डिजिटल अरेस्ट से घबराहट मे शिक्षिका को हार्ट अटैक से मौत पाकिस्तान से आई थी काल
Teacher died of heart attack due to fear of digital arrest; call came from Pakistan.Vishva Bharti : Vinod Rashtogi : UP : Agra, यूपी के आगरा में सरकारी स्कूल की सहायक अध्यापक को डिजिटल अरेस्ट होने पर, घबराहट में हार्ट अटैक आ गया, और उसकी मृत्यु हो गई। पाकिस्तान से कॉल आई थी।इस दौरान वह चार घंटे डिजिटल अरेस्ट में रही। इस बीच उसे धमकी दी जाती रही।उसको बताया गया कि,उसकी बेटी को यौन अपराध में पकड़ा गया है। अगर तत्काल रुपए नहीं भेजें तो उसको बदनाम कर दिया जाएगा। शिक्षिका साइबर अपराधियों का झूठ नहीं पकड़ सकी, और उन्हें हार्ट अटैक आ गया।जिसमें उनकी जान चली गई।जानकारी मिलने पर पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि, जिस नंबर से कॉल आई थी वह पाकिस्तान का है।
डिजिटल अरेस्ट से घबराहट मे शिक्षिका को हार्ट अटैक से मौत पाकिस्तान से आई थी काल
डिजिटल अरेस्ट से घबराहट मे शिक्षिका को हार्ट अटैक,आपको बता दें कि डिजिटल अरेस्ट होने वाली सहायक शिक्षिका मालती वर्मा से एक लाख रूपये की मांग की गई थी।इस मामले में साइबर थाना पुलिस को जांच सौंपी गई है। शिक्षिका की मौत के मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।इस बीच एक चौंकाने वाली बात निकाल कर सामने आई है।
मालूम हुआ है कि शिक्षिका को पाकिस्तान के नंबर से झूठी काल की गई थी। डीसीपी सिटी सूरज राय ने जानकारी दी कि, जिस नंबर से कॉल आई है। उसके आधार पर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
YOU MOST READ
1 व्हाट्सएप कॉल पर महिला की गन्दी वीडियो बना ली साइबर ठगों ने ब्लैकमेल कर बड़ी रकम मांगी
2 आत्महत्या करने पहुंचा एक परिवार यूपी विधान भवन के सामने पुलिस ने रोका
3 नासा का सर्वर हैकर्स डाउन कर सकते थे बीएचयू के इनोवेटर ने बग खोज सॉल्यूशन दिया
4 कक्षा 6 पास जिला न्यायालय में 3306 रिक्त पदों मे आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
5 इजरायल की मशीन से 25 साल का जवान बना देने का सपना दिखाकर ठगे 35 करोड़