गुस्से मे घर से भागी युवती की लगी बोली 50 हजार में बेचा पूर्णिया के रेड लाइट एरिया से बरामद

देवघर से गुस्से में घर से भागी 17 वर्ष की नाबालिग युवती की बोली लगाई गई और उसे 50 हजार रूपये में बेच दिया गया।युवती पूर्णिया के रेड लाइट एरिया से बरामद की गई है। बता दें कि जब लड़की गुस्से में अपने घर से भाग कर स्टेशन पहुंची तो वहां पर एक युवक ने उसे नौकरी के बहाने अपने झांसे में फंसा लिया।वह उसे बंगाल ले जाकर 50 हजार रूपये में वही के लोगों को बेच दिया।इसके बाद उसकी बोली लगायी गयी।

0 263

गुस्से मे घर से भागी युवती की लगी बोली 50 हजार में बेचा पूर्णिया के रेड लाइट एरिया से बरामद

An angry girl ran away from home and sold it for Rs 50,000. Recovered from the red light area of ​​Purnia.Vishva Bharti : Vijay Kumar Patel : New Delhi Desk : Jharkhand : Devghar : झारखंड में देवघर की रहने वाली युवती अपनी बहन से झगड़ा करके गुस्से में घर छोड़कर स्टेशन चली गई थी।वहां एक युवक ने उसे अपने झांसे से में लेकर नौकरी दिलाने के बहाने बंगाल ले गया।वहां 50 हजार रूपये में वही के लोगों को बेच दिया।इसके बाद उन लोगों ने युवती की बोली लगाई।दो महीने से 17 वर्ष की युवती गायब थी।उसे बिहार मे पूर्णिया के रेड लाइट एरिया खुश्कीबाग से बरामद कर लिया गया है।वहीं युवती से जबरन देह व्यापार करवा रहे महिला पुरुष दंपति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

गुस्से मे घर से भागी युवती की लगी बोली 50 हजार में बेचा पूर्णिया के रेड लाइट एरिया से बरामद

यह भी पढ़ें : लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती अभी उनकी हालत स्थिर है 

बता दें कि युवती अपनी बड़ी बहन से खाना बनाने को लेकर झगड़ा करने के बाद गुस्से में घर छोड़कर चली गई थी। जब वह देवघर के रेलवे स्टेशन पर पहुंची।वहीं रेलवे स्टेशन पर एक युवक उसको मिल गया और उसने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे अपनी बातों में फंसा लिया।फिर उसे बंगाल लेकर चला गया।

युवक ने नौकरी का झांसा देकर नाबालिग युवती को अपनी बातों में फसाया

देवघर के स्टेशन पर नाबालिग युवती को युवक ने नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उसे अपनी बातों में फंसा लिया।उसने युवती से 20-25 हजार रुपए महीने की नौकरी दिलाने की बात कही दूसरी तरफ युवक ने एक मैडम को फोन करके लड़की के बारे में पूरी बात बताई। उसे नौकरी देने के लिए कहा। इसके बाद उससे लड़की से भी बात करवाई। इसके साथ ही युवक उसे पश्चिम बंगाल के पंजीपारा ले आया।

युवती की बिक्री मॉडर्न तरीके से की

युवक की बातों में जब युवती आ गई तो वह उसे बंगाल लेकर चला गया।यहां उसने पांजीपारा और इस्लामपुर एक बहुत बड़े रेड लाइट एरिया में लड़की को लेकर पहुंचा। यहां देश के कई हिस्सों से लड़कियों को बिक्री के लिए लाया जाता है। यहां युवक ने नाबालिग युवती को 50 हजार रूपये में बेच दिया।इसके बाद उन तस्करों ने बिहार के कई रेड लाइट एरिया में उस नाबालिग युवती का फोटो भेज कर बोली लगवाई।

पूर्णिया के खुशकीबाग की रहने वाली खुशबू खातून उर्फ सुड़िया खातून ने नाबालिग युवती की सबसे बड़ी बोली लगाई।उसने ढाई लाख रुपए में नाबालिग युवती को खरीद लिया। इसके बाद नाबालिग को पूर्णिया कटिहार मोड़ रेड लाइट एरिया में उसे पहुंचा दिया गया।

युवती ने बताई अपने साथ सारी घटना

17 वर्षाय नाबालिग युवती ने बताया कि उसे खरीद लेने के बाद पूर्णिया ले जाया गया। यहां उससे जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था। उसने कई बार वहां से भागने की कोशिश भी की।लेकिन यहां रहने वाले सभी सेक्स वर्कर हैं। वह लोग उसे पकड़ कर दोबारा उसे वहीं भेज देते थे।युवती ने उसे यह भी बताया कि उसे तीन दिनों तक हाथ पैर बांधकर रखा गया था।

युवती ने आगे बताया कि उसकी मालकिन खुशबू का भांजा सुमित उसके साथ रोज ही मारपीट किया करता था।उससे दुष्कर्म करता और करंट भी लगाता था।उसको खाने के लिए केवल एक टाइम ही खाना दिया जाता था। जिससे कि वह भूख में मजबूर होकर देह व्यापार करना शुरू कर दे।

नाबालिग युवती ने बताया कि उसने यहां आने वाले कई ग्राहकों को सच्चाई से अवगत कराया। लेकिन किसी ने उसकी कोई मदद नहीं की। लेकिन एक युवक ने उसको सहायता करने का भरोसा दिया था। उसकी फोटो भी खींच कर ले गया था। लगता है उसी के प्रयास से वह बाहर निकल पाई है।

युवक ने पुलिस को नाबालिक की जानकारी दी थी

सदर थाना अध्यक्ष अजय कुमार जब क्षेत्र में ग्रस्त कर रहे थे तो एक युवक ने पुलिस को नाबालिक की फोटो दिखाई। इसके बाद पुलिस ने युवक के द्वारा बताए गए घर को चिन्हित करके वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर बहुत तड़के सुबह पांच बजे रेड लाइट एरिया के चिन्हित घर में छापा मारने की कार्रवाई की। पुलिस ने युवती के अलावा एक छोटी बच्ची को भी बरामद किया है।उसने अपना पता नंदन पहाड़ सिद्धार्थ कॉलोनी देवघर की रहने वाली बताया है।पुलिस की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें : लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती अभी उनकी हालत स्थिर है 

YOU MOST READ 

1  आईटी टीम ने लखनऊ संडीला बरेली और मुरादाबाद सहित 20 जगहों पर की छापेमारी 

2  आईआईटी कानपुर की छात्रा से झांसा देकर एसीपी मोहसिन खान पर दुष्कर्म का आरोप केस दर्ज 

3  मेडिकल की छात्रा के कमरे में घुसकर तोडफोड़ और अभद्रता करने के आरोप में आठ छात्राएं सस्पेंड 

4  प्रेमिका को जब उसके प्रेमी के शादी तय होने की बात पता चली तो वह थाने पहुंच की शिकायत

5  पीएम मोदी ने संगम पर महाकुंभ उत्सव को सफल बनाने कलश पूजन कर 5500 करोड़ की सौगात दी

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More