आत्महत्या की अनुमति के आवेदन पत्र पर एसपी ने साइन कर दे दिया, अप्रूवल मामले ने तूल पकड़ा
छतरपुर जिले में पुलिस से परेशान महिला ने आत्महत्या की अनुमति के लिए एसपी को आवेदन पत्र दिया था। जिस पर उन्होंने सील साइन कर अप्रूवल दे दिया। अब यह मामला तूल पड़ रहा है।वहीं महिला न्याय की मांग कर रही है।
आत्महत्या की अनुमति के आवेदन पत्र पर एसपी ने साइन कर दे दिया अप्रूवल मामले ने तूल पकड़ा
SP signed the application for permission to commit suicide; approval issue gained momentum.Vishva Bharti : Ayush Pandey : New Delhi Desk : Madhya Pradesh : Chhatarpur : मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक महिला ने न्याय की मांग की है। महिला का आरोप है कि थाने की पुलिस ने महिला से सीएम हेल्पलाइन कटवाने का दबाव बनाया था। इसी के बाद पीड़ित महिला ने एसपी को एक आवेदन पत्र आत्महत्या की अनुमति के लिए दिया था। इस पर छतरपुर के एसपी ने महिला के आवेदन पत्र पर सील साइन कर उसे रिसीविंग दे दिया। अर्थात अप्रूवल कर दिया।
आत्महत्या की अनुमति के आवेदन पत्र पर एसपी ने साइन कर दे दिया अप्रूवल मामले ने तूल पकड़ा
यह भी पढ़ें : यूपी की चोरनी ने मुंबई की मालकिन के उड़ाये गहने व्हाट्सएप डीपी से चोरी का हुआ खुलासा
बता दें कि छतरपुर के एसपी के द्वारा महिला के आत्महत्या की अनुमति वाले आवेदन पर सील साइन करके उसकी रिसीविंग देने के बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।पीड़िता महिला ने बताया कि हमारी सुनवाई कहीं भी नहीं हुई। इसके बाद उसने एसपी से आत्महत्या करने की अनुमति मांगी थी।उस पर एसपी की तरफ से उसे अनुमति भी मिल गई थी।अब उसके पास आत्महत्या के सिवाय और कोई दूसरा रास्ता नहीं है।
आपको बता दें कि छतरपुर जिले के हरपालपुर में रहने वाली शोभा जंगरिया खटीक मोहल्ले के वार्ड नंबर 13 मे रहती है।पीड़ित महिला का आरोप है कि हरपालपुर थाने में एक शिकायती आवेदन पत्र उसने दिया था। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
थाना पुलिस के विरुद्ध महिला ने दिया शिकायती पत्र
पीड़िता महिला ने आवेदन पत्र में कहा था कि उसके पति राजेंद्र जंगरिया 10 नवंबर की रात में उसी के मोहल्ले में रहने वाले बालादीन खटीक एवं दिलीप खटीक ने शराब पीकर नशे में मारपीट कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में जिन लोगों ने मारपीट की थी उस पक्ष की शिकायत दर्ज कर ली। इसी के बाद महिला शोभा जंगरिया ने सीएम हेल्पलाइन 181 में हरपालपुर थाना पुलिस के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई थी।
महिला का आरोप पुलिस झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही
पीड़िता महिला का आरोप है कि थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा सीएम हेल्पलाइन कटवाने के लिए उन पर लगातार दबाव बना रहे हैं। लेकिन महिला शोभा ने जब इससे इनकार कर दिया तो पुलिस उसे झूठे मामले में फंसा देने की धमकी देने लगी। इस प्रताड़ना से परेशान होकर शोभा जंगरिया ने 18 नवंबर को एसपी अगम जैन को शिकायती आवेदन पत्र देकर उनसे आत्महत्या की इजाजत मांगी थी। इस पर एसपी कार्यालय से सील साइन करके उसे रिसीविंग दे दी गई।
एसपी ने आत्महत्या की अनुमति देने की बात को सिरे से नकार दिया
एसपी कार्यालय से आवेदन पत्र पर सील साइन कर रिसीविंग दिए जाने के बाद से यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जबकि इस मामले में एसपी ने आत्महत्या की अनुमति दिए जाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। एसपी ने इस पर सफाई देते हुए बताया कि महिला ने आत्महत्या करने जैसी कोई बात उनको नहीं बताई थी। उसने केवल सीएम हेल्पलाइन कटवाने के लिए दबाव बनाने की बात उनसे कही थी। इस पर तत्काल एसडीओपी नौगांव को जांच के लिए आदेशित किया गया था। वहीं महिला ने जो आवेदन एसपी को दिया है। उस पर स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि परेशान होकर आत्महत्या की अनुमति के लिए आवेदन पत्र।
यह भी पढ़ें : यूपी की चोरनी ने मुंबई की मालकिन के उड़ाये गहने व्हाट्सएप डीपी से चोरी का हुआ खुलासा
YOU MOST READ
1 तीन घंटे डांस और गाने, गवाए शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी छात्र की रैंगिंग से मौत 15 पर FIR
2 21 हजार सौंपते हुए कहा लाचार व्यक्ति की मदद में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगें नगर पंचायत अध्यक्ष
3 बारात में दुल्हन पक्ष की लड़की को रसगुल्ला नहीं मिला, तो बाराती घराती भिड़े पीएसी बुलानी पड़ी
4 पति के दोस्त ने उसकी पत्नी से दुष्कर्म किया और पति वीडियो बनाता रहा पुलिस में केस दर्ज
5 छात्रावास में गुप्त कैमरा शावर में छिपा था छात्राओं ने इसके खिलाफ जमकर हंगामा किया