वफादारी: कुत्ते ने मालिक के इंतजार में छोड़ दिया खाना पीना इसे देख गांव वालों का दिल भर आया
गोरखपुर में एक कुत्ते की वफादारी से गांव वालों का दिल भर आया।कुत्ता अपने मालिक के इंतजार में लगातार रो रहा है और खाना पीना सब छोड़ दिया है।
वफादारी: कुत्ते ने मालिक के इंतजार में छोड़ दिया खाना पीना इसे देख गांव वालों का दिल भर आया
Loyalty: The dog stopped eating and drinking while waiting for its owner, the villagers were heartbroken to see this. Vishva Bharti : Dinesh Chandra Mishra : UP : Gorakhpur : यूपी के गोरखपुर में पीपीगंज के लोग आश्चर्य से भरे हुए हैं।यहां एक कुत्ता अपने मालिक की प्रतीक्षा में पिछले 12 घंटे से तालाब के किनारे कुंडली मारे बैठा हुआ है और केवल रो रहा है। उसने खाना पीना सब छोड़ दिया है।उसका रोना देख गांव वालों का दिल भर आया है।वह कुत्ते को खाना पानी खिलाने का प्रयास कर रहे हैं।लेकिन वह किसी चीज की तरफ देखता तक नहीं है।वह अपने मालिक के कपड़ों के पास बैठा हुआ केवल तालाब की तरफ देख रहा है। कभी-कभी तालाब के अंदर कूद कर बाहर आ जाता है।तो कभी कपड़े और चप्पल को लेकर तालाब के चारों ओर चक्कर लगा रहा है।
वफादारी: कुत्ते ने मालिक के इंतजार में छोड़ दिया खाना पीना इसे देख गांव वालों का दिल भर आया
वफादारी: कुत्ते ने मालिक के इंतजार में छोड़ दिया खाना पीना इसे देख गांव वालों का दिल भर आया। यहां पीपीगंज थाना इलाके के नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार दीनदयाल नगर तिघरा में सुबह करीब नौ बजे एक व्यक्ति गांव के ही काली मंदिर पोखरे पर पहुंचकर कपड़ा चप्पल निकाल बाहर रख दिया और वह पोखर में नहाने चला गया।कुत्ता वही उसके कपड़े और चप्पल के नजदीक बैठा रहा।उसके मालिक के निकलने में देरी हुई तो वह रोने लगा।
कुत्ता रो रहा था इसे देख पास के स्कूल की रसोइया वहां गई और कुत्ते के नजदीक पड़े कपड़े और चप्पल को देखा।इससे उसको आभास हो गया कि उसका मालिक पोखर में डूब गया है।इसी वजह से वह रो रहा है। रसोईया ने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। फिर पुलिस को खबर की गई।लोगों ने पहले बताया कि कोई युवक पोखर में कूद गया है।लेकिन जब उसका कपड़ा और चप्पल बाहर देखा तो यह अनुमान लग गया कि वह नहाने गया होगा।
डूबे हुए व्यक्ति को अभी पहचाना नहीं जा सका है
पोखर में डूबे हुए व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह कबाड़ का काम करता था।और सिकरीगंज क्षेत्र का रहने वाला था।दो वर्ष से पीपीगंज में ही रहकर कबाड़ खरीदता और बेचता था।बताते हैं कि सूचना पर कबाडी के घर के लोग वहां पहुंचे लेकिन कुछ ही देर बाद वहां से वह चले गए।
कुत्ता देर रात तक तालाब पर ही डटा रहा।वह कहीं नहीं गया।केवल तालाब के पानी को ही देखता रहा और सिर्फ रोता रहा।गांव की कुछ महिलाओं को एहसास हुआ कि वह भूखा होगा। उन महिलाओं ने उसे खाना पानी देने की कोशिश की लेकिन उसने उसे छुआ तक नहीं। उधर डूबे व्यक्ति की तलाश मे लगी एसडीआरएफ की टीम को अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है।शुक्रवार को वह फिर से उसकी तलाश करेगी।
YOU MUST READ
1 खूंखार भेड़ियों को पकड़ने का महसी में अभियान तेज डीएम मोनिका रानी मॉनिटर कर रहीं स्थिति
2 सात हजार बसें चलेंगी आठ अस्थायी बस स्टेशन भी बनाए जाएंगे महाकुंभ मेले की ऐसी होगी व्यवस्था
3 उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के बेटे के ससुराल से वापस लौटते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे
4 अयोध्या में छावनी परिषद के ऑफिस में सीबीआई का छापा आठ घंटे पूछतांछ चली
5 हाई कोर्ट -अस्थाई शिक्षकों के नियमितीकरण पर सरकार को जानबूझकर गुमराह कर रहे अधिकारी