार्य सही नहीं है।वह कार्य के बदले घूस की मांग करता है।इसका ऑडियो क्लिप भी उपलब्ध है।जिसमें उसने घूस मांगी है। लेखपाल के विरुद्ध अबिलंब कार्रवाई होनी चाहिए।लेखपाल जिस तरह से बात करता है उसके हाथ पैर तोड़े देंगे।वह जनता की सेवा के लिए है भक्षण के लिए नहीं है।
YOU MUST READ
1 पत्नी की हत्या की शव स्नान घर में फेंका और दिल्ली चला गया एक दिन बाद स्वयं थाने पहुंच सरेंडर किया
2 चंपाई चले बीजेपी की गोद में मोदी को कितना होगा लाभ झारखंड की राजनीति पर इसका कितना असर पड़ेगा
3 छात्रा को झूठ बोलकर थाईलैंड जाना महंगा पड़ा एयरपोर्ट पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस
4 झूठ बोल कर ले गए मजबूर कर शराब पिलाई सुनसान जगह ऑटो रोक तीनों ने उसके साथ गलत काम किया
5 पूर्व प्रधान के बेटे ने पत्नी के चरित्र पर शंका होने की वजह से उसकी हत्या कर शव भूसे में छुपाया